कहानी घर-घर की पार्वती हो या फिर ' बड़े अच्छे लगते हैं' की प्रिया, जब भी आपके सामने इन टीवी शोज की बात आती है तब साक्षी तंवर का नाम सबसे पहले सामने आता है। साक्षी तंवर न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं बल्कि दंगल जैसी पॉपुलर फिल्म का हिस्सा भी रह चुकी हैं। साक्षी अपनी अदाकारी के लिए तो लोगों के बीच पॉपुलर हैं ही और अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 12 जनवरी को साक्षी तंवर का जन्मदिन है और वो इस साल पूरे 49 साल की हो रही हैं।
लेकिन उनकी फिटनेस और उनके ड्रेसिंग स्टाइल से उनकी उम्र का अंदाजा लगा नामुमकिन लगता है। किसी भी सीरियल में या फिर अवार्ड शो में साक्षी अपने फैशन वियर और स्टाइल की वजह से सही के बीच आकर्षण का केंद्र रहती हैं। खासतौर पर अगर आपकी उम्र 45 के पार है तो आप भी साक्षी से फैशन और एथनिक वियर के लिए इंस्पिरेशन लेकर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
एंब्रॉएड्री साड़ी में स्टाइलिश लुक
अगर आप किसी पार्टी में सिंपल और फैशनेबल लुक पाना चाहती हैं तो साक्षी तंवर की तरह की चिकन एंब्रॉएड्री साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ी आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ एक परफेक्ट एथनिक लुक देगी और आपकी उम्र के हिसाब से आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद भी करेगी। इस तरह की साड़ी को आप कुछ गॉर्जियस एक्सेसरीज से साथ और ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। इस तरह की लाइट कलर की साड़ी के साथ आप एक हैवी पेन्डेन्ट वाला नेकलेस पहनें और बालों को ओपन रखें।
इसे भी पढ़ें:एंट्रेंस एग्जाम में फेल होने के कारण बन गई थीं एक्ट्रेस, ये थी साक्षी तंवर की पहली सैलरी
अनारकली में दिखें स्टाइलिश
अनारकली ड्रेस हमेशा से किसी भी एज ग्रुप को स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। खासतौर पर अगर आपकी उम्र 45 के पार है तो किसी भी पार्टी में साक्षी तंवर की तरह का अनारकली ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। अनारकली ड्रेस आपको उम्र में कम दिखाने में भी मदद करती है और इसमें आपको स्लिम लुक भी मिलता है। साक्षी तंवर की ये अनारकली ड्रेस मशहूर डिज़ाइनर अंजू मोदी ने डिज़ाइन की है और इस तरह की ड्रेस के साथ आप स्टाइलिश एक्सेसरी भी कैरी कर सकती हैं। इस अनारकली ड्रेस के साथ आप हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं जो आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करते हैं। इस ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप आपको स्टाइलिश दिखाएगा।
नेट साड़ी में पाएं परफेक्ट लुक
नेट की साड़ी किसी भी महिला को स्टाइलिश लुक दे सकती है। अगर आप 45 की उम्र के पार भी परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो किसी भी फंक्शन में साक्षी तंवर की तरह की नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह क्रीम कलर की नेट साड़ी जिसमें डार्क कलर का हैवी बॉर्डर है आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने में मदद करेगी। इस तरह की लाइट साड़ी के साथ आप स्टोन बिंदी और स्टोन ज्वेलरी के साथ अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बचपन की याद में खोई साक्षी तंवर, एक्ट्रेस नहीं बल्कि यह बनना चाहती थीं
येलो चिकन साड़ी
लखनवी चिकन की कढ़ाई भला किसे पसंद नहीं होती है। फिर चाहे बात साड़ी की हो या फिर सूट की, इस तरह की कढ़ाई हर एक एथनिक वियर के साथ परफेक्ट लुक देती है। अगर आप अपनी उम्र को ध्यान में रखते हुए अपने आपको सिंपल लुक में तैयार करना चाहती हैं तो साक्षी तंवर की ये येलो चिकन की साड़ीआपके लिए परफेक्ट है। इस ड्रेस में आपकी उम्र कम दिखेगी साथ ही आपको इसमें स्लिम लुक भी मिलेगा।
बंधानी साड़ी लुक
बंधाणी साड़ी हमेशा से किसी को भी स्लिम ट्रिम लुक देने के लिए परफेक्ट है। अगर आप भी किसी डांडिया नाईट के लिए या किसी सहेली की शादी की पार्टी के लिए तैयार होना चाहती हैं तो बंधानी साड़ी आपको परफेक्ट दिखाने में मदद करेगी। येलो और रेड कलर की बंधेज वर्क वाली साड़ी किसी भी स्किन टोन पर सूट करती है। इस साड़ी के साथ आप राजस्थानी मांगटीका और झुमके कैरी करके अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
साक्षी तंवर के इस तरह के कुछ स्टाइलिश एथनिक वियर आपको 45 की उम्र के पार भी स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे। तो देर किस बात की, हो जाइए तैयार फैशनेबल दिखने के लिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram.com @sakshitanwarworld
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों