बॉलीवुड के स्टार्स हों या फिर क्रिकेट के सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी, सभी अपने बच्चों को ट्रेडिशनल मौकों पर ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनाते हैं। लेकिन किस सेलेब्रीटी का बच्चा ऐसे खास मौकों पर किस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े पहनता है आप ये देख लेंगीं तो अगली बार आप भी अपने बच्चे को इसी तरह के ट्रेडिशनल कपड़े पहनाएंगीं।
सलवार सूट से लेकर शारारा ड्रेस ही नहीं बल्कि लुंगी और पाजामा तक सेलीब्रिटी अपने बच्चों को सब पहनाते हैं। तो आपको अब दिखाते हैं कि कौन से सेलिब्रिटी का बच्चा किस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े पहनता है।
महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी जीवा
महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी का इंडियन ट्रेडिशनल लुक देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। शरारा ड्रेस से लेकर जीवा ब्रोकेट का सलवार सूट सब पहन चुकी हैं। अगर आपकी भी बेटी है और आप उसे किसी पार्टी फंक्शन पर अपने साथ लेकर जा रही हैं तो अब उसे फ्रॉक या वेस्टर्न ड्रेस की तरह आप उसे जीवा धोनी की तरह ट्रेडिशनल शरारा, सलवार सूट और लहंगा पहना सकती हैं। बच्चे हमेशा ही बड़ों को कॉपी करते हैं और अपनी मम्मी की तरह अगर वो भी वैसे ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर पार्टी में जाते हैं तो वो उसे ज्यादा इन्जॉय करते हैं।
करीना कपूर खान का बेटा तैमूर
तैमूर अली खान पटौदी के नवाब सैफ अली खान के बेटे हैं। सैफ और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार भी हैं और जब से तैमूर आए हैं वो भी अपनी मम्मी करीना की तरह पॉपुलर हो चुके हैं। करीना तैमूर को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाकर कई पार्टीज़ में ले जा चुकी हैं। नेहरु नेक वाली जैकेट के साथ कुर्ता पजामा से लेकर तैमूर शर्ट और लूंगी, शेरवानी जैसे हर ट्रेडिशनल कपड़े पहनते हैं।
अगर आप अपने बेटे को तैमूर की तरह स्टाइलिश कपड़े पहनाकर पार्टी में ले जाना चाहती हैं तो आप उन्हें धोती-कुर्ता से लेकर लूंगी, पजामा, शेरवानी जैसे कई ट्रेडिशनल कपड़े पहना सकती हैं।
Read more:तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या
ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलोरियन हैं इसलिए वो अपनी बेटी आराध्या बच्चन को ज्यादा से ज्यादा साउथ इंडियन ट्रेडिशनल कपड़े पहनाती हैं। आराध्या बच्चन को भी लहंगा चोली और उसके साथ दुपट्टा लेना काफी पसंद है। इतना ही नहीं आराध्या बच्चन अपनी मम्मी की तरह बालों में गजरा भी लगाती हैं। कानों में झुमके और गले में हाल पहनकर पूरी तरह के ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर जब वो किसी पार्टी में जाती हैं तो लोग उनकी तारीफें किये बिना रह नहीं पाते।
अगर आप साउथ इंडियन हैं या फिर पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती या फिर किसी भी राज्य से हों आप अपनी बेटी को उसी ट्रेडिशनल लिबास में जब तैयार करेंगी तो लोग आपकी बेटी और आपकी दोनों की तारीफें जरुर करेंगें।
शाहिद कपूर की बेटी मीशा
शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर को स्टाइलिश बॉलीवुड किड्स है। वो ना सिर्फ इंडियन ट्रेडिशनल कपड़ों में खूबसूरत दिखती है बल्कि वो वेस्टर्न ड्रेसिस में भी क्यूट लगती हैं। इतना ही नहीं इतनी सी उम्र में ही उनकी कैट वॉक भी लाजवाब हैं। मीशा के लुक्स फोटोजेनिक हैं। लहंगा और चोली से लेकर फ्रॉक उन पर सब खूब जचते हैं।
शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान
शिल्पा शेट्टी जब भी अपने बेटे वियान राज कुन्द्रा को किसी ट्रेडिशनल मौके पर अपने साथ बाहर लेकर जाती हैं तो शिल्पा तो साड़ी पहनती ही हैं लेकिन वो अपने बेटे को भी ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनाती है। वियान कुन्द्रा कुर्ता पजामा से लेकर शेरवानी सब पहनते हैं। इतना ही नहीं आप अपने बेटे के लिए सेम टू सेम उसके पापा जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट भी बनवा सकती हैं इससे ज्यादा क्यूट भला और क्या हो सकता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों