अगर आपकी हाइट है लंबी तो इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो, लगेंगी खूबसूरत

अगर आपकी हाइट लंबी है और कपड़ों को कैसे स्टाइल करें ये समझ नहीं आ रहा तो इन टिप्स को फॉलो करके स्टाइलिश लग सकती हैं।

Tall girls fashion ideas

कई बार ऐसा होता है कि, हम कहते हैं अच्छी हाइट होती तो ये करते ऐसे कपड़े पहनते। लेकिन जब ऐसा होता है तो समझ नहीं आता की कौन से ऐसे कपड़े पहने जो पहनने में स्टाइलिश लगे साथ ही कम्फर्टेबल हो। इसके लिए आप यहां बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और इन कपड़ों को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को और ज्यादा अच्छा दिखाएंगे।

मैक्सी ड्रेस करें स्टाइल

maxi dress styling tips

आपको किसी पार्टी में जाना है और इस बात पर विचार कर रही हैं कि, ऐसा क्या स्टाइल करें की वो आपकी हाइट पर अच्छा लगे तो इसके लिए आप मैक्सी ड्रेस को पहन सकती हैं। इसमें आप लॉन्ग स्लिट ट्राई कर सकती हैं जो पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगता है। इस तरह के गाउन के साथ आप सिंपल ज्वेलरी और वेव कर्ल हेयर स्टाइल ट्राई करें।

आपका पूरा पार्टी लुक रेडी हो जाएगा। इस तरह के गाउन के ऑप्शन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। वहां से जाकर आप इन्हें खरीद सकती हैं।

स्ट्रेट जींस और लूज टॉप

Loose top styling tips

गर्मी के मौसम में लूट टॉप पहनने के काफी कम्फर्टेबल लगते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। जिसके साथ आप स्ट्रेट जींस पेयर कर सकती हैं। इस तरह के टॉप आप डे आउटिंग या फिर कॉलेज में पहन सकती हैं साथ में कलर से मैचिंग क्लच पेयर कर सकती हैं।

टिप्स: इस तरह के आउटफिट के साथ आप स्नीकर्स को पहने।

इसे भी पढ़ें: क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

साड़ी पहनें

Saree styling tips

अक्सर लड़कियां साड़ी पहनने के लिए किसी खास मौके का इंतजार करती हैं। अगर आप चाहे तो इसे पहन सकती हैं। लेकिन इसको खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें की साड़ी (प्रिंटेड साड़ी को करें स्टाइल) ना ही ज्यादा सिंपल हो और ना ही ज्यादा हैवी वर्क की। क्योंकि इससे आपकी हाइट मेनेज रहेगी, साथ ही आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

इसके साथ आप चोकर नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग्स पहन पाएंगी। पार्टी लुक के लिए आप इसके साथ साड़ी के हिसाब से मेकअप और एक्सेसरीज एड कर सकती हैं।

टिप्स: साड़ी के साथ आप फ्लैट स्लिपर्स को स्टाइल करें।

शॉर्ट ड्रेस पहने

mini dress styling tips

शॉर्ट ड्रेस हर कोई पहनता है लेकिन लंबी लड़कियां जब भी इसे अपने लिए खरीदें तो नेकलाइन का खास ध्यान रखें। क्योंकि उसी के हिसाब से आप अपने आउटफिट को अपने हिसाब से पहन पाएंगी। सिंपल पैटर्न और कलर आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। जिसके साथ आप बूस्ट को स्टाइल कर सके। इस तरह की ड्रेस आप नाइट पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Saree Draping: ट्रेंड में है बिना प्‍लेट्स वाली साड़ी का फैशन, आप भी देखें झलक

आपको ये टिप्स कैसे लगे इसके बारे में हमारे कमेंट सेक्शन पर जानकारी जरूर शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Credit- Myntra/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP