herzindagi
image

Ananya Birla Casual Looks: अनन्या बिड़ला से लें Weekend आउटिंग के लिए कैजुअल लुक्‍स आइडिया

वीकेंड पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं? देखें अनन्या बिड़ला कैजुअल लुक्‍स और पाएं कम्फर्ट के साथ ग्लैमरस दिखने के बेस्‍ट आइडियाज।
Editorial
Updated:- 2025-04-11, 14:39 IST

अनन्या बिड़ला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। देश के करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखने और बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी होने के साथ-साथ दुनिया उन्‍हें एक बेहतरीन सिंगर और संगीतकार के तौर पर भी जानती हैं। इतना ही नहीं, अनन्‍या अपना फैमिली बिजनेस भी बखूबी संभालती हैं। इतनी खूबियों के साथ-साथ अनन्‍या बहुत ही फैशनेबल हैं और अपने सटीक फैशन सेंस के चलते वो किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं लगती हैं। हाल ही में अनन्या ने एक फेमस मैगजीन के लिए फोटोशूट किया और उसकी कवर पेज पर उन्हें देखकर कोई भी चौंक जाएगा। अनन्या इतनी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं कि युवा लड़कियों के बीच उनका लुक काफी लोकप्रिय हो रहा है। आज हम आपको उनके कुछ ऐसे लुक्स दिखाएंगे, जो आप वीकेंड पर दोस्‍तों के साथ आउटिंग पर जाते वक्त कैरी कर सकती हैं।

अनन्या बिड़ला का ब्रा टॉप और लो-वेस्‍ट बैगी जींस लुक

women fashion

बाजार में आजकल आपको ब्रा टॉप्स में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आप इन टिप्‍स को बहुत सारे आउटफिट्स के साथ पेयर अप कर सकती हैं। अगर आपके पास लो-वेस्‍ट बैगी जींस है और आप वीकेंड पर अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं तो अनन्या बिड़ला के तस्‍वीर में दिखाए गए लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। हां, अगर आप इतने बोल्‍ड अंदाज में घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रही हैं, तो आप एक लूज शर्ट को ओपन बटन स्टाइल में कैरी करके अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

पैच वर्क बैलबॉटम जींस और लूज टी-शर्ट लुक में अनन्या बिड़ला

Ananya Birla

पैच वर्क जींस का फैशन एक बार फिर से ट्रेंड में है। यह थोड़ा रेट्रो और थोड़ा मॉडर्न लुक देती हैं। इन्‍हें आप कई तरह के टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं, मगर आप यदि अपनी जींस की ओर सभी का ध्‍यान आकर्षित करना चाहती हैं, तो आपको इसके साथ अनन्या बिड़ला की तरह लू टी-शर्ट कैरी करनी चाहिए। आजकल ओवर साइज टी-शर्ट में आपको बहुत अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। अब तो क्रॉप टी-शर्ट में भी आपको ओवर साइज पैटर्न देखने को मिल जाएगा। वीकेंड आउटिंग के लिए यह लुक न केवल बेस्‍ट है बल्कि कंफर्टेबल भी है।

इसे जरूर पढ़ें- टैंक टॉप को अलग-अलग तरीके से करना है स्टाइल तो देखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के यह लुक्स

कार्गो जींस और टैंक टॉप में अनन्या बिड़ला का स्‍टाइलिश लुक

casual outfits inspired by ananya birla

90 के दशक में कार्गो पैंट्स का चलन खूब देखा गया। इस ट्रेंड का कमबैक हुआ है और अब आप डेनिम्‍स में कार्गो पैटर्न दख सकती हैं। इसमें आपको स्‍ट्रेट, बैगी, हाईरेज और लो-रेज अंदाज की जींस मिल जाएंगी। आप इसे टैंक टॉप या क्रॉप टॉप के साथ क्‍लब कर सकती हैं। एक अच्‍छे समर लुक के लिए आपको अनन्या बिड़ला के इस अंदाज को जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें आप कुछ और स्टाइल एलिमेंट जोड़ना चाहती हैं, तो एक डिजाइनर स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैा।

क्रॉप्ड वेस्ट टॉप और ट्रैक पैंट्स में अनन्या बिड़ला  का स्पोर्टी लुक

Celebrity Closet

क्रॉप टॉप्स में आजकल आपको बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। मगर अपने बॉडी शेप के आधार पर सही क्रॉप टॉप का चयन करना और फिर उसे सही बॉटम के साथ स्टाइल करना बहुत ही जरूरी है। इसमें चूक यानि आपको एक अच्‍छे लुक से समझौता करना पड़ सकता है। ऐसे में आप अनन्या बिड़ला के इस स्पोर्टी लुक को फॉलो करें। एक नया स्टाइल एलिमेंट जोड़ने के लिए आप इसके साथ हैट या कैप भी कैरी कर सकती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- लहंगे के साथ इन क्रॉप टॉप्स को ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

ब्‍लू डेनिम और पोल्का डॉट्स ब्लेजर में अनन्या बिड़ला का कूल लुक

ananya birla closet

पोलका डॉट्स का फैशन एवरग्रीन है और यह आपको यूथफुल लुक देता है। आप इसे वेडिंग फंक्शन से लेकर डे-पार्टी और वीकेंड आउटिंग के लिए भी चुन सकती हैं। इस तस्‍वीर में अनन्या बिड़ला ने ब्‍लू डेनिम्‍स के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ है जिस पर व्हाइट पोल्का डॉट्स बने हुए हैं। अगर आपको किसी डे-पार्टी या फिर क्‍लब में दोस्तों के साथ चिल करने जाना है, तो आप भी इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं।

ऊपर दिखाए गए अनन्या बिड़ला के इन कैजुअल लुक्‍स को आप अपने अंदाज में और कुछ नए स्टाइल एलिमेंट्स को जोड़ते हुए कैरी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।