यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ब्लाउज साड़ी में चार-चांद लगाने का काम करता है। अब वैसे भी फैशन के बदलते रंगों को देखते हुए अब ब्लाउज में भी स्टाइल का तड़का लगाना जरूरी हो गया है। हम महिलाओं को साड़ी में और ग्लैमरस पाने का जुनून सवार है।
इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि यह जनून हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्टाइलिश और सिजलिंग साड़ी लुक को देखकर सवार हुआ है। साड़ी से लेकर ब्लाउज में ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी मगर यदि आपको ग्लैमरस नजर आना है- जैसे अब साड़ी के साथ हॉट ब्लाउज कैरी किए जाने लगे हैं।
आपको ब्लाउज में कई तरह की ट्रेंडी डिजाइंस नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप फैब्रिक से ब्लाउज डिजाइन करवाना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसी लेडीज़ भी हैं जिन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है.... वो हमेशा ब्लाउज के नए-नए डिजाइन की तलाश में रहती हैं।
मगर आपको ब्लाउज के नए-नए डिजाइन तलाशने की जरूरत नहीं है, आप इसके लिए बॉलीवुड की एक्ट्रेस को फॉलो कर सकती हैं।
कॉलर ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज दिखने में बहुत ही एलिगेंट नजर आता है। बेस्ट बात तो यह है कि कॉलर स्टाइल ब्लाउजआपकी चेस्ट और बैक को आराम से कवर कर लेता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ यदि आप साड़ी पहन रही हैं तो हमें कुछ बातों का अक्सर ध्यान रखना चाहिए।
इस तरह का ब्लाउज कॉटन फैब्रिक की साड़ी के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। इस तरह का ब्लाउज कॉटन फैब्रिक की साड़ी के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप कॉटन फैब्रिक की साड़ी के साथ कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं।
डीप नेक ब्लाउज
अगर आप थोड़ी मॉर्डन टाइप की हैं तो आप डीप नेक का ब्लाउज वियर कर सकती हैं। डीप वी-नेक ब्लाउज को कैरी करना बेहद आसान है। मगर ध्यान रहे कि डीप नेक का ज्यादा ध्यान रखें। आप तारा की तरह शीर नेट फैब्रिक को नेकलाइन पर अटैच करवा सकती हैं।
बेहतर होगा कि आप इस तरह का ब्लाउज बुटीक डिजाइनर से ही सिलवाएं। अगर आप चाहें तो ब्लाउज के स्लीव्स फुल या हाफ रख सकते हैं। मगर इस मौसम में स्लीव लेस ब्लाउज वियर करना ज्यादा बेहतर है।
इसे ज़रूर पढ़ें-सदाबहार वी-नेक ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल और दिखें ग्लैमरस
वी नेक ब्लाउज
यह तो हम सभी जानते ही हैं कि साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज पहनने से सिंपल नजर आने वाली साड़ियां भी डिजाइनर लगने लग जाती है। मगर इस वक्त प्लंजिंग नेकलाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और इस तरह की नेक डिजाइन कुछ ज्यादा ही डीप होती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आपने इस तरह की नेक डिजाइन वाली ड्रेस और ब्लाउज में कई बार देखा होगा। मगर आप भी इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
राउंड नेक ब्लाउज
डीप नेक ब्लाउज के अलावा आप राउंड नेक ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं। यह लहंगे के साथ बहुत भी अच्छा लगेगा। आपको बाजार से कई तरह के स्टाइलिश श्रग ब्लाउज मिल जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप फुल स्लीव्स और आगे से बंद ब्लाउज ही सेलेक्ट करें क्योंकि इसे पहनने से एक फायदा यह भी होगा कि आपको नेकलेस पहनने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-'कॉलर ब्लाउज' के साथ साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल सीखें
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आपने इस तरह की नेक डिजाइन वाली ड्रेस और ब्लाउज में कई बार देखा होगा। मगर आप भी इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
यदि आपको ये ब्लाउज डिजाइन पसंद आए हों, तो आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों