Google Year In Search 2023: इस साल इन एथनिक लुक्स को किया गया बेहद पसंद

शादी हो या पार्टी एथनिक कपड़े हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रहे हैं। बॉलीवुड की सेलेब्स आलिया से लेकर दीपिका भी अक्सर एथनिक लुक्स में नजर आ चुकी हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-22, 20:16 IST
celebrities best ethnic looks of  in hindi

यह कहा जा सकता है कि महिलाएं एथनिक लुक में हमेशा सुंदर लगती हैं। इसलिए एथनिक लुक हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। खासतौर पर एथनिक लुक के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एथनिक लुक में भी कई बदलाव आए हैं। एथनिक में इंडो-वेस्टर्न से लेकर को-ऑर्ड सेट शामिल है। आज इस आर्टिकल में हम आपको साल 2023 बेस्ट एथनिक लुक्स के बारे में बताएंगे।

तारा सुतारिया लहंगा लुक

tara sutaria lehenga look

एथनिक में लहंगा भी बेहद प्यारा लगता है। इसलिए लहंगा कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि लहंगे में हर लड़की सुंदर लगती है। इसलिए आज भी सेलेब्स से लेकर आम लोग तक लहंगा पहनना पसंद करते हैं।

तारा सुतारिया का यह लुक बेस्ट एथनिक लुक है। इस रस्टिक गोल्ड ऑरेंज फ्लोरल पैर्टन के साथ सीक्वेन गोल्ड बॉर्डर बेहद प्यारा लग रहा है। इस लहंगे के साथ सेमी-शीर दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें भी फ्लोरल डिजाइन बना है। एथनिक लुक के लिए यह लहंगा डिजाइन परफेक्ट है। आपको बाजार में कुछ इस ही पैर्टन के लहंगे मिल जाएंगे।

आलिया पिंक साड़ी लुक

alia bhatt saree look

एथनिक लुक में साड़ी कभी-भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकती है। खासतौर पर अगर आप एथनिक में कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं, तो शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। आलिया भट्ट एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट में बेहद प्यारी लगती हैं। एथनिक लुक के लिए आलिया भट्ट की तरह रानी पिंक कलर की शिफॉन साड़ी पहनें। इसके साथ स्लीवलेस स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करें।

अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी करें। खासतौर पर साड़ी के साथ हैवी ऑक्सीडाइज्ड झुमके डालें। एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए मेकअप का भी ध्यान रखें। कोहल आईज के साथ साड़ी से मैचिंग लिपस्टिक लगाएं। किसी पार्टी से लेकर फेस्टिवल के लिए यह बेस्ट एथनिक लुक है।

इसे भी पढ़ें:Google Year In Search 2023:इस वर्ष चर्चा में रहे साड़ी के ये लुक्स

थ्री-पीस एथनिक सेट

sara ali khan ethnic looks

सारा अली खान का फैशन सेंस कमाल है। आप उनसे एथनिक लुक के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा का यह को-ऑर्ड सेट बेहद प्यारा है। सेट के साथ सारा ने लॉन्ग जैकट पेयर किया है।

आउटफिट में सीक्वेन वर्क बेहद पसंद किया जा रहा है। सारा ने सीक्वेन क्रॉप टॉप, स्ट्रेट फिट ट्राउजर के साथ फुल स्लीव्स लॉन्ग जैकेट बेस्ट एथनिक लुक है। इस आउटफिट की खासियत यह है कि आप इसे पूजा से लेकर शादी के लिए कैरी कर सकती हैं। आप चाहें, तो बिना जैकेट के भी इसे पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Google Year In Search 2023: दिल छू गए ये फैशन मोमेंट्स

कैटरीना कैफ फ्लोरल साड़ी लुक

katrina kaif saree look

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। कैटरीना के लुक्स काफी अच्छे होते हैं। साड़ी में रेड कलर और फ्लोरल पैर्टन आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता है। कैटरीना कैफ का यह रेड फ्लोरल साड़ी एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है।

ये हैं इस साल बेस्ट एथनिक लुक्स ।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP