नवरात्रि आते ही हम सभी के मन में एक अजीब सी खुशी छा जाती है और इसके साथ ही शॉपिंग भी शुरू हो जाती है। दरअसल, नवरात्रि हम सबको सिर्फ भक्ति रस में ही नहीं डुबोती, बल्कि यह स्टाइल, रंग और जीवंतता भी प्रदान करती है। पूरे देश में लोग नवरात्रि का त्योहार बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं और इस दौरान डांडिया से लेकर गरबा नाइट आदि प्लान की जाती हैं।
हालांकि, इस दौरान सबसे अच्छा और स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ता है। स्टाइलिश लहंगों से लेकर एक्सेसरीज तक हम काफी कुछ खरीदते हैं और अपने पर्सनल स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। लेकिन इस चक्कर में हम ओवर बजट हो जाते हैं।
ऐसे में बाद में हमें दुख व परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप नवरात्रि के त्योहार को पूरे जोश और स्टाइल के साथ ना मनाएं। बस जरूरत है कि आप कुछ बजट फ्रेंडली हैक्स को अपनाएं। ऐसे हैक्स जो आपको स्टाइलिश भी दिखाएंगे और इनकी वजह से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में-
अपनाएं मिक्स एंड मैच का फंडा
नवरात्रि पर अगर आप गरबा नाइट के लिए नया लहंगा लेने का मन बना रही हैं तो जरा रूकिए। आपके वार्डरोब में ही अलग-अलग स्टाइल की भरमार है। बस आपको थोड़ा यूनिक सोचने की जरूरत है। एक बार मार्केट जाकर शॉपिंग करने से पहले आप अपने वार्डरोब पर नजर डालें और खुद ही अपनी स्टाइलिस्ट बनने की कोशिश करें। आप अपने वार्डरोब में मौजूद अलग-अलग पीस को मिक्स और मैच करके कुछ नए और बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, आप अपने पुराने लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पेयर करें या फिर प्लेन दुपट्टे की जगह हैवी एंबेलिश्ड दुपट्टा कैरी करें। गरबा नाइट के लिए अगर आपके पास लहंगा नहीं है तो आप अपने क्रॉप टॉप या प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ स्कर्ट खरीद सकती हैं। यह आपके लिए अपेक्षाकृत सस्ता ऑप्शन रहेगा।
खुद बनाएं एक्सेसरीज
अगर आप नवरात्रि पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में मार्केट से एक्सेसरीज लाने की जगह खुद घर पर भी आप इसे बना सकती हैं। इस तरह आप अपने स्टाइल को एक पर्सनल और यूनिक टच दे सकती हैं। मसलन, अगर आप चाहें तो बीड्स व टैसल्स आदि का इस्तेमाल करके स्टेटमेंट इयररिंग बनाएं। ये इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल लुक को भी मॉडर्न टच देंगी। इसी तरह, आप अपनी किसी पुरानी एक्सेसरीज को एक नए अंदाज में पहनने का मन बनाएं। मसलन, आप ब्रेसलेट को पायल के रूप में फिर से पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Lehenga Choli Designs: डांडिया नाइट्स के मौके पर नजर आना चाहती हैं भीड़ से अलग तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाली लहंगा-चोली
चुनें रेंट का ऑप्शन
यह भी एक तरीका है बजट में रहकर नवरात्रि पर स्टाइलिश दिखने का। अगर आपने एक नया लुक या नया लहंगा कैरी करने का मन बनाया है तो यह जरूरी नहीं है कि आप बाजार से नया लहंगा ही खरीदकर लाएं। अगर आप चाहें तो इसे किराए पर भी ले सकते हैं। किराए पर लहंगा लेना अपेक्षाकृत काफी सस्ता ऑप्शन है। इसके अलावा, इस तरह आप बजट में हर दिन एक नया लुक कैरी कर सकती हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो आपको डबल फायदा मिलता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों