फैशन को उम्र की सीमाओं से नहीं बांधा जा सकता है। यह बात सुनी तो बहुत थी मगर, चंडीगढ़ से सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर इस बात को सिद्ध भी करती हैं। 14 जून को किरण खेर का बर्थडे है और वह इस वर्ष 65 साल की हो जाएंगी। उम्र के इस पड़ाव पर भी किरण खेर बहुत अच्छा फैशन सेंस रखती हैं। किरण खेर वैसे तो वेस्टर्न और एथनिक दोनों ही तरह के अउटफिट्स को ग्रेसफुली कैरी करती हैं मगर, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स की झलक भी दिखती है।
किरण खेर न केवल साड़ी को खूबसूरत अंदाज में कैरी करती हैं बल्कि उनके हर साड़ी लुक के साथ उनका ज्वेलरी स्टाइल भी बदल जाता है। अगर आप की उम्र भी 60 प्लस है और साड़ी ड्रेपिंग के स्टाइल के साथ आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो किरण खेर की तरह ट्रेंडी ज्वेलरी को साड़ी के साथ क्लब करके खुद को डिफ्रेंट लुक दे सकती हैं।
चलिए हम आपको किरण के ऐसे ही 4 लुक्स दिखाते हैं, जिसमें उन्होंने सिंपल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल के साथ खूबसूरत ज्वेलरी पहन कर खुद को बेहद ग्रेसफुल अंदाज दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: किसी में हैं कृष्ण लीलाएं तो किसी में छिपी हैं शादी कि विधियां, जानें भारत की इन 4 स्टोरीटेलिंग साड़ियों के बारे में
इस तस्वीर में किरण खेर ने ग्रे सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन फ्लोरल प्रिंट हैं। किरण खेर ने इस साड़ी के साथ जड़ाउ कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी पहनी है। किरण ने गले में जहां व्हाइट कुंदन से जड़ा हुआ हार पहना है वहीं कानों में मैचिंग ईयरिंग्स और रिंग भी पहनी है।
स्टाइलिंग टिप- अगर आप भी सिंपल और ग्रे जैसे हल्के शेड की सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी को क्लब कर सकती हैं। कुंदन (देखें कुंदन ज्वेलरी के डिजाइंस)में आपको कई कलर्स मिल जाएंगे। मगर, ग्रेसफुल लुक के लिए व्हाइट कुंदन ज्वेलरी को ही चुनें।
इसे जरूर पढ़ें: सिल्क साड़ी पहनते समय रखें इन 5 बातों का खयाल
मल्टी लेयर्ड नेकपीस का फैशन आजकल हर उम्र की महिलाओं के बीच ट्रेंड में है। कम उम्र की लड़कियों से लेकर 60 प्लस उम्र की महिलाएं भी डिफ्रेंट कलर्स के मल्टी लेयर्ड बीड्स वर्क वाले नेकपीस को आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में किरण ने सिंपल ग्रीन कॉटन साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मरून कलर का मल्टी लेयर्ड बीड्स वाला नेकपीस पहना है। अपने इस लुक में भी किरण खेर काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि किरण का यह नेकपीस ज्वेलरी ब्रांड आम्रपाली का है। इस नेकपीस के साथ किरण ने मैचिंग हैंगिंग ईयरिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग पहनी है। (सिल्क साड़ी की देखभाल के 7 आसान टिप्स)
स्टाइलिंग टिप- कॉटन की सिंपल साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट कलर में इस तरह का मल्टी लेयर्ड बीड्स वाला नेकपीस पहन सकती हैं। इस तरह का नेकपीस आपके सिंपल लुक में हाइलाइटर का काम करेगा।
View this post on Instagram
कई बार आपने सुना होगा कि उम्र ज्यादा हो तो हिसाब से ही सजना संवरना चाहिए। मगर, किरण खेर इस बात को गलत साबित करती हैं। इस तस्वीर को ही देख लीजिए। किरण खेर ने फैशन ब्रांड 'Vaya Weaving Heritage' की डिजाइन की हुई खूबसूरत हैंडलूम साड़ी पहनी है। इसके साथ किरण ने हैवी रॉयल लुक वाला नेकपीस (देखें 5 बेशकीमती रॉयल ज्वेलरी) क्लब किया है। ज्वेलरी ब्रांड 'आम्रपाली' के इस नेकलेस में कुंदन और मोती वर्क किया गया है। किरण ने साथ में मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने हैं। इस लुक में किरण बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
स्टाइलिंग टिप- अगर आप कलर्ड बीड्स वाली ज्वेलरी पहन रही हैं तो आउटफिट के साथ बीड्स के कलर का कॉम्बिनेशन सही होना चाहिए। खासतौर पर जब आउटफिट में मल्टी कलर्स हों तो यह और भी जरूर हो जाता है। किरण खेर की साड़ी में जो प्रिंट है उसमें कई रंगों को शामिल किया गया है मगर, ग्रीन कलर सभी पर डॉमिनेट कर रहा है। ऐसे में ग्रीन बीड्स वर्क वाली ज्वेलरी उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।
इस तस्वीर में किरण खेर ने बेज कलर पर गोल्डन बॉर्डर और मोटिफ्स वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है। मगर साड़ी के साथ उन्होंने ज्वेलरी ब्रांड 'आम्रपाली' का जो एमराल्ड सेट पहना है वह साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।
स्टाइलिंग टिप- एमराल्ड सेट की खूबसूरती सबसे ज्यादा बेज कलर के आउटफिट्स में ही निखर कर आती है। यदि आप इसे ब्राइट कलर्स के आउटफिट्स के साथ पहनेंगी तो शायद इसका लुक फीका पड़ जाएगा।
किरण खेर की साड़ी और ज्वेलरी लुक्स आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन से जुड़ी और भी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
Image Credit: Kirron Kher/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।