herzindagi
deepika padkone lime green look

दीपिका पादुकोण पर आया पति रणवीर सिंह का असर Cannes 2019 में पहन रही हैं अजीबो-गरीब कपड़ें

दीपिका पादुकोण ने तय कर लिय है कि वह अपने पति रणवीर सिंह को कॉपी करके ही दम लेंगी। अब उनका यह नया लुक तो यही बयान करता है। 
Editorial
Updated:- 2019-05-18, 12:42 IST

दीपिका पादुकोण जब से कान फिल्‍म फेस्टिवल 2019 में पहुंची हैं तब से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई तस्‍वीरे पोस्‍ट करती जा रही हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि उनकी हर तस्‍वीर एक नई ड्रेस में होती हैं। वह अब तक अपने 6 नए लुक्‍स की तस्‍वीरें शेयर कर चुकी हैं। उनकी तस्‍वीरों पर तो लोगों ने फनी कमेंट्स करना तक शुरू कर दिए हैं। दीपिका की इन तस्‍वीरों को देख कर लग रहा है मानो वह अपने पति रणवीर सिंह को फैशन के मामले में बीट करना चाहती हूं। गैरतलब है कि रणवीर बहुत ही लाउड फैशन को पसंद करते हैं और अब दीपिका के इन लुक्‍स को देख कर भी ऐसा ही लग रहा है कि वह अपने हसबैंड रणवीर को फॉलो कर रही हैं। फिलहाल उनका एक नया लुक सामने आया है। इस लुक में वह किसी ‘हरी सब्‍जी’ से कम नजर नहीं आ रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Living a Lime Green Life...💥#Cannes2019 @giambattistavalliparis @lorraineschwartz @emilylondonheadwear @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onMay 17, 2019 at 9:49am PDT

दीपिका पादुाकोण के जिस लुक की हम बात कर रहे हैं उसमें उन्‍होंने लाइम ग्रीन कलर का गाउन पहना है। यह गाउन नेट फैब्रिक का है और इसे iambattistavalliparis फैशन ब्रांड ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस के साथ उन्‍होंने एक हेडवेयर पहना है जो emilylondonheadwear द्वारा डिजाइन किया गया है। दीपिका का यह लुक बेहद लाउड है। उन्‍हें देख कर लोग कह रहे हैं कि वह अपने पति रणवीर को फैशन के मामले में मात देना चाहती हैं। इतना ही नहीं लोग उनको यह भी बोल रहे हैं कि अब रणवीर सिंह अपनी पत्‍नी दीपिका पादुकोण पर गर्व कर सकेंगे कि वह भी अब उनकी तरह लाउड फैशन को पसंद करने लगी हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Living a Lime Green Life...💥#Cannes2019 @giambattistavalliparis @lorraineschwartz @emilylondonheadwear @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onMay 17, 2019 at 9:05am PDT

आपको बता दें कि अपने रेड कार्पेट लुक के लिए भी दीपिका ने बोल्‍ड अंदाज अपनाया था। दीपिका ने व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव ब्राउन कलर का बो था। यह बो काफी बड़ा और अट्रैक्टिव था। बो के कारण ही उनकी ड्रेस बेहद यूनीक नजर आ रही थी। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की इस बेहद स्टाइलिश ड्रेस को पीटर डुंडास ने डिजाइन किया था। दीपिका पादुकोण ने अपने इस गेटअप के लिए बेहद डिफ्रेंट मेकअप को कैरी किया था। उनका मेकअप संध्या शेखर ने किया था। संध्या ने दीपिका पादुकोण को ड्रामेटिक लुक दिया था।

 

इसके लिए उन्होंने सबसे ज्यादा दीपिका की आईज को हाईलाइट किया और उन्हें रिवर्स कैट आई लुक दिया। इसी के साथ दीपिका पादुकोण के बालों बांध कर हाई पोनीटेल बनाई गई। पिंक पिस्टिक और ग्लोइंग मेकअप में दीपिका पादुकोण बेहद हॉट और सीजलिंग नजर आ रही थीं।  दीपिका के इस लुक को देख कर उनके हसबैंड रणवीर सिंह ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया था, ‘Elegance ki Moorat.’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।