अगर आप बिग बॉस सीजन 12 की बात करें तो यह सीजन फुल ऑफ एक्शन और इमोशन रहा है। सीजन अपने आखरी पड़ाव पर है मगर पूरे सीजन पर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचा रहा। कोई टास्क के लिए लड़ता है तो कोई अपने वजूद के लिए लड़ता रहा। किसी को फेक होने का टैग मिला तो किसी को धोखेबाज का। मगर, इतनी सारी लड़ाइयों के बीच भी घर की कुछ महिला कंटेस्टेंट्स ऐसी रहीं, जिन्होंने सजने संवरने का एक भी मौका नहीं गंवाया। तो चलिए आज हम बात करते हैं बिग बॉस सीजन 12 की मोस्ट फैशनेबल फीमेल कंटेस्टेंट्स की।
सृष्टि रोड
स्मॉल स्क्रीन सेलिब्रिटी सृष्टि रोड फिलहाल घर से आउट हो चुकी हैं मगर, सीजन के 10 वें हफ्तें तक वह डटीं रहीं। सृष्टि रोड एक अच्छी एक्टर के साथ ही डांसर और सिंगर भी हैं। बिग बॉस हाउस में उन्होंने अपने डांस और सिंगिंग से सभी का मन मोह लिया था। इसके साथ ही सृष्टि काफी फैशनेबल भी रहीं। एथनिक हो या फिर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आई। सृष्टि के आउटफिट्स तो स्टाइलिश होते ही थे साथ ही वह मेकअप और हेयरस्टाइल भी बहुत अच्छी बनाती थीं। शायद ही बिग बॉस के घर में उनका कोई दिन ऐसा रहा होगा, जब उन्हें खूबसूरत दिखने का कॉम्प्लीमेंट न मिला हो।
दिपिका ककड़
टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से फेमस हुईं दिपिका ककड़ बिग बॉस के घर की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने तो दिपिका को घर का मोस्ट डिगनीफाइड मेंमबर भी बताया है। दिपिका अपने लिए हमेशा स्टैंड लेती हैं और हर टास्क को बखूबी निभाती हैं। इसके साथ ही दिपिका का सादगी भरा अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वह कम मेकअप और हेयरस्टाइल में नजर आई हैं मगर उनके द्वारा पहने गए एथनिक स्कर्ट्स और अनारकली सूट्स काफी फेमस हो गए हैं। दिपिका ककड़ पूरे सीजन में केवल एथनिक ड्रेसेस ही पहनी है और उनका यह स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है।
जसलीन मथारू
जसलीन मथारू को पहले लोग इसलिए जानते थे कि वह फेमस भजन गायक अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड हैं। मगर, अब लोग उन्हें बिग बॉस के स्ट्रॉन्ग कंटेंडर के रूप में भी जानते हैं। जसलीन बिग बॉस के 12 वे हफ्ते में आकर घर से बेघर हो गईं। मगर, जब तक वह बिग बॉस हाउस में रहीं वह काफी अच्छी नजर आई। खासतौर पर उनके द्वारा पहने गए डिजाइनर ड्रेसेस काफी पसंद किए गए। डिजाइनर ड्रेसेस के अलावा जसलीन काफी अच्छे हेयरस्टाइल और मेकअप में भी नजर आई हैं। घर की फैशनेबल कंटेस्टेंट्स में से वह भी एक हैं।
मेघा धाडे
मेघा धाडे मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। वह मराठी बिग बॉस का सीजन वन की विनर भी रह चुकी हैं। बिग बॉस 12 में वह वाइल्ड कार्ड एंट्री बन कर आई थी 13 वें हफ्ते में वह घर से बेघर हो गईं। मेघा जब तक घर में रही उन्होंने हमेशा डिजाइन आउटफिट्स ही पहने। उनके सारे ड्रेसेस स्पॉनसर्ड थे। सभी बड़े फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट्स में पूरे सीजन में नजर आई हैं। इस के साथ मेघा के फुटवेयर भी ब्रांडेड ही रहे।
उनके लुक्स को लेकर बिग बॉस हाउस में भी यह बात कही जाती थी कि वह अपने आउटफिट्स दिखाने के लिए ही फुटेज लेती थीं। वैसे अपेन लुक्स के अलावा मेघा झगड़े के लिए भी काफी फेमस रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों