Google Year In Search 2023:इस वर्ष चर्चा में रहे साड़ी के ये लुक्स

वर्ष बीतने से पहले जान लें कि कौन से साड़ी लुक्स इस साल सबसे ज्यादा युवतियों के मध्य पसंद किए गए। 

saree google year in search  pic

भारत में कितना ही वेस्टर्न फैशन पॉपुलर हो जाए, मगर साड़ी का जो क्रेज महिलाओं को है वह कभी कम नहीं हो सकता है। इसकी वजह भी है, अब साड़ी का रंग रूप काफी बदल चुका है। अब साड़ी केवल 6 गज का कपड़ा नहीं रह गई बल्कि फैशन इंडस्ट्री में एक आउटफिट का दर्जा पा चुकी है।

अब साड़ी में इतनी वैरायटी आ गई हैं कि सभी को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हर वर्ष साड़ी में कुछ ऐसे ट्रेंड्स आते हैं, जो जरूरत से ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं। इस वर्ष भी साड़ी का क्रेज महिलाओं में खूब देखा गया। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस साल कौन से साड़ी ट्रेंड्स सबसे ज्यादा चर्चा में-

saree trends of the year

हैंडलूम साड़ी

हम कितना ही आधुनिक क्‍यों न हो जाएं, मगर अपनी जड़ों से हम हमेशा ही जुड़े रहेंगे। यह बात नीता अंबानी कई बार सिद्ध कर चुकी हैं। उन्हें हम कई बार हैंडलूम साड़ियों में देख चुके हैं। इस बार भी उनके लगभग सभी साड़ी लुक चर्चा में रहे। कुछ दिन पहले ही नीता अंबानी बहुत ही खूबसूरत कांजीवरम सिल्क साड़ी में देखा गया। कॉपर कलर की साड़ी में नीता अंबानी बेहद कमल नजर आ रही थीं। यह साड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है।

इस साड़ी से मिलती-जुलती साड़ी आपको बाजार में मिल जाएगी। यदि आप प्योर कांजीवरम साड़ी लेना चाहती हैं तो किसी अच्छे हैंडलूम शोरूम में आपको यह उपलब्ध हो जाएग। इस तरह की साड़ी को आप मैचिंग या फिर डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

शिफॉन साड़ी विद केप

हर बार की तरह नीता अंबानी का यह लुक भी काफी चर्चा में रहा। सिंपल सोबर शिफॉन साड़ी के साथ नीता अंबानी ने जो केप कैरी किया है, उससे उनका पूरा लुक खूबसूरत नजर आ रहा है। नीता अंबानी का यह लुक जब से सामने आया है, तब से युवतियों के मध्य इसे रीक्रिएट करने का क्रेज काफी बढ़ गया है।

बाजार में आपको शिफॉन साड़ी में एक नहीं ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तरह का केप भी आपको बाजार में मिल जाएगा। नीता अंबानी के लुक को रीक्रिए करने के लिए आपको उनकी तरह ही साड़ी को ड्रेप करना होगा और ज्वेलरी को अवॉइड करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें- Saree Draping Styles: नई-नई दुल्हन पर खूब जंचेंगे ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल

saree trends

टिशू साड़ी

टिशू साड़ी भी इस वर्ष ट्रेंड में छाई रही। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इसे खूब प्रमोट किया। वैसे तो टिशू साड़ी का फैशन नया नहीं है बल्कि इसका एक अच्‍छा खासा इतिहास है। इस वर्ष टिशू साड़ी में भी नए रंग ढंग देखने को मिले। टिशू की साड़ी अब उतनी सिंपल नहीं नजर आती हैं, जितनी वह पहले दिखती थी। अब आपको टिशू में प्रिंट और लाइट वर्क भी दिख जाएगा। इस तरह की साड़ी को आप कहीं भी कैरी कर सकती हैं। इनके साथ आप डिजाइनर ब्लाउज पहन लें तो किसी बड़े अवसर पर भी आप इसे कैरी कर सकती हैं।

designs of year

प्री ड्रेप साड़ी

प्री ड्रेप साड़ी का फैशन भी नया नहीं है, मगर इसके साथ इतने अधिक प्रयोग किए गए हैं कि हर बार जब किसी सेलिब्रिटी का प्री ड्रेप साड़ी लुक आता है, तो लगता कोई नया आउटफिट फैशन आ गया है। प्री ड्रेप साड़ी के आने न केवल साड़ी पहनना आसान हो गया है बल्कि इसे कैरी करना और साड़ी में हर बार खुद को नया स्टाइल देना भी हम महिलाओं के लिए आसान हो गया है। प्री-ड्रेप साड़ी में आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे पैटर्न बाजार में कम से ज्यादा, हर तरह के दाम में मिल जाएंगे।

saree designs of the year

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी का फैशन भी नया नहीं है, मगर इस वर्ष सीक्वेंस साड़ी में बहुत सारे नए लुक्स देखे गए और कुछ के पैटर्न्स भी अलग पाए गए। फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने ही अपने कलेक्शन में बहुत अलग लुक वाली सीक्वेंस साड़ी पेश की हैं। बाजार में आपको इनमें अच्छी वैरायटी मिल जाएंगी। यह आपको 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में बाजार में मिल जाएंगी।

saree

डेनिम साड़ी

डेनिम के आपने ढरों आउटफिट्स देखे होंगे, मगर इस साल डेनिम साड़ी का भी बोलबाला रहा। इस तस्‍वीर में शिल्पा शेट्टी ने भी डेनिम साड़ी कैरी की है। बाजार में आपको डेनिम नहीं तो डेनिम टेक्‍श्‍चर वाली साड़ी मिल जाएंगी। साड़ी में अगर आपको फंकी लुक चाहिए है, तो इस तरह की साड़ी आपको बहुत ही अलग लुक दे सकती है।

तो अगर आपकी वॉर्डरोब में इनमें से एक भी साड़ी यदि कलेक्‍शन में नहीं है, तो आपने इस साल साड़ी ट्रेंड्स महत्‍वपूर्ण ट्रेंड को मिस कर दिया। इसलिए अभी भी वक्त है, आप ऊपर बताए गए साड़ी ट्रेंड्स को फॉलो कर सकती हैं और इन साड़ियों को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP