फैशन की बात जब भी आती है हम हमेशा ऐसे आउटफिट को चुज करते हैं जो हमें फिट आए, फिर चाहे वो सूट हो या फिर जींस-टॉप। हालांकि, समय के साथ लूज आउटफिट का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। बात करें ओवरसाइज्ड कुर्ते की तो, इन दिनों ये सेलेब्स की फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कई बार ओवरसाइज्ड कुर्ते में नजर आ चुकी हैं। एयरपोर्ट लुक हो या फिर फेस्टिव सीजन वह ओवरसाइज्ड कुर्ते लुक में फैशन गोल देती नजर आती हैं।
बता दें कि ओवरसाइज्ड कुर्ते को आप एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। पार्टी जाना हो या फिर ऑफिस, किसी भी तरह के ओकेशन के लिए यह परफेक्ट आउटफिट हो सकता है। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड सेलेब्स के लुक को फॉलो कर सकती हैं।
मैचिंग पैंट के साथ कुर्ता
ओवरसाइज्ड कुर्ता कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी क्लासी लुक भी देता है। आप एक्सपेरिमेंट करने के बजाय सिंपल लुक को फॉलो करती हैं तो उसके साथ सिंपल पजामा कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस तरह के लुक के लिए कोशिश करें कि फैब्रिक का खास ध्यान रखें। सिंपल लुक के लिए आप कॉटन में ओवरसाइज्ड ही कुर्ता लें। खुले बाल और मोजरी के साथ यह आउटफिट खूब जचेगा। वहीं कॉटन कुर्ता ले रही हैं तो सफेद कलर चुनने के बजाय डार्क कलर चुनें।
लेदर शूज के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता
दीपिका पादुकोण का ये एयरपोर्ट लुक काफी अट्रैक्टिव है। लेदर बैग और लेदर शूज के साथ उन्होंने ओवरसाइज्ड व्हाइट कुर्ता और पैंट कैरी किया है। कंफर्टेबल होने के साथ यह लुक काफी अट्रैक्टिव भी दिख रहा है। इस तरह भी ओवरसाइज्ड कुर्ते को कैरी किया जा सकता है। हालांकि, इसके साथ आप चाहे तो जींस भी कैरी कर सकती हैं। डेनिम जींस या फिर रिप्ड जींस दोनों के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ते को कैरी किया जा सकता है। हल्की सर्दी के मौसम में यह काफी कूल लुक देगा। एक्सेसरीज के तौर पर वॉच कैरी कर सकती हैं।
लॉन्ग जैकेट के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता
सर्दियों में अगर आप ओवरसाइज्ड कुर्ता कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता और ऊपर से लॉन्ग जैकेट काफी एलिगेंट दिखेगा। सोनम कपूर ने अपने इस लुक के साथ कैजुअल शूज कैरी किया है। हालांकि, आप चाहें तो इसके साथ बूट्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं लॉन्ग जैकेट चूज करते वक्त ध्यान रखें कि यह आपके कुर्ते के साथ मैच करता हो। फेयरी जैकेट या फिर लेदर के बजाय डेनिम या फिर कार्डिगन जैकेट को कैरी करें।
इसे भी पढ़ें:शरारा सूट के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट चूडियां, लगेंगी बेहद स्टाइलिश
कुर्ते के साथ कैरी करें बेल्ट
आप पार्टी लुक के लिए ओवरसाइज्ड कुर्ते को कैरी करने वाली हैं तो सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। व्हाइट या फिर कलरफुल ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ कैरी करें। इससे आप प्लाजो या फिर पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं। हालांकि, पहनते वक्त यह देख लें कि बेल्ट कौन सा लें। चौड़ी या फिर पतली, दोनों तरीके के बेल्ट आप ओवरसाइज्ड कुर्ते के साथ मैच कर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा। वहीं ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ पेयर कर रही हैं तो हील्स कैरी करना न भूलें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों