हैवी ब्रेस्ट महिलाएं कई बार ऐसे ब्लाउज कैरी कर लेती हैं जो देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। इतना ही नहीं, जब वह खुद भी कैरी करती है तो वह कंफर्ट महसूस नहीं करती हैं। ऐसे में अगर आपके भी हैवी ब्रेस्ट है तो हम आपको कुछ खास तरीके के ब्लाउज डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसे आप कैरी करती हैं तो आपको खुद से भी कंफर्ट महसूस होगा।
ज्योमैट्रिक ब्लाउज डिजाइन
ज्योमैट्रिक ब्लाउज डिजाइन कई बार आपने पर्दे पर विद्या बालन को भी पहने देखा होगा विद्या बालन ही नहीं कई एक्ट्रेस इस तरीके का ब्लाउज पहने नजर आ चुकी हैं। हैवी ब्रेस्ट महिलाओं के लिए इससे बेस्ट ब्लाउज कोई और नहीं हो सकता। इस तरीके का ब्लाउज अगर आप पहनती है तो आपका हैवी ब्रेस्ट पता नहीं चलेगा। इसके साथ ही आप काफीकंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।
लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन
जरीन खान को कई बार लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन में सपोर्ट किया गया है। इस तरीके का ब्लाउज आपको आसानी से मार्केट या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा। लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन से आपके बेस्ट का काफी स्पोर्ट मिलता है और इस तरीके का ब्लाउज पहनने में भी कंफर्टेबल होता है। अगर आपके हैवी बेस्ट है तो आपके एक बार ही सही लेकिन इस तरीके का ब्लाउज जरूर पहनना चाहिए। इस तरीके का ब्लाउजबना बनाया भी आपको बाजार में मिल जाएगा। वहीं आप सीला हुआ ब्लाउज भीऑनलाइन खरीद सकती है।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
अगर आप सिंपल साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनती है तो यह देखने में स्टाइलिश भी होता है और इससे आपका हैवी ब्रेस्ट बिलकुल भी पता नहीं चलता है। हालांकि इस तरीके का ब्लाउज आपको सिंपल साड़ी के साथ ही पहनना चाहिए। इस तरीके के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट साइज को शेप में रखता है जो देखने में बुरा नहीं लगता। आप खुद भी हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन कर कंफर्टेबल महसूस करेगी।
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs : हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - amazon, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों