Karwa Chauth Hair Accessories: बालों की ये एक्सेसरीज आपको देगी परफेक्ट इंडियन लुक

जब भी कोई फेस्टिवल या फिर शादी आती है तो इसके लिए हम अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाते हैं। आप भी इन्हें एक्सेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं।

best hair accessories for karwa chauth

Hair Accessories: अगर आपको परफेक्ट लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने हेयर स्टाइल को अलग तरीके से बनाएं। इससे आप बेहद खूबसूरत दिख सके। इसके लिए जरूरी है कि आप हेयर स्टाइल के साथ कुछ अलग तरह की हेयर एक्सेसरीज को ट्राई करें। इससे आपका हेयर स्टाइल और भी सुंदर दिखाई देगा। साथ ही उसमें एक इंडियन टच एड होगा। ऐसे में आप यहां बताए गए ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा परफेक्ट नजर आएगा।

पासा स्टाइल हेयर एक्सेसरीज (Hair Accessories For Stylish Look)

Pasa Style Hair accessoires

अगर आप इस करवा चौथ बन बना रहीं हैं और इसे इंडियन लुक देना चाहती हैं तो इस बार फ्लावर एक्सेसरीज या फिर बैंड की जगह इस तरह की ज्वेलरी को हेयर में स्टाइल करें। इसमें आपको पासा के डिजाइन में हेयर बन एक्सेसरीज मिलेगी। जिसे आप अपने जुड़े पर लगा सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बन बनाना है फिर इसमें इस एक्सेसरीज को लगाना है। इसके बाद पिन की मदद से सेट करना है। इससे आपके हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा। इस तरीके की एक्सेसरीज को आप 500 रुपये में मार्केट से खरीद सकती हैं।

हेयर बैंड लगाकर बनाएं हेयर स्टाइल (How To Create Unique Hairstyle)

Hairstyle Band

आप चाहे तो हेयर बैंड के साथ भी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को अच्छे से कॉम्ब करना है। इसके बाद बीच की मांग निकालनी (खुले बालों के लिए हेयर एक्सेसरीज) है फिर इसमें बैंड लगाना है और पिन से सेट करना है। इसके बाद पीछे की तरफ बनाना ब्रेड बनाना है। इससे आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही ये आपको इंडियन टच देगा।

इसे भी पढ़ें: बालों में लगाएं ये 5 एक्‍सेसरीज, मिलेगा परफेक्‍ट इंडियन लुक

हेयर एक्सेसरीज सेट (Hairstyle Tips For Women)

Hair accessories

आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह की हेयर एक्सेसरीज मिल जाएगा। इस बार आप चाहे तो गोल्डन वर्क वाली हेयर एक्सेसरीज स्टाइल कर सकती हैं। ये सबसे ज्यादा अच्छी (बालों को वॉल्यूम देने के लिए हेयर स्टाइल) लॉन्ग ब्रेड में लगती है। इसको लगाने के लिए आपको सबसे पहले ब्रेड बनानी है। फिर इसमें इसे अटैच करना है। इसे लगाने में समय काफी कम लगता है, साथ ही आपको इंडियन लुक अच्छे से क्रिएट हो जाता है। आप भी मार्केट से खरीदकर इस तरीके हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: खुले बालों पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज

हेयर एक्सेसरीज लगाने से बालों का हेयर स्टाइल और ज्यादा अच्छा लगने लगता है। इसलिए आपको इसे अपने बालों में जरूर लगाना चाहिए। यहां बताए गए ऑप्शन सबसे अलग हैं साथ ही करवा चौथ के हिसाब से बेस्ट हैं। इसलिए आपको इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP