Copper Saree Designs: ट्रेंड में है कॉपर कलर साड़ी, जानें इसे स्‍टाइल करने के बेहतरीन टिप्‍स

ट्रेंडिंग कॉपर साड़ी डिजाइंस और स्टाइलिंग टिप्स के साथ पाएं ग्लैमरस लुक। कटवर्क बॉर्डर, खादी सिल्क, वेल्वेट, ऑर्गेंजा और सीक्वेंस कॉपर साड़ियों को स्टाइल करने के आसान तरीके जानें।
image

साड़ी भारतीय परंपरा और फैशन का ऐसा महत्‍वपूर्ण हिस्सा है, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। यह एक ऐसा आउटफिट है, जो न केवल भारतीय महिलाओं की पहली पसंद है बल्कि समय-समय पर यह फैशन ट्रेंड्स में भी अपनी जगह बनाता है। हर रोज बाजार में साड़ी के नए-नए डिजाइंस और वेराइटी देखने को मिलती हैं, लेकिन जब ट्रेंडिंग फैशन की बात हो, तो इन दिनों कॉपर कलर की साड़ी ने हर महिला के दिल में अपनी खास जगह बना ली है।

कॉपर साड़ी का ग्लैमरस लुक इसे पार्टीज, शादियों और खास मौकों के लिए एक परफेक्ट विकल्प बनाता है। खास बात यह है कि यह साड़ी आपको हर तरह के फैब्रिक में मिल जाएगी, जैसे नेट, टिशु, सिल्क और ऑर्गेंजा। चाहे आपको हल्का लुक चाहिए हो या भारी और रॉयल अंदाज, कॉपर साड़ी हर अवसर के लिए फिट बैठती है। हालांकि, सबसे बड़ा चैलेंज तब आता है जब इस साड़ी को सही तरीके से स्टाइल करना हो।

अगर आप भी कॉपर साड़ी का जादू बिखेरना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स, जो आपको हर इवेंट में ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाएंगे।

1. सोनम कपूर का कटवर्क बॉर्डर कॉपर साड़ी लुक

Went for the India global forum fireside chat with dearest @authoramish at the gorgeous Nehru Centre at South Audley street. Representing in a lovey Sari by a talented designer @pankaj_s_heritageMUA @ganga

सोनम कपूर हमेशा अपने साड़ी लुक्स के लिए चर्चित रही हैं। उनका कटवर्क बॉर्डर वाली कॉपर साड़ी का लुक आपको एक क्लासी और एलीगेंट अपीयरेंस देगा।

कैसे करें स्टाइल:

इस साड़ी के साथ आप एक कॉम्प्लिमेंटिंग स्टॉल, शॉल या दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यह न केवल आपको यूनिक लुक देगा बल्कि आपकी साड़ी को और भी खास बनाएगा।

एसेसरीज:

कटवर्क साड़ी के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें। हेयरस्टाइल में बन या सॉफ्ट कर्ल्स बेस्ट रहेंगे।

मेकअप टिप:

सटल आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ अपने लुक को फिनिशिंग टच दें।

इसे जरूर पढ़ें-Celebrity Saree Looks: शादी से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए चाहिए कुछ खास अंदाज तो देखें सोभिता धूलिपाला के बेहतरीन 5 सेलिब्रिटी स्टाइल साड़ी लुक्स

2. अविका गौर का खादी सिल्क कॉपर साड़ी लुक

avika gaur

अविका गौर का खादी सिल्क साड़ी का लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का एक बेहतरीन मेल है। यह साड़ी आपको एक सटल और एथनिक टच देती है।

कैसे करें स्टाइल:

इस साड़ी के साथ आप एक स्टाइलिश और हेवी वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज के डिजाइन में बैकलेस, डीप नेक या फुल स्लीव्स का चुनाव करें।

एसेसरीज:

खादी सिल्क साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड या सिल्वर ज्वेलरी परफेक्ट लगती है। एक बड़ी बिंदी और मेटालिक बैंगल्स से अपने लुक को पूरा करें।

मेकअप टिप:

गोलडेन हाइलाइटर और ब्राइट लिपस्टिक के साथ अपने लुक को निखारें।

3. करिश्मा कपूर का वेल्वेट कॉपर साड़ी लुक

new pic

वेल्वेट फैब्रिक हमेशा से ही रिच और रॉयल लुक देने के लिए जाना जाता है। करिश्मा कपूर का वेल्वेट साड़ी लुक हर मौके पर आपको आकर्षण का केंद्र बना देगा।

कैसे करें स्टाइल:

वेल्वेट साड़ी को एक खूबसूरत स्टेटमेंट नेकपीस के साथ स्टाइल करें। यह साड़ी पहले से ही भारी दिखती है, इसलिए हल्की ज्वेलरी चुनें।

एसेसरीज:

हेवी ईयररिंग्स और सिल्वर या डायमंड क्लच बैग के साथ इसे पेयर करें।

मेकअप टिप:

अपने मेकअप में स्मोकी आईज और ग्लॉसी लिप्स शामिल करें। बालों को स्लीक पोनीटेल या साइड पार्टेड स्टाइल में रखें।

इसे जरूर पढ़ें-Nita Ambani Saree Look: ये साड़ी लुक्स 50 की उम्र में भी आपको दिखाएंगे 40 का

4. समांथा प्रभु का ऑर्गेंजा कॉपर साड़ी लुक

samantha

ऑर्गेंजा साड़ी अपने हल्के और फ्लोई लुक के लिए जानी जाती है। समांथा प्रभु का यह साड़ी लुक सिंपल, स्टाइलिश और ग्रेसफुल है।

कैसे करें स्टाइल:

इस साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश तरीके से ड्रेप करें। बेल्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करें और इसे टाइट फिटिंग ब्लाउज के साथ कैरी करें।

एसेसरीज:

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ चोकर नेकलेस और ड्रॉप ईयररिंग्स परफेक्ट लगेंगे।

मेकअप टिप:

न्यूड मेकअप और ब्राइट आईलाइनर के साथ अपने लुक को पूरा करें। बालों को बन या मेसी लुक में स्टाइल करें।

5. मलाइका अरोड़ा का सीक्वेंस कॉपर साड़ी लुक

malaika arora

सीक्वेंस साड़ी का ग्लैमरस लुक हर महिला को खूबसूरत दिखाता है। मलाइका अरोड़ा की सीक्वेंस साड़ी का लुक पार्टी और रिसेप्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

कैसे करें स्टाइल:

इस तरह की साड़ी के साथ न्यूड मेकअप और ग्लॉसी फिनिश रखें। हेवी ब्लाउज की जगह स्लीवलेस या सिंगल शोल्डर ब्लाउज चुनें।

एसेसरीज:

स्टड ईयररिंग्स और डायमंड बैंगल्स इस लुक के साथ बेस्ट लगते हैं। एक स्टाइलिश क्लच बैग कैरी करें।

मेकअप टिप:

बालों को स्लीक लुक दें और अपनी स्किन को ड्यूई और ग्लोइंग रखें।

कॉपर साड़ी को स्टाइल करते समय इन बातों का रखें ध्यान:

  • सही फिटिंग वाले ब्लाउज ही आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं। अपने बॉडी टाइप के अनुसार सिलाई कराएं।
  • मौके के अनुसार फैब्रिक चुनें। टिशु और सीक्वेंस साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है, जबकि खादी और सिल्क साड़ी डे फंक्शन के लिए बेस्ट है।
  • साड़ी के डिजाइन के हिसाब से ज्वेलरी का चयन करें। हेवी साड़ी के साथ सिंपल ज्वेलरी और लाइट साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर करें।
  • अपने हेयरस्टाइल को सिंपल और क्लासी रखें। कॉपर साड़ी के साथ बन, सॉफ्ट कर्ल्स या स्लीक पोनीटेल अच्छे लगते हैं।
  • कॉपर साड़ी के साथ न्यूड और सटल मेकअप ट्रेंड में है। स्मोकी आइज और मेटालिक लिप्स इस लुक को और निखारते हैं।

कॉपर साड़ी के इन डिजाइंस और स्टाइल टिप्स को अपनाकर आप हर मौके पर एक अलग और खूबसूरत अंदाज में नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- malaikaaroraofficial/ Instagram, samantharuthprabhuoffl/ Instagram, sonamkapoor/ Instagram, avikagor/Instagram, therealkarismakapoor/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP