जानें कैसे कुछ ही घंटों में सीता से गीता बन गईं शिल्‍पा शेट्टी

जानें कैसे कुछ ही घंटों में सीता से गीता बन गईं शिल्‍पा शेट्टी 

Bollywood actress shilpa shetty sita geeta look

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं इस बात पर किसी को कोई शक नहीं। मगर, सेहत के साथ-साथ शिल्‍पा शेट्टी फैशन को लेकर भी काफी अप टू डेट रहती हैं। हाल ही में हुए एक ईवेंट में शिल्‍पा ने यह बात साबित भी कर दी है कि फैशने के मामले वह कितनी फास्‍ट हैं। दरअसल, शिल्‍पा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में शिल्‍पा शेट्टि एक तरफ साड़ी पहनी हैं तो दूसरी तस्‍वीर में शिल्‍पा ने हाई-थाई स्लिट ड्रेस पहनी हैं। आईए हम आपकों उनके लुक्‍स के बारे में बताते हैं।

Bollywood actress shilpa shetty sita geeta look

शिल्‍पा शेट्टी का फर्स्‍ट लुक

शिल्‍पा शेट्टी ने अपने फर्स्‍ट लुक में फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन की हुई लाइनर प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। शिल्‍पा के लुक को सेलिब्रिटी स्‍टाइलिस्‍ट मोहित राय ने संवारा है। शिल्‍पा ने साड़ी को मैचिंग पेपलम जैकेट के साथ टीम्‍ड अप किया है। इसके साथ ही शिल्‍पा ने जिस अंदाज में साड़ी का पल्‍लू स्‍टाइल किया है उसे देख कर आप भी उनके फैशन सैंस की दीवानी हो जाएंगी। खासतौर पर उनके पल्‍लू से लटक रहा लेट उनके देशी लुक को और भी मॉर्डनाइज कर रहा है। वैसे शिल्‍पा ने इस आउटफिट के साथा तनिष्‍क की ईयरिंग और रिंग पहनी है जो उनके सीता अवतार को मॉर्डन बनाती हैं साथ में उनका म्‍यूटेड मेकअप उनके लुक को कंप्‍लीट करता है।

Bollywood actress shilpa shetty sita geeta look

शिल्‍पा का सेकेंट लुक

अपनी दूसरे लुक में शिल्‍पा सीता से गीता बनी नजर आ रही हैं। स्‍टाइलिस्‍ट मोहित ने उन्‍हें पर्फेक्‍ट मॉर्डन लुक देने के लिए फैशन डिजाइनर गौरव गुप्‍ता का डिजाइन किया हुआ स्लिट गाउन में ड्रेस अप किया है। शिल्‍पा ने इसमें ब्‍लू एंड व्‍हाइट कलर का गाउन पहना है, जिसकी बैक स्‍ट्रैपी है। शिल्‍पा ने इस गाउन के साथ फरहा खान की डिजाइन की हुई ज्‍वेलरी पहनी है और स्‍ट्रैपी हील्‍स को पेअरआप किया है। इस लुक के लिए शिल्‍पा ने इनटेंस स्‍मोकी आई और लिप्‍स पर मरून लिपस्टिक लगाई है।

शिल्‍पा के यह दोनों ही लुक इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इस दौर में अगर फिल्‍म सीता और गीता बनाई जाए तो शिल्‍पा उसके लिए एकदम परफेक्‍ट हैं। गौरतलब है कि यह फिल्‍म हेमा मालिनी पर 80 के दशक में फिल्‍माई गई थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP