Saree Fashion: इन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

 साड़ी अलग-अलग डिजाइन की बाजार में मिलती है। लेकिन यह अच्छी तभी लगती हैं जब इसमें बॉर्डर लगा होता है। साथ ही आप सही वर्क के हिसाब से इसे खरीदती हैं।

border organza saree

साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन लुक तभी अच्छा लगता है जब हम सही डिजाइन और वर्क की साड़ी को खरीदते हैं। ऑर्गेंजा साड़ी गर्मी के सीजन में ट्रेंड में रहती है। इसलिए हर किसी को यह पहननी अच्छी लगती है। अगर आपको भी इस फैब्रिक की साड़ी पहनना पसंद है तो इसके लिए जरूरी है कि आप प्लेन की जगह बॉर्डर वाली साड़ी को खरीदकर वियर करें। इससे आपकी साड़ी हैवी लगती है। चलिए बताते हैं किस तरह की बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी को आप स्टाइल कर सकती हैं।

गोटा पट्टी बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ी

Gotta patti work organza saree

गोटा पट्टी वर्क आजकल आपको सूट से लेकर साड़ी हर किसी भी देखने को मिल जाएगा। इस डिजाइन की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती हैं। साथ ही लाइट वेट होने की वजह से सुंदर दिखती हैं। इसमें आप गोटा पट्टी बॉर्डर वर्क की ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी में सेम बॉर्डर वर्क मिलेगा। साथ में कलर का खास ध्यान रखा गया होगा। इस तरह के बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगी।

हैंड वर्क बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

Handwork border organza saree

गर्मी का सीजन है तो अक्सर लोग फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनना पसंद करते हैं। आप ऑर्गेंजा साड़ी में इस तरह के बॉर्डर वाली साड़ी को खरीदकर वियर कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी डिजाइनर लगेगी। साथ ही आपको कुछ नया डिजाइन पहनने को मिलेगा। इस पूरी साड़ी में आपको हैंड वर्क वाले बॉर्डर का डिजाइन मिलेगा। इसलिए आप इसके साथ प्लेन ब्लाउज को वियर कर पाएंगी। साथ में पहनने के लिए आप मिनिमल ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जरदोजी वर्क साड़ी के ये डिजाइन हर फंक्शन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करें स्टाइल

कटवर्क बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

Cut work organza saree

साड़ी को नया लुक देने के लिए आजकल कट वर्क बॉर्डर चल गए हैं। इसे पूरी साड़ी में लगाने से जिक जैक पैटर्न तैयार हो जाता है। इससे साड़ी और भी सुंदर दिखती है। आप इस तरह के डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। साथ में चाहें तो इसमें सीक्वेंस या जरी वर्क वाले बॉर्डर को खरीदकर खुद भी लगा सकती हैं। इससे साड़ी सुंदर नजर आएगी।

इस बार बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप कुछ नया ट्राई कर पाएंगी। साथ में आप चाहें तो एक्सेसरीज भी एड कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP