सुहाना खान के कैजुअल लुक्स हैं कमाल, आप भी लें इंस्पिरेशन

कैजुअल और कम्फर्ट ड्रेसेज को स्टाइल करना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है। इस आर्टिकल में जानिए कैसे आप अपने कैजुअल लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

 
casual dresses styling ideas

बॉलीवुड के किंग खान को सुर्खियों में बने रहने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है। उनसे जुड़ी किसी भी खबर को वायरल होने में देर नहीं लगती है। शाहरुख की लाडली सुहाना खान भी चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने लुक्स तो कभी रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुहाना लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में एक वीडियो में अमिताभ बच्चन के नाती अग्सत्य नंदा सुहाना खान को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए थे। जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था। सुहाना खान सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। उनका स्टाइल भी लाजवाब है।

एथनिक ड्रेस से लेकर बोल्ड ड्रेसेज तक, सुहाना अक्सर ही अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फोटोज शेयर करती हैं। कैजुअल लुक्स में भी सुहाना अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती हुई दिखती हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि कैसे सुहाना खान के कुछ कैजुअल लुक्स को आप आसानी से स्टाइल कर सकते हैं। ये सिंपल भी हैं और ट्रेंडी भी हैं। चलिए बताते हैं आपको कैसे करना है इन लुक्स को स्टाइल।

ओपन शर्ट के साथ शॉर्ट्स

casual looks for early s

समर में ये सबसे ईजी कैजुअल लुक है। इस लुक में सुहाना ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्लैक इनर और ओपन शर्ट पहनी है। गले में लाइट पेंडेट के साथ एक चेन है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है।

स्टाइल टिप- इस लुक में ओपन शर्ट की जगह कैजुअल टी-शर्ट पहनी जा सकती हैं। लूज लॉन्ग टी-शर्ट या फिर नॉर्मल टी-शर्ट दोनों ही डेनिम शॉर्ट्स के साथ अच्छी लगेंगी। अगर आप गर्मियों में बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहती हैं तो आप हाफ पोनीटेल, हाई पोनीटेल या लो पोनीटेल विद बो हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। एक्सेसरीज को इस लुक में अवॉइड भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-समर ड्रेस के लिए कौन सा फैब्रिक रहेगा बेस्ट? जानिए

बॉडी फिटेड स्लीवलेस टॉप विथ लेदर पेंट्स

trendy casual looks

इस लुक में सुहाना खान ने लेदर पेंट(लेदर पेंट स्टाइलिंग टिप्स) को बॉडी फिटेड स्लीवलेस टॉप के साथ पहना है। कंधे पर स्लिंग बैग लिया हुआ है। कानों में सिंपल से इयररिंग्स पहने हैं और बालों को खुला छोड़ा हुआ है।

स्टाइलिंग टिप- लेदर पेंट को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। इसमें सिंपल टॉप के साथ जैकेट भी एड की जा सकती है। इसके अलावा पेप्लम टॉप के साथ भी लेदर पेंट अच्छी लगेगी। यहां बालों को खुला छोड़ने की जगह मेसी बन भी बांधा जा सकता है। इसके अलावा लेदर ऑन लेदर भी पहना जा सकता है।

ओवरसाइज्ड टीज विद शॉर्ट्स

casual looks for young girls

सुहाना ने इस लुक में ओवरसाइज्ड स्वेट शर्ट को ड्रेस की तरह स्टाइल किया हुआ है। सुहाना की ये ओवरसाइज्ड येलो स्वेटशर्ट परफेक्ट कैजुअल और कॉम्फी लुक दे रही है। इस लुक में सुहाना ने अपने बालों को मैसी किया हुआ है। ये काफी हद तक नो मेकअप लुक जैसा है। (ऐसे बनाएं पोनीटेल हेयरस्टाइल)

यह भी पढ़ें- समर वॉर्डरोब में शामिल करें ये ड्रेसेज, ऑफिस में कम्फर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

स्टाइलिंग टिप- इस ओवरसाइज्ड स्वेट शर्ट की जगह समर में ओवरसाइज्ड टीज को शॉर्ट्स के साथ ट्राई किया जा सकता है। सुहाना ने इस लुक में टीज को ड्रेस की तरह स्टाइल किया हुआ है। ये बेशक आपके कम्फर्ट पर डिपेंड करता है। इस लुक में आप हाई पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा ब्रेडेड पोनीटेल स्टाइल भी बनाया जा सकता है।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Courtesy- Suhana Khan/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP