ये ब्राइडल ज्वेलरी है फिल्मी जिसे हर दुल्हन अपनी शादी पर पहनना चाहेगी

बॉलीवुड हीरोइन्स की लाखों लड़कियां भी फैन होती हैं। जिन लड़कियों की शादी होने वाली होती है वो दुल्हन के लिबास में खुद को किसी हीरोइन की तरह ही देखना चाहती है।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-21, 13:17 IST
Bollywood film bridal jewelery main

बॉलीवुड हीरोइन्स की लाखों लड़कियां भी फैन होती हैं। जिन लड़कियों की शादी होने वाली होती है वो दुल्हन के लिबास में खुद को किसी हीरोइन की तरह ही देखना चाहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रियल में शादी की हो या ना की हो लेकिन फिल्मों में जब उनकी शादी होती है तो ना सिर्फ वो सीन यादगार बनता है बल्कि उस सीन में पहनी उनकी ज्वेलरी भी उनके फैंस को याद रह जाती है।

कोई भी बड़ी फिल्म जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस का दमदार वेडिंग लुक होता है वो फिल्म आने के बाद मार्केट में नज़र आने लगता है। ऐसी ही कुछ ब्राइडल ज्वेलरी भी हैं जो फिल्मों के बाद मार्केट में खूब बिकी।

फिल्मी राजपुताना ब्राइडल ज्वेलरी

Bollywood film bridal jewelery rajput

फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय बच्चन राजपुताना दुल्हन के लिबास में नज़र आयी थी। उनकी ज्वेलरी का ये डिज़ाइन फिल्म रिलीज़ होने के इतने साल बाद भी मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इतना ही नहीं ये ज्वेलरी राजपुताना ज्वेलरी के नाम से नहीं बल्कि जोधा अकबल ज्वेलरी के नाम से आपको मार्केट में मिलती है।

फिल्मी साउथ इंडियन ब्राइडल ज्वेलरी

Bollywood film bridal jewelery south indian

फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण कांजीवरम की साड़ी पहनें सोने के गहनों के साथ इस ब्राइडल लुक में दिखीं थी। उनके इस लुक के बाद कई साउथ इंडियन लड़कियों ने अपनी शादी पर इसी तरह के गोल्ड की ज्वेलरी पहनी थी।

फिल्मी बंगाली ब्राइडल ज्वेलरी

Bollywood film bridal jewelery bengali

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म देवदास में बंगाली दुल्हन के लिबास में सदी नज़र आयी थी उनकी ये कुंदन वाली ज्वेलरी जिसमें एक चोकर हार और एक लंबा रानी हार था वो उनके इस ब्राइडल लुक को कम्पलीट कर रहा था। ऐश्वर्या राय बच्चन की इस ब्राइडल ज्वेलरी के इयररिंग के डिज़ाइन भी बेहद खूबसूरत थे। इस तरह की ब्राइडल ज्वेलरी वैसे आपको कम्पलीट ब्राइडल लुक देती है।

फिल्मी कुंदन ब्राइडल ज्वेलरी

Bollywood film bridal jewelery royal

कुंदन और एम्ब्राल्ड से बनी अनुष्का शर्मा की ये ब्राइडल ज्वेलरी फिल्म ए दिल है मुश्किल में देखने के मिली थी। अनुष्का शर्मा की ये ब्राइडल ज्वेलरी नाक की नथ और पासा की वजह से उन्हें डिफ्रेंट और खास लुक दे रही है।

फिल्मी राजस्थानी ब्राइडल ज्वेलरी

Bollywood film bridal jewelery rajasthani

दीपिका पादुकोण फिल्म पदमावत में इस अवतार में ऩज़र आयी थी। इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह के लहंगे और ज्वेलरी पहनी थी इससे उनको रजवाडों की दुल्हन जैसा लुक मिला। ये लुक वैसे उनकी इस ब्राइडल ज्वेलरी की वजह से कम्पलीट हुआ। माथे पर दीपिका पादुकोण ने जो राजस्थानी मांग टीका पहना है इसे बोरला मांग टीका कहते हैं। गलें में राजस्थानी चोकर हार, हाथफूल, कड़े सफेद और लाल चूड़ियां से सब गहने पहनने के बाद ही उन्हें ये कम्पलीट राजस्थानी ब्राइडल लुक मिला है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP