herzindagi
bhumi pednekar beaurty wardrobe main

बॉलीवुड की ये अभिनेत्री अपने पूरे घर को 'वार्डरॉब' में बदलना चाहती है

भूमि पेडनेकर अपने पूरे घर को अपना वार्डरॉब बनाना चाहती हैं। लो सेक्स इन द सिटी की Carrie Bradshaw की तरह अपना वार्डरॉब चाहती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-06, 18:20 IST

हर एक लड़की का ख्व़ाब होता है कि उसके पास एक बड़ी सी वार्डरॉब हो, जिसमें वो अपने सारे कपड़े, फुटवियर्स, ऐसेसरीज़, बैग्स और भी बहुत कुछ सहजकर रख सके। ऐसा सपना आम लड़की की तरह हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों का भी है। हालांकि, आम लड़कियों के मुक़ाबले उनका वार्डरॉब बड़ा ही होता है मगर, वो कहते हैं ना, ख्वाहिशों की कोई लिमिट नहीं होती, और लड़कियों की तो कभी नहीं!

हाल ही में ऐसे ही एक सपने को हमारे साथ शेयर किया सिल्वर स्क्रीन पर अक्सर आम लड़की का किरदार निभाने वाली भूमि पेडनेकर ने। भूमि ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया, "हर लड़की की तरह मेरा भी सपना है कि मेरा बड़ा-सा वार्डरॉब हो। मेरा आइडियल वार्डरॉब शो 'सेक्स इन द सिटी' की कैरी ब्रेडशॉ के वार्डरॉब की तरह हो।"

भूमि ने आगे कहा, "मैं चाहती हूं कि आज जितना बड़ा मेरा घर है, एक दिन उतना बड़ा मेरा वार्डरॉब हो।" wow! वैसे भूमि का पेशा भले ही उन्हें एक 'सेलेब्रिटी' बनाता है मगर, सपने तो भूमि भी आम लड़की की तरह देखती हैं। भूमि ने यह भी कहा कि उन्हें फुटवियर्स और छोटे हैंड-बैग्स का बहुत शौक है और वो चाहती हैं कि उनके वार्डरॉब में इसके लिए ख़ास जगह हो। आपको बता दें कि भूमि के दोस्त उन्हें बर्थडे पर खुश करने के लिए अक्सर छोटे-बड़े पर्स या हैण्ड बैग्स ही देते थे और भूमि इनसे कभी बोर नहीं होती थीं।

bhumi pednekar beaurty wardrobe

भूमि ने अपने स्टाइल और कपड़ों की चॉइस के बारे में भी बात की और कहा कि एक अभिनेत्री होने की वजह से उन्हें हमेशा अच्छा दिखना होता है और ओकेज़न के हिसाब से कपड़ों का चयन करना होता है। लेकिन, भूमि कपड़ों के मामले में अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर नहीं आतीं। भूमि ने कहा, “मैं अपने कपड़ों को अपने कम्फर्ट के हिसाब से चुनती हूँ। ऐसा नहीं है कि एक्सपेरिमेंट से डरती हूँ, बस थोडा सा अपने कम्फर्ट का ध्यान रखती हूँ। अगर अप मेरी पर्सनल राय जानना चाहते हैं तो, मैं हमेशा लूज़ टी शर्ट और जीन्स पहनना पसंद करती हूँ। कॉटन कुर्तियाँ और जीन्स का कॉम्बिनेशन भी मुझे बहुत पसंद है।“

कपड़ों को लेकर कम्फर्ट की बातें तो हर हीरोइन और हर डिज़ाइनर करता है मगर, इसे रियल लाइफ में फॉलो बहुत ही कम कर पाते हैं। वैसे, आपका आइडियल वार्डरॉब कैसा है?

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।