herzindagi
best border designs

इन बॉर्डर डिजाइन से प्लेन साड़ी को बनाएं हैवी, जानें लगाने का तरीका

अगर आप प्लेन साड़ी को पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे नया लुक देने के लिए बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-20, 17:30 IST

आजकल प्लेन टिश्यू सिल्क या फिर जॉर्जेट साड़ी का ट्रेंड काफी चल रहा है। ज्यादातर लड़कियों को ऐसी साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसे हर बार पहनने से हम बोर हो जाते हैं, जिसकी वजह से हम नई साड़ी को खरीदने का मन बनाते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही अपने प्लेन साड़ी को नया टच दे सकती हैं और साड़ी को डिजाइनर बना सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं प्लेन साड़ी पर किस तरह के बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क बॉर्डर का करें इस्तेमाल

Thread work border

आजकल शिफॉन कपड़े में काफी साड़ी प्लेन साड़ी आ रही हैं। इसमें या तो प्रिंट होता है या फिर ये बिल्कुल प्लेन होती हैं। ऐसे में इसे डिजाइनर बनाने के लिए आप इसमें बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसके लिए बेस्ट है कि आप थ्रेड वर्क बॉर्डर खरीदें और साड़ी के चारों तरफ इसे लगाएं। इससे साड़ी का लुक और ज्यादा अच्छा लगेगा। इस तरह के बॉर्डर आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। जिन्हें आप 20 से 30 रुपये मीटर खरीद सकती हैं और मशीन की मदद से साड़ी पर लगा सकती हैं।

मिरर वर्क बॉर्डर

Mirror work border

अगर आपकी साड़ी नेट की है या फिर जॉर्जेट में है तो इसपर आप मिरर वर्क वाले बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसपर किसी तरह का कोई वर्क न हुआ हो, वरना बॉर्डर का ग्रेस खराब हो जाएगा। आप चाहे तो इसमें सिल्वर वर्क वाले बॉर्डर को ले सकती हैं वरना आप चाहें तो गोल्डन वर्क वाले बॉर्डर डिजाइन को भी खरीद सकती हैं। मार्केट में यह आपको 30 से 40 रुपये मीटर मिलेगा। (साड़ी के फैंसी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

फ्लोरल प्रिंट बॉर्डर

Floral print broder

अगर आप अपनी कॉटन प्लेन साड़ी के लिए बॉर्डर सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंट बॉर्डर को साड़ी में लगा सकती हैं। इसको लगाने के बाद साड़ी काफी अच्छी लगेगी। आप भी इसे पहनने के बाद खूबसूरत लगेगी। इसमें आपको छोटे फूल के डिजाइन वाला बॉर्डर भी मिल जाएगा। वहीं आप चाहे तो बड़े फूल वाले बॉर्डर को भी साड़ी में ट्राई कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर यह आपको 50 रुपये मीटर मिलेगा वो भी फूलों के डिजाइन के हिसाब से। (महिलाओं के लिए साड़ी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Saree Designs : पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो वियर करें साड़ी के ये डिजाइंस

इन बॉर्डर को लगाकर अपनी साड़ी को बनाएं डिजाइनर। इसके अलावा आप चाहे तो इनका इस्तेमाल दुपट्टे या फिर लहंगे के लेस के तौर पर भी कर सकती हैं, जिससे आपका आउटफिट या साड़ी और भी खूबसूरत लगेगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।