herzindagi
best dressed bollywood actresses th february to th march  in hindi

इस हफ्ते इन एक्ट्रेसेस ने अपने फैशन स्टाइल से जीता फैंस का दिल

अपने वार्डरॉब में लेटेस्ट फैशन और मौसम के हिसाब से चीजों को बदलते रहना जरूरी होता है ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए। इसके लिए हम सेलिब्रिटीज के लुक्स को फॉलो कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-07, 10:17 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम लेटेस्ट डिजाइन की ही सभी चीजें खरीदना व स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं अपने यूनीक फैशन स्टेटमेंट के कारण बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कुछ कम नहीं है। बता दें कि एक्ट्रेसेस आए दिन अपने कातिलाना लुक्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 

एक्ट्रेसेस के स्टाइल किए इन लुक्स को आप और हम जैसे कई लोग रीक्रिएट करना भी काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी रीक्रिएट किए गये इन लुक्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही बताएंगे इसे स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

कियारा आडवाणी 

kiara advani

हाल ही में दुल्हन बनी कियारा ने एक इवेंट के दौरान इस खूबसूरत ब्राइट येलो कलर को-ऑर्ड सेट को पहना है। बता दें कि यह खूबसूरत आउटफिट डिजाइनर ब्रांड Dion Lee ने डिजाइन की है। वहीं, इससे मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (मीरा राजपूत के लुक्स)

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप बालों के लिए वेवी ओपन कर्ल्स को चुन सकती हैं और गले में वेस्टर्न स्टाइल नेकपीस को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : एथनिक वियर में भी जेनिफर विंगेट लगती हैं स्टाइल क्वीन, देखें लुक्स और करें रीक्रिएट

अदिति राव हैदरी 

aditi rao hydari

शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर पायल खंडवाला ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट मार्केट में आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। 

HZ Tip : ऐसी आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए गले में चोकर और कानों में मैचिंग गोल स्टड्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : शॉर्ट अनारकली के साथ प्लाजो पैंट्स में दिखेंगी आकर्षक, देखें डिजाइंस

श्रुति हांसन 

shruti hasan

श्रुति हांसन के पहने इस सिल्क सूट को डिजाइनर पायल खंडवाला ने डिजाइन ने किया है। वहीं ऐसा सूट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लैक कलर साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और केवल हैवी झुमकी स्टाइल इयररिंग्स के साथ हाथों में मैचिंग अंगूठी को पहन सकती हैं।

 

अगर आपको इस हफ्ते के बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के स्टाइल किए गये ये लुक्स और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Image Credit : Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।