इस वेडिंग सीजन में अपने बच्चों को करें खूबसूरती से ड्रेस अप, फॉलो करें ये फैशन आइडियाज

शादियों में जहां मम्मी जाती हैं, वहां उनके बच्चे भी जाते हैं। ऐसे में हम आपको बच्चों के लिए कई आउटफिट आइडियाज बताएंगे। 

unique wedding fashion for kids

शादी के सीजन में हर कोई बेहद खास और खूबसूरत नजर आना चाहता है। ऐसे में किसी भी शादी में जाते समय मां अपने बच्चों के कपड़ों को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। वो चाहती हैं कि उनकी तरह ही उनका बच्चा भी शादी में नोटिस किया जाए, उसका आउटफिट बाकी आए सभी बच्चों से डिफरेंट हो। इस कारण माएं अपनी शॉपिंग के साथ-साथ अपने शॉपिंग को लेकर भी एक्साइटेड रहती हैं। अगर आपके बच्चे की उम्र भी 5 से 13 वर्ष के बीच है, तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि उसके लिए आउटफिट चुनते समय आपको काई चीजों का ध्यान रखना रखना पड़ता होगा।

यह आर्टिकल आपके साथ-साथ आपके बच्चों के लिए ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है। आज हम आपके बच्चे के लिए कई फैशन आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी बेबी गर्ल या बेबी बॉय काफी स्टाइलिश नजर आएगा। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं बच्चों के इन आउटफिट आइडियाज के बारे में-

हल्दी के मौके पर पहनाएं येलो-

haldi outfit for kids

आजकल थीम के हिसाब से कपड़े स्टाइल करने का चलन काफी ज्यादा है। ऐसे में आपका बच्चा भी इस थीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए। अगर आप किसी खास की हल्दी में अपने बच्चे के साथ जा रही हैं तो उसे पीले रंग का आउटफिट जरूर पहनाएं।

अपने बेबी बॉय(Baby Boy) के लिए आप चाहें तो कमीज और पैजामा चुन सकती हैं, वहीं आजकल कोटी वाले कुर्ते पैजामें देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप चाहें तो हल्दी फंक्शन के लिए ऑरेंज कलर का आउटफिट भी चुन सकती हैं, यह कलर भी आपके बच्चे पर काफी अच्छा लगेगा।

बेबी गर्ल के लिए आप बिल्कुल सेम-टू-सेम अपने जैसा आउटफिट भी तैयार करवा सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी बेटी के लिए सरवाल कुर्ता, पटियाला सलवार, शरारा, पंजाबी सूट और धोती पैंट भी चुन सकती हैं। यह सभी आउटफिट्स मेंहदी के दिन आपके बच्चे पर खूब जचेंगे।

टिप्स-

  • आप अपने आउटफिट को बेबी बॉय के आउटफिट से मैचिंग करके बनवा सकती हैं, यह देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश लेगेगा।
  • बेबी गर्ल के बालों के लिए आप पीले रंग का खूबसूरत टियारा ले सकती हैं, यह बच्ची के काफी प्यारा लुक देगा।

वेस्टर्न आउटफिट के लिए ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट-

western wedding outfit for kids

अगर आप अपने बच्चे को वेस्टर्न आउटफिट ही पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आपके पास और भी ऑप्शन खुल जाते हैं। आप चाहें तो अपने लड़के के लिए कोट-पैंट या शर्ट-पैंट ले सकती हैं, आजकल मार्केट में बच्चों के लिए कई तरह के वेस्टर्न आउटफिट्स आते हैं। बेबी गर्ल के लिए आप चाहें तो मिडी, गाउन, मैक्सी ड्रेस या शॉर्ट ड्रेस भी चुन सकती हैं। हालांकि वेडिंग डे पर आपकी बेटी के लिए फूल लेंथ वाला गाउन सबसे बेस्ट होगा, इस आउटफिट में आपकी बेटी किसी परी जैसी नजर आएगी।

टिप्स-

  • आप चाहें तो बेबी बॉय का आउटफिट उसके पापा से मैचिंग बनवा सकती हैं, ऐसे आउटफिट देखने में और भी ज्यादा प्यारे लगते हैं।
  • बेबी गर्ल के लिए आप फ्लावर वाले हेयर बैंड(Hair Band) या रबर बैंड भी खरीद सकती हैं, साथ ही बच्चों के लिए आपको लाइट और फ्लैट सैंडल्स चुननी चाहिए।

इंडो वेस्टर्न आउटफिट है सबसे बेस्ट ऑप्शन-

indo western outfit for kids

इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स का क्रेज काफी ज्यादा है, ऐसे में इंडो वेस्टर्न आउटफिट बच्चों के लिए सबसे कंफर्टेबल होते हैं। आपनी बेबी गर्ल के लिए आप प्लाजो- क्रॉप-टॉप, प्लाजो-कुर्ती, क्रॉप-टॉप- स्कर्ट जैसे आउटफिट चुन सकती हैं। बेबी बॉय के लिए आप कुर्ता-पैंट, इंडो वेस्टर्न कुर्ता- पजामा और धोती और कुर्ता सबसे बेस्ट ऑप्शन माने जाते हैं।

टिप्स-

  • इंडो वेस्टर्न आउटफिट(Indo western outfits) किसी भी ओकेजन पर पहने जा सकते हैं। ऐसे में आप मेहदी से लेकर संगीत तक किसी भी मौके पर अपने बच्चों को इस तरह के आउटफिट पहना सकती हैं। ये कपड़े शादी के बाद भी त्योहारों और खास मौकों पर बच्चों के काम आ सकते हैं।
  • बच्चों पर बोल्ड कलर बहुत अच्छे लगते हैं, ऐसे में आपको उनके लिए चटक और डार्क कलर के कपड़े पहनने चाहिए।

वेडिंग डे के लिए ये आउटफिट होंगे बेस्ट-

wedding day outfit ideas for kids

शादी का दिन सबसे खास दिन होता है, इसलिए ऐसे मौके पर आपके बच्चों को भी सबसे खास दिखना चाहिए। वेडिंग डे के मौके पर आप अपने बच्चे को अपनी पसंद के हिसाब से वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउटफिट पहना सकती हैं। ऐसे में ट्रेडिशनल ड्रेस की बात करें तो आपके बेटी के लिए लहंगा-चोली, ट्रेडिशनल कुर्ती, अनारकली सूट और अंगरखा कुर्ता चुन सकती हैं। बेबी बॉय के लिए कुर्ता पैजामा, पाठानी कुर्ता, धोती-कुर्ता और शेरवानी सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं।

टिप्स-

  • अगर आपके किसी करीबी की शादी है तो ऐसे में आप अपने बेटे या बेटी के लिए दूल्हे का मैचिंग आउटफिट भी तैयार करवा सकती हैं।
  • बच्चों के फैशन को कोई भी जज नहीं करता है, ऐसे में आप चाहें तो अपने बच्चे के फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।

तो ये थे वेडिंग सीजन में आपके बच्चों के कुछ डिफरेंट आइडियाज आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- myntra, amazon and flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP