वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को कराना है स्पेशल फील तो ये गिफ्ट आइडियाज आएंगे आपके काम

अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए आप ब्यूटी और फैशन के प्रोडक्ट्स को गिफ्ट कर सकते हैं।

valentine day gifting ideas for your partner

फरवरी यानी प्यार का महीना! यह बात तो हम सभी जानते हैं। वहीं रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक हम अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने की कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। इसके लिए हम अक्सर अपने पार्टनर को का तरह के गिफ्ट्स भी देते हैं।

हालांकि, इन गिफ्ट्स के लिए आपको कई अन्य ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कुछ अलग और काम आने वाली चीजें अपने पार्टनर को देना चाहते हैं तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खुद कस्टमाइज करवाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। तो आइये देखते हैं वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को देने के लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज-

लिपस्टिक किट करें गिफ्ट

loreal matte lipstick

मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं और लिपस्टिक का रोल इसमें अहम होता है। हाल ही में loreal ब्रांड ने मैट कलेक्शन में लिक्विड लिपस्टिक की रेंज लॉन्च की है। आप चाहे तो इसके कुछ कलर्स लेकर एक किट तैयार कर सकते हैं और अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ आप चाहे तो अन्य कई प्रोडक्ट्स को शामिल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स

स्किन केयर रेंज भी कर सकते हैं गिफ्ट

skin care range for her

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अर्थरागा के इस कम्प्लीट स्किन केयर रेंज को गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको स्किन के अलावा लिप केयर के लिए बाम मिल जाएगा जिसे आप पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं इसे हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह लगभग सभी स्किन टोन पर आसानी से सूट भी करेगा।

हेयर केयर रेंज आएगी काम

earthraga onion hair care

हालांकि, आपको कई ब्रांड्स के कई रेंज आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कम से कम बजट में अच्छी और काम आने वाली चीज को पार्टनर को गिफ्ट करने का सोच रही हैं तो इस तरह के हेयर ऑयल, शैम्पू और कंडीशनर के कॉम्बो को बास्केट में पैक करके गिफ्ट कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें:Product Review: डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकती है ये हेयर केयर रेंज, जानें कैसे?

इन बातों का रखें ख्याल

  • आप चाहे तो कई अलग-अलग तरह के मिक्स प्रोडक्ट्स को खरीदकर बास्केट या हैंपर तैयार कर सकते हैं।
  • इन कस्टमाइज गिफ्ट में आपको पहले से बने हुए भी कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • वहीं आप चाहे तो इन गिफ्ट के साथ कस्टमाइज्ड लैटर भी लिखकर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

अगर आपको वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट आइडियाज पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिएक्लिक करेंहमारे Valentine's Day पेज पर।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP