करवा चौथ का व्रत हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती हैं। वैसे तो आजकल यह व्रत पूरी तरह से फैंसी और महिलाओं के लिए तैयार होने का मौका हो गया है। इस दिन महिलाएं तैयार होती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं। हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि इस दिन वह कुछ ऐसा पहने जिसमें वह खूबसूरत तो लगे ही साथ ही वह अपने पति का दिल भी जीत ले। इसके लिए महिलाएं काफी समय पहले से ही शॉपिंग करनी शुरू कर देती हैं।
इस साल 4 नवंबर को करवा चौथ है, लेकिन अगर आपने अभी तक इस त्यौहार के लिए कोई तैयारी नहीं की है और करवाचौथ के दिन सबसे यूनिक दिखना है तो आपकी ज्वैलरी का परफेक्ट होना बेहद जरूरी है। करवाचौथ के मौके पर यूनिक और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो आपकी ज्वैलरी का परफेक्ट होना बेहद जरूरी है। क्योंकि जूलरी एक ऐसी चीज होती है जो अगर सही पहनी जाए तो काफी अट्रेक्टिव लुक देती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास तरह की जूलरी बता रहे हैं, जिन्हें कैरी कर आप करवाचौथ के दिन काफी स्पेशल दिख सकती हैं।
कलरफुल मेटल नेकलेस
आजकल कलरफुल मेटल वाली जूलरी फैशन में है। करवा चौथ जैसे बड़े और खास त्यौहार के लिए यह जूलरी एकदम बेस्ट है। आपको बता दें कि वैसे तो कलरफुल ज्वैलरी पहनने के कई फायदें हैं लेकिन सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे किसी भी डिजाइन की और किसी भी कलर की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस पहनते ही चेहरे पर शाईन आती है।
पेंडेंट चेन
अगर आप हैवी जूलरी पहनना अवॉइड करती हैं और हल्की ज्वैलरी ही पहननी हैं तो आप बड़े पेंडेंट के साथ हल्की चेन वाली जूलरी पहन सकती हैं। इसे आप हेवी डिजाइन वाले आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की जूलरी के साथ आप भरी भरी लगने के साथ ही क्लासी भी लगेंगी।
इसे भी पढ़ें:अगर पहले करवा चौथ को बनाना हो स्पेशल, अपनाएं यह यूनिक आईडियाज
कैरी करें कलरफुल कंगन
आपके लुक को खास टच देने के लिए कंगन का बहुत बड़ा रोल होता है। करवा चौथ के मौके पर कंगन भी ट्रेडिशनल ही अच्छे लगते हैं। इसलिए आप इस मौके पर रंग बिरंगे खूबसूरत से दिखने वाले कंगन को पहन सकती हैं। यह आपके करवा चौथ लुक को हैवी दिखाने के साथ ही कंप्लीट भी करेंगे।
हैवी रिंग्स पहनना न भूल
करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं सिर्फ अपनी ड्रेस, मेकअपऔर नेकलेस जैसी चीजों पर ही फोकस करती हैं। जबकि रिंग्स पहनकर आप अपने लुक को और भी ज्यादा रॉयल बना सकती हैं। जब आप रात को अपने पति को जल पिलाएंगी तो आपकी उंगलियों साफ दिखती हैं, जो एक पल के लिए आपके पति का मन मोह लेंगी। इसलिए कलरफुल स्टोन वाली रिंग खरीद लीजिए और अपनी उंगलियों को और भी खूबसूरत बनाइए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों