बॉलीवुड हीरोइन्स की लाखों लड़कियां भी फैन होती हैं। जिन लड़कियों की शादी होने वाली होती है वो दुल्हन के लिबास में खुद को किसी हीरोइन की तरह ही देखना चाहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रियल में शादी की हो या ना की हो लेकिन फिल्मों में जब उनकी शादी होती है तो ना सिर्फ वो सीन यादगार बनता है बल्कि उस सीन में पहनी उनकी ज्वेलरी भी उनके फैंस को याद रह जाती है।
कोई भी बड़ी फिल्म जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस का दमदार वेडिंग लुक होता है वो फिल्म आने के बाद मार्केट में नज़र आने लगता है। ऐसी ही कुछ ब्राइडल ज्वेलरी भी हैं जो फिल्मों के बाद मार्केट में खूब बिकी।
फिल्मी राजपुताना ब्राइडल ज्वेलरी
फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय बच्चन राजपुताना दुल्हन के लिबास में नज़र आयी थी। उनकी ज्वेलरी का ये डिज़ाइन फिल्म रिलीज़ होने के इतने साल बाद भी मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इतना ही नहीं ये ज्वेलरी राजपुताना ज्वेलरी के नाम से नहीं बल्कि जोधा अकबल ज्वेलरी के नाम से आपको मार्केट में मिलती है।
फिल्मी साउथ इंडियन ब्राइडल ज्वेलरी
फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण कांजीवरम की साड़ी पहनें सोने के गहनों के साथ इस ब्राइडल लुक में दिखीं थी। उनके इस लुक के बाद कई साउथ इंडियन लड़कियों ने अपनी शादी पर इसी तरह के गोल्ड की ज्वेलरी पहनी थी।
फिल्मी बंगाली ब्राइडल ज्वेलरी
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म देवदास में बंगाली दुल्हन के लिबास में सदी नज़र आयी थी उनकी ये कुंदन वाली ज्वेलरी जिसमें एक चोकर हार और एक लंबा रानी हार था वो उनके इस ब्राइडल लुक को कम्पलीट कर रहा था। ऐश्वर्या राय बच्चन की इस ब्राइडल ज्वेलरी के इयररिंग के डिज़ाइन भी बेहद खूबसूरत थे। इस तरह की ब्राइडल ज्वेलरी वैसे आपको कम्पलीट ब्राइडल लुक देती है।
फिल्मी कुंदन ब्राइडल ज्वेलरी
कुंदन और एम्ब्राल्ड से बनी अनुष्का शर्मा की ये ब्राइडल ज्वेलरी फिल्म ए दिल है मुश्किल में देखने के मिली थी। अनुष्का शर्मा की ये ब्राइडल ज्वेलरी नाक की नथ और पासा की वजह से उन्हें डिफ्रेंट और खास लुक दे रही है।
फिल्मी राजस्थानी ब्राइडल ज्वेलरी
दीपिका पादुकोण फिल्म पदमावत में इस अवतार में ऩज़र आयी थी। इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह के लहंगे और ज्वेलरी पहनी थी इससे उनको रजवाडों की दुल्हन जैसा लुक मिला। ये लुक वैसे उनकी इस ब्राइडल ज्वेलरी की वजह से कम्पलीट हुआ। माथे पर दीपिका पादुकोण ने जो राजस्थानी मांग टीका पहना है इसे बोरला मांग टीका कहते हैं। गलें में राजस्थानी चोकर हार, हाथफूल, कड़े सफेद और लाल चूड़ियां से सब गहने पहनने के बाद ही उन्हें ये कम्पलीट राजस्थानी ब्राइडल लुक मिला है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों