गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में आप गर्मी की वजह से बाल खुले नहीं रख पाती हैं या हर तरह की हेयर स्टाइल नहीं अपना पाती है। ऐसे में आपको अपने बालों को लेकर उलझन होती है और आप ज्यादातर टाइम अपने बालों को बांधकर रखती है। लेकिन कई बार आप अपने बंधे हुए बालों से भी बोर हो जाती हैं और आपका मन करता है कि आप अपना लुक चेंज करें और डिफरेंट और कूल दिखें। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए है कुछ खास हेयर स्टाइल्स। अगर आप इन हेयर स्टाइल्स को अपनाएंगी तो आप स्टाइलिश और कूल दिखेंगी। हम आपको जिन हेयर कट्स के बारे में बताने वाले है वो सभी शॉर्ट हेयर कट्स है और इसलिए आप इनको आसानी से मेनटेन कर सकती हैं। साथ ही इन गर्मियों में ये हेयर स्टाइल्स आपको गर्मी से राहत देगी और यह स्टाइल्स आपको प्लेफुल, बोल्ड और कूल लुक भी देगी।
इसे जरूर पढ़ें: मोटापा छुपाने के लिए पहने ऐसे कपड़े, दिखेंगी फिट और फैशनेबल
इन गर्मियों में आप न सिर्फ आपने कपड़े और वॉरड्रोब चेंज करें बल्कि हेयरस्टाइल भी चेंज करें। अब वो दिन गए जब लड़कियों और महिलाओं को सिर्फ लंबे बाल ही पसंद आते थे और वे हेयर कट कराने से बचती थीं। अब तो गर्मियों का मौसम आते ही ज्यादातर महिलाएं शॉर्ट हेयर कट करवाना पसंद करती है ताकि गर्मियों में गले के पास और कंधे पर आने वाले बालों से बचकर कूल दिख सकें।
गर्मियों को ध्यान में रखते हुए अगर हम फेवरिट हेयर स्टाइल्स की बात करें तो पिक्सी कट, बॉब कट और क्रॉप कट आजकल ट्रेंड में है। इन हेयर स्टाइल्स की खास बात यह है कि इन शॉर्ट हेयरकट्स को मेनटेन करना भी बहुत आसान है। साथ ही इन गर्मियों में ये स्टाइल्स आपको डिफरेंट और कूल लुक भी देगें।
पिक्सी हेयर कट क्रॉप हेयर कट का ही एक टाइप है। इस हेयरस्टाइल में पीछे और साइड्स की तरफ बाल छोटे हैं लेकिन ऊपर की तरफ लंबे होते हैं। पिक्सी हेयर कट सिलेब्स के बीच भी फेमस है और आपके लुक को ड्रमैटिकली बदल सकता है।
ए शेप्ड ब्लंट हेयर स्टाइल से आपका चेहरा आपकी उम्र से कम दिखता है। यह कट दिखने में बेहद फेमिनिन लगता है। फ्लैट आयरन्ड हेयर के लिए यह कट परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें: इन गर्मियों में बने फैशनेबल, स्टाइलिश और ट्रेंडी शर्ट्स करें ट्राई
लेयर्ड बॉब हेयर स्टाइल गोल या चौकोर शेप्ड चेहरे के लिए परफेक्ट है। इस हेयर स्टाइल में सिर पर क्राउन के पास काफी वॉल्यूम मिलता है।
अगर आपके बाल मोटे हैं और चेहरा छोटा है तो यह कट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस हेयर स्टाइल से बालों को वॉल्यूम और थिकनेस मिलती है। इस तरह के हेयरकट को मेनटेन करना भी बहुत इंजी होता है।
Photo courtesy- (Refinery29, Southern Living, FashionEven, Hairstyle Tips, homeyogaseattle.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।