केप जैकेट को इन आउटफिट के साथ करें स्टाइल

 लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम अलग-अलग तरीके के एक्सपेरिमेंट करते हैं। इस बार इसे केप जैकेट के साथ ट्राई करते हैं और अलग तरीके से इन्हें स्टाइल करते हैं।

Cape jacket

लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम कई तरह के आउटफिट को स्टाइल करते हैं। ये सारे बदलाव हम फैशन ट्रेंड के बार-बार बदलने की वजह से करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ ट्रेंड में बदलाव करना हम भूल जाते हैं जिसकी वजह से हम ट्रेंडी लुक क्रिएट नहीं कर पाते हैं। अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो इस बार अपने आउटफिट के साथ केप जैकेट को वियर करें। इस लुक को आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फॉलो करती हुई नजर आती हैं। इस बार आप भी इसे ट्राई करें और सिंपल लुक में चार चांद लगाएं।

साड़ी के साथ रफल केट जैकेट

Ruffel cape jacket

अगर आपको रफल कपड़े स्टाइल करना पसंद है तो इस बार आप साड़ी की जगह पर जैकेट को रफल स्टाइल में खरीदें। इस तरह की जैकेट काफी पहनने के बाद काफी क्लासी लगती हैं और साड़ी के साथ-साथ आपके लुक में भी चार चांद लगाती हैं। आप इन्हें कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। इन जैकेट की खास बात ये होती है कि साड़ी के बाद आप इसे और भी अलग-अलग ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

ये जैकेट आपको मार्केट में 250 से 500 की रेंज में मिल जाएगी। आप चाहे तो इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

क्रॉप-टॉप जींस के साथ केप जैकेट

Cape jacket with jeans

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप इसके साथ भी केप जैकेट (जैकेट स्टाइलिंग टिप्स) को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको जींस के साथ क्रॉप-टॉप पहनना होगा। तभी य आपके लुक को परफेक्ट बनाएगी। इस बात का ध्यान रखें की टॉप प्लेन है तो जैकेट आप वर्क वाली लें। इस तरीके के कॉम्बिनेशन करके आप इन्हें पहनेंगी। तभी आप खूबसूरत नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: अपने ऑउटफिट को मॉडर्न टच देने के लिए ट्राई करें ये कैप स्टाइल दुपट्टा आउटफिट

सूट के साथ केप जैकेट करें स्टाइल

Suit cape jacket

अक्सर हम सूट के साथ चुन्नी या फिर कोटी को स्टाइल करते हैं। लेकिन इस बार आप केप जैकेट को इसके साथ स्टाइल करके देखिए। इसमें आपका लुक इंडो-वेस्टर्न लगेगा। इस तरह के लुक के लिए आप अपने सूट (सूट डिजाइन) से मैच करके जैकेट को खरीदें और किसी भी पार्टी और फेस्टिवल में इसे वियर करें। इस तरह की जैकेट के डिजाइन आपको ऑनलाइन सबसे अच्छे मिलेंगे।

टिप्स: इस तरह की जैकेट को आप शादी में भी पहनकर जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए आउटफिट के कलर के अनुसार कौन सी लिपस्टिक देगी आपको एक परफेक्ट लुक

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी केप जैकेट लें तो फेब्रिक का खास ध्यान रखें।
  • केप जैकेट खरीदते वक्त फिटिंग जरूर देख लें।
  • कलर कॉम्बिनेशन मैच करके ही जैकेट को खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP