Bridal Lehenga Reuse: घर की अलमारी में रखे शादी के लहंगे को इन टिप्स की मदद से दोबारा करें इस्तेमाल, लुक दिखेगा अलग

शादी का लहंगा इतना हैवी होता है कि एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने में नहीं आता है। लेकिन आप आर्टिकल में बताए गए तरीके से रीयूज कर सकती हैं।

 
bridal lehenga reuse tips ideas for women

शादी का लहंगा हर लड़की के लिए खास होता है। इसलिए वो अपनी शादी में अपनी पसंद का जोड़ा खरीदती है और उसे पहनती है। कई बार वो अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक से उसे कस्टमाइज्ड भी करवाती है। लेकिन एक बार शादी में पहनने के बाद वो अलमारी में रखा-रखा खराब हो जाता है। इसे दोबारा निकालकर पहनने की हिम्मत ही नहीं होती। ऐसा में आप आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और जाने कि इसे कैसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

लहंगे के ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनें

Lehnenga blouse style silk saree

अगर आपका लहंगे का ब्लाउज हैवी है तो इसे आप सिल्क या फिर किसी नेट की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो भी साड़ी हो उसमें वर्क लाइट हो, क्योंकि ब्लाउज तो उससे ज्यादा हैवी ही होगा। इसके लिए आप नेट का फेब्रिक लेकर साड़ी डिजाइन करा सकती हैं, वरना आप चाहे तो कॉटन सिल्क साड़ी को भी वियर कर सकती हैं।

लॉन्ग श्रग के साथ लहंगे को करें वियर

Long shrug lehneg look

लहंगे को भी वियर करना जरूरी है इसके लिए आप ऊपर का ब्लाउज सिंपल वियर कर सकती हैं और चाहे तो दुपट्टे (सेलिब्रिटी स्टाइलिश लुक) का श्रग या फिर फेब्रिक खरीदकर श्रग तैयार कर सकती हैं। इससे आपका लहंगा दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगा, साथ ही आपको शादी के लिए किसी और ड्रेस को खरीदकर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Bridal Wear : शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

क्रेप स्कर्ट के साथ ब्लाउज करें वियर

crape skirt

अगर लहंगे को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो सिर्फ ब्लाउज को वियर करें और साथ में क्रेप स्कर्ट पहनें। इससे भी आपका (ज्वेलरी डिजाइन) लुक अच्छा लगेगा। इसके लिए बाजार से जाकर साटन का कपड़ा खरीदें, इसके बाद टेलर से इसकी स्कर्ट बनवाएं और वियर करें। आप चाहे तो रेडीमेड स्कर्ट भी खरीद सकते हैं। ये आपको बाजार में 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।

इन टिप्स की मदद से आप शादी के लहंगे को रीयूज कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट तरीके से रेडी कर सकती हैं, साथ ही लहंगा भी रखे-रखे खराब भी नहीं होगा। इसके अलावा आप चाहे तो इसका गाउन या फिर और भी सुंदर-सुंदर ड्रेस को दोबारा से डिजाइन भी करा सकती हैं, ताकि लहंगा और ज्यादा सुंदर नजर आए।

इसे भी पढ़ें: Bridal Fashion : अपनी शादी पर पहनें स्टाइलिश लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Aza Fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP