herzindagi
celebrity kids fashion bollywood cricket main

सेलिब्रिटी किड्स से लें अपने बच्चों को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाने के फैशन टिप्स

बॉलीवुड के स्टार्स हों या फिर क्रिकेट के सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी, सभी अपने बच्चों को ट्रेडिशनल मौकों पर ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनाते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-07, 10:55 IST

बॉलीवुड के स्टार्स हों या फिर क्रिकेट के सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी, सभी अपने बच्चों को ट्रेडिशनल मौकों पर ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनाते हैं। लेकिन किस सेलेब्रीटी का बच्चा ऐसे खास मौकों पर किस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े पहनता है आप ये देख लेंगीं तो अगली बार आप भी अपने बच्चे को इसी तरह के ट्रेडिशनल कपड़े पहनाएंगीं।

सलवार सूट से लेकर शारारा ड्रेस ही नहीं बल्कि लुंगी और पाजामा तक सेलीब्रिटी अपने बच्चों को सब पहनाते हैं। तो आपको अब दिखाते हैं कि कौन से सेलिब्रिटी का बच्चा किस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े पहनता है। 

महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी जीवा 

celebrity kids fashion jiva dhoni cricketer daughter

महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी का इंडियन ट्रेडिशनल लुक देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। शरारा ड्रेस से लेकर जीवा ब्रोकेट का सलवार सूट सब पहन चुकी हैं। अगर आपकी भी बेटी है और आप उसे किसी पार्टी फंक्शन पर अपने साथ लेकर जा रही हैं तो अब उसे फ्रॉक या वेस्टर्न ड्रेस की तरह आप उसे जीवा धोनी की तरह ट्रेडिशनल शरारा, सलवार सूट और लहंगा पहना सकती हैं। बच्चे हमेशा ही बड़ों को कॉपी करते हैं और अपनी मम्मी की तरह अगर वो भी वैसे ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर पार्टी में जाते हैं तो वो उसे ज्यादा इन्जॉय करते हैं।  

करीना कपूर खान का बेटा तैमूर

bollywood kid taimur ali khan indian fashion

तैमूर अली खान पटौदी के नवाब सैफ अली खान के बेटे हैं। सैफ और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार भी हैं और जब से तैमूर आए हैं वो भी अपनी मम्मी करीना की तरह पॉपुलर हो चुके हैं। करीना तैमूर को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाकर कई पार्टीज़ में ले जा चुकी हैं। नेहरु नेक वाली जैकेट के साथ कुर्ता पजामा से लेकर तैमूर शर्ट और लूंगी, शेरवानी जैसे हर ट्रेडिशनल कपड़े पहनते हैं। 

अगर आप अपने बेटे को तैमूर की तरह स्टाइलिश कपड़े पहनाकर पार्टी में ले जाना चाहती हैं तो आप उन्हें धोती-कुर्ता से लेकर लूंगी, पजामा, शेरवानी जैसे कई ट्रेडिशनल कपड़े पहना सकती हैं। 

Read more: तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या 

bollywood kids fashion aaradhya bachchan lehenga 

ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलोरियन हैं इसलिए वो अपनी बेटी आराध्या बच्चन को ज्यादा से ज्यादा साउथ इंडियन ट्रेडिशनल कपड़े पहनाती हैं। आराध्या बच्चन को भी लहंगा चोली और उसके साथ दुपट्टा लेना काफी पसंद है। इतना ही नहीं आराध्या बच्चन अपनी मम्मी की तरह बालों में गजरा भी लगाती हैं। कानों में झुमके और गले में हाल पहनकर पूरी तरह के ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर जब वो किसी पार्टी में जाती हैं तो लोग उनकी तारीफें किये बिना रह नहीं पाते। 

 

अगर आप साउथ इंडियन हैं या फिर पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती या फिर किसी भी राज्य से हों आप अपनी बेटी को उसी ट्रेडिशनल लिबास में जब तैयार करेंगी तो लोग आपकी बेटी और आपकी दोनों की तारीफें जरुर करेंगें। 

शाहिद कपूर की बेटी मीशा

celebrity kids shahid daughter misha kapoor lehenga 

शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर को स्टाइलिश बॉलीवुड किड्स है। वो ना सिर्फ इंडियन ट्रेडिशनल कपड़ों में खूबसूरत दिखती है बल्कि वो वेस्टर्न ड्रेसिस में भी क्यूट लगती हैं। इतना ही नहीं इतनी सी उम्र में ही उनकी कैट वॉक भी लाजवाब हैं। मीशा के लुक्स फोटोजेनिक हैं। लहंगा और चोली से लेकर फ्रॉक उन पर सब खूब जचते हैं। 

शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान 

shilpa shetty son viaav raj kundra indian look

शिल्पा शेट्टी जब भी अपने बेटे वियान राज कुन्द्रा को किसी ट्रेडिशनल मौके पर अपने साथ बाहर लेकर जाती हैं तो शिल्पा तो साड़ी पहनती ही हैं लेकिन वो अपने बेटे को भी ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनाती है। वियान कुन्द्रा कुर्ता पजामा से लेकर शेरवानी सब पहनते हैं। इतना ही नहीं आप अपने बेटे के लिए सेम टू सेम उसके पापा जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट भी बनवा सकती हैं इससे ज्यादा क्यूट भला और क्या हो सकता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।