सूट-सलवार पहनना हम सभी को पसंद होता है। देखने में हैवी और स्टाइलिश लुक देने वाले सलवार-सूट असल में कम्फ़र्टेबल होते हैं। इसमें आपको कई सारे स्टाइल्स और डिजाइंस की कलेक्शन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन देखने को मिल जाएगी।
ऐसे में तीज-त्योहार जैसे कजरी तीज आने वाली है। तो आइये देखते हैं कुछ खास सलवार-सूट के डिजाइंस जिन्हें आप कजरी तीज के व्रत के समय पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-
रंग-बिरंगे सूट पहनना पसंद है तो लहरिया डिजाइन में मल्टी-कलर के सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आपको चुनरी और कॉटन के फैब्रिक भी मिल जाएंगे। इसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाकर भी सिल्वा सकती हैं। इस तरह के सूट आप मम्मी की पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं। नेकलाइन को फैंसी बनाने के लिए लेस की मदद लें।
देखने में यह काफी सोबर लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट आपको सबसे ज्यादा लखनऊ में देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल आलिया और नायरा कट में इस तरह के रेडीमेड डिजाइन के सलवार-सूट आपको लगभग 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करके आप अपने लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Button Designs: प्लेन कुर्ती से लेकर सलवार-सूट को फैंसी बनाने में मदद करेंगे स्टोन वाले बटन के ये नए डिजाइंस
कलीदार में आपको अनारकली, अंगरखा, जैकेट स्टाइल और पेप्लम टॉप स्टाइल जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस तरह के सलवार-सूट के साथ में दुपट्टा न भी स्टाइल करें तो भी आपका लुक कम्प्लीट ही नजर आएगा। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी से लेकर शरारा या स्ट्रैट पैन्ट्स को पहन सकती हैं।
अगर आपको सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: peachmode, ajio, the beauty queen, dress me royal, tata cliq,
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।