साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और इसे ड्रेप करने के कई तरीके भी होते हैं। वहीं दुर्गा पूजा आने वाली है और इस मौके पर ज्यादातर बंगाली स्टाइल साड़ी पहनी जाती है। इसे ड्रेप करना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसे पहनने के लिए आपको थोड़ा ध्यान से ड्रेपिंग को समझना बेहद जरूरी होता है।
View this post on Instagram
वहीं सेलेब्रिटी फैशन एक्सपर्ट डॉली जैन बंगाली स्टाइल साड़ी को पहनने के लिए काफी सिंपल तरीका बता रही हैं और बेहद खूबसूरती के साथ इस साड़ी को स्टाइल भी कर रही हैं। तो चलिए एक्सपर्ट डॉली जैन से जानते हैं साड़ी को बंगाली स्टाइल में बांधने का आसान तरीका। साथ ही जानेंगे इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स।
बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनने का आसान तरीका
- सबसे पहले साड़ी को बांधना शुरू करें और एक राउंड के बाद पल्लू के एक कोने के दोनों हिस्सों को आपस में पकड़ लें।
- इसके बाद इन कोनों की मदद से साड़ी की प्लीस्ट्स बना लें।
- इन प्लीट्स को सही तरीके से सेट कर लें। (सिल्क साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स)
- अपनी लेंथ के हिसाब से पल्लू को सेट करें।
- ध्यान रहे कि साड़ी के पल्लू को आप लूज रखें ताकि आसानी से प्लीट्स बन जाए।

- अब आगे की ओर बीच की साड़ी को सेट करने के लिए सही तरीके से इनकी प्लीट्स बना लें।
- प्लीट्स बनाने के बाद आप इसे अपनी हाइट के हिसाब से सेट कर लें।
- अब एक्स्ट्रा या लूज छोड़े हुए पल्लू को आगे की ओर से सेट कर लें।

- बता दें कि इसे आप अपनी सीधी तरफ कमर पर सेट करें।
- ध्यान रहे कि साड़ी को जब भी आप सेट करें तो सेफ्टी पिंस की सहायता जरूर लें।
- अब साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कमर पर कस्टमाइज बेल्ट को स्टाइल कर लें।
इसे भी पढ़ें:Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान
साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स
- बंगाली लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन कलर की झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।
- मेकअप के लिए आप बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक और कोहल आई मेकअप लुक को चुन सकती हैं।
- बालों के लिए आप पहले लूज कर्ल्स करें और फिर मेसी लुक वाला कोई हेयर स्टाइल चुनें।
अगर आपको बंगाली स्टाइल में साड़ी को पहनने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों