herzindagi
celebrity inspired blouse design hindi

साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको देंगे सेलेब्रिटी लुक

साड़ी लुक को खास बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वहीं स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें परफेक्ट ब्लाउज चुनना भी बेहद जरूरी होता है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-02, 16:00 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपनी वार्डरोब में कई तरह के बदलाव भी करते हैं। वहीं एथनिक वियर की बात करें तो साड़ी चलन में एवरग्रीन रहती है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको मैचिंग पैटर्न और डिजाइन के ब्लाउज को पहनना जरूरी होता है।

हालांकि आपको मार्केट में आपको कई तरह के ब्लाउज के डिजाइंस मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सेलेब्रिटी की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं सेलेब्रिटी स्टाइल ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के खास टिप्स।

हॉल्टर नेक डिजाइन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इस तरह का ब्लाउज आप नेट की मदद लेकर बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह का हॉल्टर नेक ब्लाउज खासकर सीक्वेन या प्लेन साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है। वहीं इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप या स्ट्रैपलेस ब्रा कोपहन सकती हैं।

HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ड्युई मेकअप कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये ब्लाउज डिजाइन्स हर साड़ी के साथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

बस्टियर ब्लाउज 

bustier blouse

आजकल कई तरह के डिजाइन आपको साड़ी के साथ ब्लाउज में मिल जाएंगे। वहीं अगर आप बोल्ड दिखने के साथ-साथ रॉयल लुक भी पाना चाहती हैं तो इस तरह का बस्टियर ब्लाउज आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर गीथिका कनुमिल्ली ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही चोकर सेट और मैचिंग इयररिंग्स के साथ आप लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : केवल 100 रुपए में सिंपल ब्लाउज को दें डिजाइनर लुक 

ऑफ शोल्डर ब्लाउज 

off shoulder blouse

ऑफ शोल्डर डिजाइन ब्लाउज आपको मार्केट में रेडी मेड भी मिल जाएंगे। रेडी मेड की बात करें तो इस तरह का मिलता-जुलता ब्लाउज आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस तरह का ब्लाउज आप साटन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप कानों में इयरकफ स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगा।

 

अगर आपको सेलेब्रिटी स्टाइल ब्लाउज डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।