Blouse Designs: प्लेन साड़ी को देना है डिफरेंट लुक तो चोली स्टाइल ब्लाउज को करें ट्राई

ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का भी खास ख्याल रखना चाहिए।

choli style blouse designs

ब्लाउज को तरीके के होते हैं और इन्हें स्टाइल करने के तरीके भी कई होते हैं। हालांकि आजकल आपको लेटेस्ट फैशन के कई ब्लाउज डिजाइन रेडीमेड मिल जाएगा या आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

वैसे तो रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और आजकल चोली स्टाइल ब्लाउज काफी चलन में है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं चोली स्टाइल ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिन्हें आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

हॉल्टर नेक चोली स्टाइल ब्लाउज

अगर आप स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरीके वाला चोली डिजाइन आप चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ आप केवल कानों में स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें :Blouse Fashion Mistakes: परफेक्ट लुक पाने के लिए साटन ब्लाउज सिलवाते समय न करें ये गलतियां, लुक हो जाएगा खराब

राउंड नेक चोली स्टाइल ब्लाउज

अगर आप सिंपल नेक डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के ब्लाउज और बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए लूज मेसी बन हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें :पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

डोरी डिजाइन चोली स्टाइल ब्लाउज

वैसे तो ब्लाउज में डोरी लगवाने के कई स्टाइल होते हैं, लेकिन अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो फ्रंट से चौड़े स्ट्रैप की डोरी बनाकर आप इसे पीछे की तरफ से बांध सकती हैं। इस तरह की डोरी बनाने के लिए आप ब्लाउज के ही फैब्रिक का इस्तेमाल करें। साथ ही इस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए साड़ी के प्लीस्ट्स बनाकर ही इसे सेट करें।

अगर आपको चोली स्टाइल ब्लाउज के डिजाइन और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP