एप्पल शेप्ड वीमेन इन इंडियन आउटफिट को बना सकती हैं अपने स्टाइल का हिस्सा

अगर आपकी बॉडी एप्पल शेप्ड है तो ऐसे में आप कुछ इंडियन आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
 best Indian outfits for apple shaped woman

जब भी खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो अक्सर हम सभी यही मानते हैं कि इंडियन वियर में हमें एक परफेक्ट लुक मिल सकता है। लेकिन आप चाहे इंडियन वियर पहनें या फिर वेस्टर्न वियर, आपको हमेशा पहले अपनी बॉडी टाइप का ख्याल रखना जरूरी होता है। जिस तरह हम सभी अलग हैं, ठीक उसी तरह हमारी बॉडी टाइप भी अलग है। और शायद यही वजह है कि जो आउटफिट आप पर अच्छा लगता है, वह शायद आपकी बहन या दोस्त पर उतना अच्छा ना लगे। इसलिए, पहले आपको अपने बॉडी टाइप को जानना और उसके अनुसार इंडियन वियर को चुनना चाहिए।

अगर आपका बॉडी टाइप एप्पल-शेप है तो इसका मतलब है कि वजन ज़्यादातर पेट के आस-पास होता है और हाथ, बस्ट और पैर आपकी हाईलाइट होते हैं। अमूमन ऐसी बॉडी टाइप की महिलाएं ढीले-ढाले और बोरिंग कपड़े पहनती हैं, जबकि आपको वास्तव में ऐसा करने की जरूरत नहीं है। इंडियन वियर तो इतना वर्सेटाइल है कि सही कट्स, फैब्रिक और स्टाइल्स के साथ आप हर दिन खूबसूरत और कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एप्पल शेप बॉडी की महिलाएं किस तहर के इंडियन वियर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं-

-लाइनकुर्ती (A Line Kurti)

A Line Kurti

अगर आपकी बॉडी टाइप एप्पल शेप्ड है तो ऐसे में आप ए लाइन कुर्ती को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। इस तरह की कुर्ती पेट से दूर फ्लो होती है और चिपकती नहीं है। बस इस बात का ध्यान रखें कि यह कुर्ती बस्ट के नीचे फिटेड एम्पायर कट हो। इसके अलावा अगर कुर्ती की नेकलाइन वी-नेक या स्कूप नेक हो, तो बहुत ही अच्छा रहेगा। आप कुर्ती में साइड या फ्रंट स्लिट चुन सकती हैं, जिससे चलने में आसानी हो। आप ए लाइन कुर्ती के साथ स्ट्रेट पैंट्स, चूड़ीदार या फिर जीन्स को पहन सकती हैं, लेकिन इसमें लाइक्रा जैसे टाइट और चिपकने वाले फैब्रिक से बचने की कोशिश करें।

लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता और प्लाज़ो (Long Straight Kurtas with Palazzos)

अगर आप इंडियन वियर में भी ट्रेन्डी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता और प्लाज़ो को स्टाइल किया जा सकता है। लंबा कुर्ता पेट के हिस्से को कवर करता है, जिससे आपको बैलेंस्ड लुक मिलता है। आप कुर्ते में वर्टिकल प्रिंट या एंब्रायडरी को चुन सकती हैं। अगर आपका पूरा आउटफिट एक ही रंग का या फिर डार्क कलर का हो तो और भी अच्छा रहेगा। प्लाजो में साइड स्लिट को प्राथमिकता दें। इससे टांगें लंबी लगती हैं। साथ ही थोड़ा ढीला प्लाज़ो पहनें, इससे ऊपरी हिस्सा बैलेंस होता है।

अनारकली सूट (Anarkali Suit)

Anarkali Suit

एप्पल शेप्ड बॉडी पर अनारकली सूट भी काफी अच्छा लगता है। इसमें फ्लेयर बस्ट के नीचे से शुरू होता है, पेट पूरी तरह छिप जाता है। आप अनारकली में मीडियम घेर वाला फ्लेयर देखें। नेकलाइन में वी-नेक या बोट नेक पहन सकती है। साथ ही अनारकली सू अगर फुल या 3/4 स्लीव्स होगा तो इससे हाथ पतले नजर आते हैं।

साड़ी (Saree)

Saree

साड़ी पहनना तो हम सभी को अच्छा लगता है। अगर आप इसे थोड़े ट्विस्ट के साथ सही ढंग से पहनती हैं, तो इससे आपको स्लिमिंग लुक मिलता है। साड़ी को ड्रेप करते हुए सीधा पल्लू या बंगाली स्टाइल ड्रेपिंग अपनाएं। साथ ही, आप शेपवियर पेटीकोट पहनें क्योंकि इससे शेप स्मूद लगती है। साड़ी में आप शिफॉन, क्रेप या जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक को चुनें। वहीं, ब्लाउज में वी-नेक, प्रिंसेस कट या बैक कटआउट डिज़ाइन को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं।

यह भी देखें- स्टाइलिश लुक के लिए सलवार-पेंट के डिजाइंस करें ट्राई, नजर आएंगी सबसे अलग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP