ब्लैक गोल्डन आउटफिट को खास फंक्शन में करें स्टाइल, देखें डिजाइंस

फंक्शन में जाना पसंद है तो इस बार ट्राई करें ब्लैक और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के ये कुछ खास आउटफिट्स। जिसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी। । 

black golden colour outfits function look

फंक्शन में जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कलर को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहते हैं कि किस कलर के आउटफिट्स को वियर करें ताकि लुक भी अच्छा लगे और आप सबसे अलग नजर आए। इस बार ट्राई करें ब्लैक गोल्डन कलर के आउटफिट। यह कॉम्बिनेशन काफी अलग है और इस तरह के आउटफिट पहनने में काफी अच्छे लगते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के आउटफिट कर सकती हैं वियर।

अनारकली सूट

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप भी हैवी वर्क वाले अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। यह पूरा सूट प्लेन है बस इसमें गोल्डन गोटा और पैच वर्क किया गया है। सूट सिंपल है इसलिए दुप्टे को हैवी रखा गया है ताकि लुक अच्छा लगे। आप भी इस तरह के अनारकली सूट को पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। एथनिक लुक के साथ-साथ यह काफी स्टाइलिश लगेगा।

स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

Skirt with crop top

अगर आपको लहंगा स्टाइल लुक पार्टी में क्रिएट करना है तो इसके लिए आप गोल्डन कलर स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप को चुन्नी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह दोनों कलर साथ में अच्छे लगते हैं। साथ ही जब आप वियर करेंगी तो लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएंगे। इसलिए भी आपक इस तरह के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको 500 रुपये में मिल जाएगी। जिसे आप एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं। (हिना खान लुक्स)

इसे भी पढ़ें: Saree Draping Hacks: बार-बार खुल जाती हैं साड़ी की प्लीट्स तो ये आसान हैक्स आएंगे आपके काम

साड़ी करें वियर

Saree style tips ()

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप गोल्डन और ब्लैक कलर की साड़ी को पार्टी में वियर कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी और एक्सट्रेस की तरह हर कोई आपको ही देखेगा। इसमें आप हैवी वर्क वाली साड़ी भी खरीद सकती हैं या आप चाहें तो सिंपल वर्क साड़ी भी खरीदकर वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी के काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। (कुर्ती डिजाइन)

इस बार ब्लैक गोल्डन कॉम्बिनेशन के कपड़ों को करें वियर। इसमें आप स्लिम भी लगेंगी। साथ ही लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा। आप चाहें तो इसी तरह के और आउटफिट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नाइट पार्टी में वियर करें ये आउटफिट्स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP