Bollywood में इस हफ्ते fashion जगत में काफी हलचल रही। जिसमें हमारी celebs ने एक से बढ़कर एक looks carry किये। वहीं शिल्पा शेट्टी अपने beautiful ethnic piece में नजर आयीं। उनकी ये black साड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
इस बार हमारी celebs ने कुछ नया try करने की कोशिश भी की। वहीं हमारी celebs को ये बात समझनी चाहिये कि उन्हें क्या पहनना चाहिये और क्या नहीं। वहीं bollywood diva माधुरी दीक्षित ने इस हफ्ते हमें best fashion moments भी दिये। चलिये बातते हैं आपको इस हफ्ते red carpet का पूरा analysis.
निमृत कौर अनुश्री रेड्डी के साड़ी में
निमृत कौर के fashion sense की अगर बात की जाये तो वो काफी amazing है। Fashion के मामले में वो इस बार बेहद ही खूबसूरत नजर आयीं। उनके look की बात की जाये तो उनका look काफी शानदार रहा। अनुश्री रेड्डी के इस traditional look में वो बेहद ही stunning नजर आ रहीं थीं।
हमारा verdict
निमृत कौर द्वारा पहना गया ये traditional outfit काफी beautiful था। उनकी साड़ी मानो लोगों का दिल चुरा रही हो। उनके इस look को हमारी तरफ से 9/10 नंबर दिये जाते हैं।
Read more: अब लगाइये अपने face के हिसाब से lipstick shade जो देगी आपको एक sexy look
करीना कपूर सिमर दुगल के ethnic डिजाइन में
बॉलीवुड की खूबसूरत moms में से एक करीना कपूर का look इस बार एकदम stunning नजर आ रहा था। Lakme Fashion Week के दौरान करीना कपूर का ये ethnic piece बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। उनका ये apple green floor length piece एकदम graceful लग रहा था।
हमारा verdict
करीना fashion के मामले में एक true fashion queen हैं। वो अपने outfits को बेहद ही खूबसूरती से carry करतीं हैं। उनका style हमेशा थोड़ा हटके होता है। हमारी तरफ से करीना के इस look को 8/5/10 नंबर दिये जाते हैं।
कायरा अडवाणी मनीष मलहोत्रा ethnic piece में
कायरा अडवाणी के style की वजह से, इस हफ्ते भी हमने उन्हें अपनी इस खास सीरीज का हिस्सा बनाया है। जी हां शायद ही कायरा अपनी dress को लेकर कभी गलत हों। हाल ही में UAE में एक wedding ceremony में कायरा अपने beautiful look में नजर आयीं। उनका ये beautiful ethnic piece मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। वहीं कायरा के अभी तक के सभी looks gorgeous रहे हैं।
हमारा verdict
Dresses को खूबसूरती से carry करने की list में शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे पहले आता था। लेकिन अब इसमें कायरा अडवाणी का नाम भी जुड़ चुका है। वो किसी भी outfits को बेहद ही खूबसरती से carry करती हैं। उनका ये look उनकी personality को बेहद ही suit कर रहा था। उनके इस look को हमारी तरफ से 7.5/10 नंबर दिये जाते हैं।
माधुरी दीक्षित अबु जानी संदीप खोसला के stunning ethnic piece में
हमेशा की तरह इस बार भी माधुरी दीक्षित अपने खूबसूरत look में नजर आयीं। वैसे तो बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित बेहद ही busy celebs में से एक हैं। लेकिन जब बात fashion की हो तो माधुरी दीक्षित हमेशा आगे रहतीं हैं। माधुरी इस बार red carpet पर एकदम stunning look में नजर आ रहीं थीं। उन्होने अबु जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ ये black ethnic piece पहना था।
हमारा verdict
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता माधुरी दीक्षित कितने gowns पहन चुकीं हैं। वहीं जब traditional की बात होती तब माधुरी अपने stunning look में सामने आतीं हैं। उनका ये black ethnic piece बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। उनके इस look को हमारी तरफ से 7.5/10 नंबर दिये जाते हैं।
Read more: बेजान और रूखे बालों ने छीन ली है आपके बालों की beauty? तो try करें ये घरेलू conditioners
शिल्पा शेट्टी तरूण तेहलियानी के beautiful साड़ी में
बॉलीवुड में दोनों ही लोगों की अपनी अलग पहचान है। या यूं कहें की दोनो ही बॉलीवुड के दिग्गज लोगों में से एक हैं। एक तरफ जहां शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की fashion star हैं तो वहीं दूसरी तरफ तरूण तेहलियानी fashion जगत के legendary डिजाइनर हैं। शिल्पा के इस look को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों ही एक दूसरे के लिये बने हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने तरूण तेहलियानी का डिजाइन किया हुआ ये खूबसूरत outfit carry किया था। उनकी ये choice काफी great लग रही है।
हमारा verdict
अगर आप बॉलीवुड की बड़ी celebs में से एक हैं, तो ऐसे में आपके लिये red carpet पर fashion के सभी parameter को high रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब शिल्पा ने कोई गलत look carry किया हो। उनका ये look काफी graceful लग रहा था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों