Piping Blouse Designs:आज भी बरकरार है 80 के दशक के इन ब्‍लाउज डिजाइंस का जलवा, रीक्रिएट कराना है तो यहां देखें तस्‍वीरें

80 और 90 के दशक के पाइपिंग ब्‍लाउज डिजाइंस आज भी फैशन में हैं। लेख में हम आपको इनकी कुछ बेहतरीन डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्‍हें आप रीक्रिएट करा सकती हैं। 
blouse designs photo

वक्‍त कितना ही आगे बढ़ जाए फैशन की दुनिया में 80 और 90 के दशक हमेशा ही यादगार रहेगा। यही वो समय था जब फैशन के जगत में सबसे ज्‍यादा क्रांती देखी गई। आज हम 21वीं सदी में जरूर पहुंच गए हैं, मगर फैशन में उस दौर के ट्रेंड आज भी लौट-लौट कर वापिस आ रहे हैं। फिर बात चाहे वेस्‍टर्न आउटफिट की हो या फिर इंडियन एथनकि वियर की, आपको सभी में रेट्रो फैशन की झलक देखने को मिल जाएगी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जिनका फैशन उस दौर में महिलाओं के बीच बहुत ज्‍यादा लोकप्रिय हुआ करता था और भी इस पैटर्न ने फैशन की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना रखी है। हम बात कर रहे हैं पाइपिंग ब्‍लाउज डिजाइंस की। इनका सादगी भरा अंदाज भी बेहद आकर्षक लगता है। अगर आप भी 80 के दशक के इन खूबसूरत ब्‍लाउज डिजाइंस को ट्राई करना चाहती हैं , तो यहां देखें कुछ बेहतरीन विकल्प।

क्लासिक राउंड नेक पाइपिंग ब्‍लाउज

stylish piping blouses

80 के दशक में राउंड नेक ब्‍लाउज पर पाइपिंग डिटेलिंग का बहुत चलन था। यह डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय था। आज भी इस तरह के ब्‍लाउज के साथ हर तरह की साड़ी पहनी जा सकती हैं। आप अपने ब्‍लाउज की नेकलाइन को आउटलाइन करने के लिए डार्क या लाइट शेड की पाइपिंग लगवा सकती हैं या फिर आप क्‍लासिकल लुक पाने के लिए मल्‍टी कलर की पाइपिंग से ब्‍लाउज को सजवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज को आप कॉटन, सिल्‍क या साटन फैब्रिक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

वी-नेक पाइपिंग ब्‍लाउज

1980s piping blouse trends

वी-नेक ब्‍लाउज, जिसमें किनारों पर कंट्रास्ट पाइपिंग लगवाई जाएं, तो साड़ी लुक में एक अलग ही ग्‍लैमर जुड़ जाता है। इस तरह के ब्‍लाउज 80 के दशक में बेहद स्टाइलिश माने जाते थे। आज भी महिलाओं के बीच इस तरह के ब्‍लाउज का अलग ही क्रेज देखा जाता है। यह आपके लुक को मॉडर्न टच देते हैं। अपने साड़ी लुक को रेट्रो ट्विस्ट देना है तो आप भी इस तरह का ब्‍लाउज रीक्रिएट करा सकती हैं।

फुल स्लीव्स पाइपिंग ब्‍लाउज

फुल स्लीव्स ब्‍लाउज में पाइपिंग डिटेलिंग एकदम अनूठी और आकर्षक दिखती है। स्लीव्स के किनारों पर की गई बारीक पाइपिंग और कलाई के पास की गई डिटेलिंग ब्‍लाउज को बेहद खूबसूरत बनाती है। इस डिजाइन को अगर आज के दौर में आने वाले फैब्रिक के ब्‍लाउज पर किया जाए, तो सिल्‍क, साटन और नेट फैब्रिक सबसे बेस्‍ट रहेगा।

बैकलेस पाइपिंग ब्‍लाउज

classic blouse designs with piping

बैकलेस ब्‍लाउज में क्रिस क्रॉस पाइपिंग डिजाइन उस दौर में बेहद बोल्ड मानी जाती थी, आज भी इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइन चलन में है और एलिगेंट लुक के लिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। आमतौर पर आप ब्‍लैक कलर के ब्‍लाउज में रेट, रानी पिंक, डार्क ब्‍लू या फिर गोल्‍डन कलर की पाइपिंग लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज आप किसी पार्टी, शादी या फिर डेट नाइट पर कैरी कर सकती हैं।

बेल स्लीव पाइपिंग ब्‍लाउज

80 के दशक में बेल स्लीव डिजाइंस भी काफी लोकप्रिय थी। इन स्लीव्स के किनारों पर की गई पाइपिंग डिटेलिंग इसे एक अलग ही लुक देती थी। यह डिजाइन हल्के फैब्रिक और चमकीले रंगों के साथ बेहद खूबसूरत लगती थी। इस लुक को आज के फैशन के साथ मिक्स करके पहनना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। आप शिफॉन या जॉर्जे साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

piping blouse patterns

80 के दशक के पाइपिंग ब्‍लाउज डिजाइंस आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और आकर्षक नजर आते हैं , जितने तब थे। अगर आप इन क्लासिक डिजाइंस को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो उन्हें मॉडर्न फैशन के साथ मिक्स करके एक अनूठा लुक तैयार कर सकती हैं। यह न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारेगा, बल्कि आपको एक स्टाइलिश और क्लासी अपीयरेंस भी देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह फैशन और स्‍टाइल पर आधारित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP