Co-Ord Sets : फंक्शन में चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट करें स्टाइल

वेडिंग फंक्शन के दौरान अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह ये ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट करें स्टाइल कर सकती हैं।

 
coord set design for beautiful look in wedding functions

शादी से पहले होने वाले फंक्शन के दौरान महिलाएं खास नजर आना चाहती हैं और इसके लिए वो बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती है। वहीं अगर आप शादी के किसी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं या किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप ये को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट दिखा रहे हैं जिन्हें आप शादी से पहले होने वाले फंक्शन या किसी पार्टी में पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

ऑर्गेंजा को-ऑर्ड सेट

Organza Co ord Set

अगर आप हल्दी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो आप इस तरह का ऑर्गेंजा को-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस तरह का आउटफिट को आप 1500 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Kajari Teej 2024 Suit Fashion: कजरी तीज के दिन पहनने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट, देखें तस्वीरें

थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट

Three Piece Co ord Set

इस तरह का थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट भी आप मेहंदी फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। यह थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट जोर्जेट फैब्रिक में है और इसमें प्रिंटेड डिजान बनाए गए हैं। वहीं इस तरह के आउटफिट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 2000 रुपये में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में मोजरी वियर कर सकती हैं।

एम्ब्रायडरी वर्क को-ऑर्ड सेट

Embroidery Work Co ord Set

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का एम्ब्रायडरी वर्क वाला को-ऑर्ड सेट भी वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है साथ ही इसके साथ नेट वाला शृग है जो आपको एक न्यू लुक देगा। वहीं इस तरह के आउटफिट में जहां आप लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं भीड़ से भी अलग नजर आएंगी

इस आउटफिट के साथ चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

अगर आपको को-ऑर्ड सेट के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:lifestylestores, kreeva, libas

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP