Valentine Day Style Idea : रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट रहेंगे ये वेस्टर्न आउटफिट्स

वैलेंटाइन डे पर अगर आप कुछ नया ऑउटफिट ट्राई करने का सोच रही है तो इस खास मौके पर इन वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं. 

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-13, 19:11 IST
outfit ideas for valentine date

वैलेंटाइन डे पर कई सारे कपल रोमांटिक डेट प्लान करते हैं। 14 फरवरी को मनाया जाने वाला ये दिन एक कपल के लिए काफी खास होता है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए जहाँ पुरुष कई सारी तैयारियां करते हैं तो वहीं महिलाएं भी इस दिन पर खास दिखने के लिए बहुत सारी प्लानिंग करती हैं लेकिन कई महिलाएं हैं जो इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि इस दिन वो कौन-सी ड्रेस पहने। फैशन टिप्स में हम कुछ आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें वैलेंटाइन डेट के मौके पर पहना जा सकता है।

outfits for valentine

बॉडीकॉन ड्रेस

महिलाएं 14 फरवरी की रोमांटिक डेट के लिए रेड कलर की हाफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। अगर आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में है तो आप इस ड्रेस में बेहद ही सुंदर लगेंगी और साथ ही कंफर्टेबल भी फील करेंगी। इस ड्रेस के साथ आप जैकेट या फिर कॉटन का कोई जैकेट पहन सकती है और फुटवियर में इस ड्रेस के साथ फ्लैट हील्स या हाई हील्स जो आपको कम्फर्टेबल हो वो पहन सकती हैं। वहीं महिलाएं इस ऑउटफिट के साथ लाइट ज्वेलरी कैरी कर सकती है।

शॉर्ट ड्रेस

Valentine date night outfit ideas

वैलेंटाइन डेट पर रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस भी पहन सकते हैं। इस ड्रेस के दौरान अगर आप कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो स्टॉकिंग्स भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ श्रग या ब्लेजर भी कैरी कर सकती हैं और फुटवियर में इस ड्रेस के साथ हील्स या बूट्स को चुन सकती हैं।

जंपसूट

western outfit ideas for valetine day date

जंपसूट भी आजकल खूब ट्रेंड में है और वैलेंटाइन डेट पर जाने के लिए जंपसूट भी बेहद अच्छा ऑप्शन है। जंपसूट में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन वैलेंटाइन डेट पर रेड कलरका जंपसूट पहला ऑप्शन है, तो इस मौके पर वाइट कलर का जंपसूट भी चूज कर सकती हैं। जंपसूट के साथ सिल्वर कलर की ज्वैलरी कैरी कर सकते हैं और फुटवियर में इस ऑउटफिट के साथ हील्स या मल्टी-कलर हील्स पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें :Fashion Hacks: वेलवेट ड्रेस में खूबसूरत दिखने के लिए इन 3 तरीकों से करें वियर, दिखेंगी स्टाइलिश

स्लीव्स लेस शॉर्ट ड्रेस

valentine date western outfit idea

14 फरवरी के एक स्लीव्स लेस शॉर्ट ऑउटफिट वियर कर सकते हैं। रेड कलर में ये ऑउटफिट वन साइड स्लीव्स लेस है। इस ऑउटफिट के साथ जैकेट पहन सकती हैं जो आपको एक नया लुक देगा। इस ड्रेस के साथ हैवी एक्सेसरीज़ कैरी कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में हील्स पहन सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जिंदगी को फॉलो करें।

Image credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP