मिस वर्ल्ड बनने के लिए ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन कैसे तैयारी कर रही हैं

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या भी अपनी मम्मी की तरह बनना चाहती हैं। आराध्या मम्मी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से इन दिनों स्टाइल सीख रही हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-04, 12:39 IST
aradhaya copy aishwarya bachchan fashion main

बच्चन खानदान की पोती आराध्या बच्चन अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन को कॉपी करती हैं। यूं तो सभी बच्चे अपनी मम्मी को देखकर उनकी तरह मेकअप करना चाहते हैं, कपड़े पहनना चाहते हैं, चलना चाहते हैं और बोलना चाहते हैं लेकिन आराध्या बच्चन तो हू-ब-हू अपनी मम्मी को कॉपी करती हैं। आराध्या ना सिर्फ अपनी मम्मी की तरह कपड़े पहनती हैं बल्कि वो उनकी तरह परफेक्ट पिक्चर पोज़ भी देने लगी हैं।

आराध्या बच्चन की मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और एक इंटरनेशनल आइकन भी हैं। आराध्या बच्चन अपनी मम्मी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल भी जा चुकी हैं। आराध्या बच्चन मम्मी ऐश्वर्या राय को अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर कैसे वॉक करती हैं और कैमरा के सामने कैसेे पोज़ देती हैं ये सब करते हुए देखती हैं और फिर उसे कॉपी भी करती हैं।

आराध्या- ऐश्वर्या राय बच्चन का सेम टू सेम फैशन

aradhaya aishwarya bachchan same red dress

ऐश्वर्या राय बच्चन हर बड़े इवेंट पर अपनी बेटी को अपने साथ लेकर जाती हैं। आराध्या बच्चन हर बड़े़ इवेंट पर अपनी मम्मी की तरह सेम टू सेम कपड़े पहनती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने जैसा रेड सूट पहना है वैसे ही सेम टू सेम सूट आराध्या ने भी पहना है। आराध्या मम्मी के कपड़ो का रंग ही कॉपी नहीं करतीं बल्कि वो सेम डिज़ाइन वाला सूट ही पहनती हैं।

आराध्या- ऐश्वर्या राय बच्चन का सेम टू सेम स्टाइल

aradhaya aishwarya bachchan same gown

आराध्या बच्चन मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह कैमरा के सामने पोज़ देती हैं। उन्हीं की तरह सेम टू सेम गाउन पहनती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन इंटरनेशनल फैशन आइकन हैं। गाउन पहनकर कैसे वॉक करना चाहिए ये आराध्या बच्चन अपनी मम्मी को देखकर सीख रही हैं। इतना ही नहीं ग्लैमरस गाउन में जिस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन परफेक्ट पिक्चर के लिए पोज़ देती हैं उसी तरह से आराध्या भी कैमरा के सामने खड़े होकर अपनी पिक्चर्स क्लिक करवाती हैं।

आराध्या- ऐश्वर्या राय बच्चन का सेम टू सेमस्पोर्टी लुक

aradhaya aishwarya bachchan same sports dress

आराध्या बच्चन अपनी मम्मी के साथ हर इवेंट पर जाती हैं। ऐश्वर्या इवेंट के हिसाब से जो कपड़े पहनती हैं वैसे ही सेम टू सेम कपड़े आराध्या बच्चन भी पहनती हैं। ऐश्वर्या राय के स्पोर्टी लुक को भी आराध्या कॉपी करती हैं। मम्मी का स्टाइल हो, फैशन हो या फिर उनका लुक हो आराध्या अपनी मम्मी को अभी से फोलो कर रही हैं।

ये तो सब जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और अब उनकी मम्मी से जिस तरह से उन्हें फैशन और स्टाइल की ट्रेनिंग मिल रही है और आराध्या उसे जितना पसंद कर रही हैं उसे देख यही लग रहा है कि मिस वर्ल्ड मम्मी की बेटी भी मिस वर्ल्ड बनने की तैयारी कर रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP