Holiday Fashion 2018: बॉलीवुड स्टार्स से लें हॉलीडे फैशन टिप्स, स्टाइल के साथ मनाएं छुट्टियां

बॉलीवुड स्टार्स कितने स्टाइलिश हैं ये तो आप सब जानती हैं अगर आप इस साल या आने वाले साल में घूमने जा रही हैं तो स्टाइल के साथ छुट्टियां मनाने के फैशन टिप्स जरुर ले लें।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-28, 14:41 IST
bollywood stars vacations fashion of  main

बॉलीवुड स्टार्स कितने स्टाइलिश हैं ये तो आप सब जानती हैं अगर आप इस साल या आने वाले साल में घूमने जा रही हैं तो स्टाइल के साथ छुट्टियां मनाने के फैशन टिप्संआप अपनी फेवरेट हीरोइन से ले सकती हैं। करीना कपूर खान से लेकर सोनम कपूर, हिना खान और मौनी रॉय तक हर हीरोइन इस साल देश-विदेश में घूमने गयी। हॉलीडे फैशन की बात करें तो आप कहां घूमने जा रही है आपका फैशन इसी बात पर डिपेंड करता है। तो बॉलीवुड एक्ट्रेस इस साल कहां घूमने गयीं और उन्होंने इसे इस तरह स्टाइलिश बनाया आइए आपको बताते हैं।

करीना कपूर खान- समर हॉलीडे फैशन

bollywood stars vacations fashion of  kareena taimur

साउथ अफ्रीका घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है यहां पर आप अगर घूमने जा रही हैं तो अपने बैग में छाता, और चश्मा रखना ना भूलें। करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ साउथ अफ्रीका के केपटाउन में घूमी लेकिन धूप से बचने के लिए उन्होंने दार्क सनग्लासिस पहनें और लूज़ टीशर्ट पहनी।

इसके अलावा अगर ब्यूटी टिप्स की बात करें तो आप किसी भी ऐसी जगह जहां धूप होगी वहां पर सनस्क्रीन लोशन साथ में लेकर जरुर जाएं नहीं तो आपकी स्किन टैन हो सकती है। करीना कपूर और सैफ अली खान साउथ अफ्रीका में अपने बेटे तैमूर का बर्थ डे सेलिब्रेट करने गये थे जहां पर बीच के किनारे इन्होंने खूब इन्जॉय किया और उसी तरह का स्टाइल भी कैरी किया।

करीना कपूर खान- विंटर हॉलीडे फैशन

bollywood stars vacations fashion of  switzerland

स्विट्जरलैंड करीना कपूर खान की फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन में से एक है। हर साल वो नया साल मनाने के लिए स्विट्जरलैंड या लंदन जाती है। करीना गुड न्यूज़ में जल्द ही नज़र आएंगी उससे पहले वो इस साल को स्टाइल के साथ अलविदा कह रही हैं। सालभर जमकर काम करने के बाद अब बेबो अपने पति नवाब सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड में हैं। यहां पर नया साल सेलिब्रेट करने गयीं करीना विंटर आउटफिट में ही नज़र आ रही हैं। स्विट्जरलैंड घूमने जा रही हैं तो आप अपने साथ गर्म कपड़े, जैकेट, लॉन्ग बूट्स स्टाइलिश कैप ये सब जरुर लेकर जाएं।

शिल्पा शेट्टी- बीच हॉलीडे फैशन

bollywood stars vacations fashion of  shilpa shetty

मालदीव को बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स की फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन हैं। जैसा देस वैसा भेस कैरी करने वाली बॉलीवुड की ये ग्लैमरस डीवा हमेशा ही हॉट दिखती हैं। बिकनी को शिल्पा शेट्टी ने बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। डोरी वाली ये बिकनी सीक्वेंस वर्क की वजह से और भी हॉट और ग्लैमरस लुक दे रही है।

Read more:शिल्‍पा शेट्टी से जाने 24 कैरेट गोल्‍ड आइसक्रीम का कैसा होता है स्‍वाद

सुहाना खान- बिकिनी फैशन

bollywood stars vacations fashion of  suhana khan

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी इस साल फ्रांस हॉलीडे को लेकर चर्चा में रही। जैसी है सुहाना की ये बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई वैसे ही ये वायरल हो गयी। सुहाना मम्मी गौरी खान और पूरी फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ इस साल यूरोप टूर पर थी जिसे उन्होंने खूब इन्जॉय किया। आपके हॉलीडे को आपका फैशन किस तरह से पॉपुलर और यादगार बना सकता है ये फैशन टिप्स आप सुहाना खान से भी ले सकती हैं लेकिन आप किसी भी धूप वाली जगह पर घूमने जाएं तो अपने दार्क शेड्स साथ में जरुर लेकर जाएं।

Read more:फ्रांस में सुहाना खान ने पहनीं बिकनी, तस्वीर पर फैंस ने किया भद्दा कमेंट

मौनी रॉय- विंटर आफ्टरनून फैशन

bollywood stars vacations fashion of  mouni khan

टीवी की नागिन मौनी रॉय अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। फिल्म गोल्ड से इस साल मौनी रॉय ने सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया और इसके बाद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टार्र फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी लेकिन फैशन की बात करें तो मौनी रॉय का फैशन मौसम के हिसाब से बदलता रहता है। जयपुर में सर्दियों में आप मौनी रॉय की तरह घूमने जा रही हैं तो आ जैकट और शूज़ तो ले जाएं लेकिन आफ्टरनून विंटर फैशन का खास ख्याल रखें क्योंकि ये वही समय होता है जब आप बाहर घूमने जाती हैं और सबसे ज्यादा पिक्चर्स क्लिक करती हैं। मौनी रॉय की तरह आप भी लॉन्ग फ्रिस स्कर्ट के साथ फूड बेल स्लीव्स टॉप पहनकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

तो आप किस मौसम में कहां घूमने जा रही हैं ये तो आपकी पसंद है लेकिन आप हॉलीवुड पर स्टाइल का खास ख्याल रखने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस से फैशन टिप्स जरुर ले सकती हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर करीना कपूर खान तक स्टाइल के साथ भी अपनी छुट्टियों को इन्जॉय करती हैं।

Recommended Video

data-src="https://www.youtube.com/embed/89dAI7UcG5o" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen>
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP