Footwear Latest Designs: जब भी हम किसी आउटफिट को स्टाइल करते हैं, तो इसके साथ मैच करके फुटवियर को जरूर स्टाइल करते हैं। इसकी वजह से लुक भी अच्छा नजर आता है। लेकिन कई बार ज्यादा हील्स या टाइट फुटवियर पहनने की वजह से घुमने से पैरों में दर्द होने लगता है। ऐसे में हम कुछ ऐसी फुटवियर को सर्च करते हैं, जिसे पहनकर हम कम्फर्टेबल फील करें। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लैक सिंपल फुटवियर करें स्टाइल
पैर सुंदर नजर आएं, तो इसके लिए आप ब्लैक सिंपल फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। फुटवियर पहनने के बाद आप कम्फर्टेबल नजर आएंगी। साथ ही, आपको इस फुटवियर को पहनकर अच्छा लगेगा। आप आराम से हर जगह घुमकर आ सकती हैं। इस तरह की फुटवियर आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह पर मिल जाएगी। जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।
ओपन टो डिजाइन वाली फुटवियर
आप बाहर घुमने जा रहे हैं, तो ऐसे में आप ओपन टो डिजाइन वाली फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, इस तरह की फुटवियर हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह की फुटवियर आपको 300 से 600 रुपये में मिल जाएगी। इसमें आप डार्क और लाइट दोनों तरह के कलर ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Open Toe Footwear: हर आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये ओपन टो फुटवियर, ऐसे करें स्टाइल
प्रिंटेड पैटर्न में खरीदें फुटवियर
आप अपने पैरों के दर्द को कम करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप प्रिंटेड पैटर्न वाली फुटवियर को खरीद सकती हैं। इस तरह की फुटवियर पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसे पहनकर आप हर जगह घुम सकती हैं। इस तरह की फुटवियर में नीचे की तरफ प्रिंट वाला डिजाइन मिलेगा। इससे आपके पैरों को भी आराम मिलेगा। साथ ही, यह आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:Footwear For Summer: गर्मियों में धूप की वजह से पैरों में हो जाती है टैनिंग, चूज करें ऐसे फुटवियर
इस बार बाहर घुमने के लिए इन फुटवियर को स्टाइल करें। इस तरह की फुटवियर पहनकर आपके पैरों में आराम मिलेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी। इसके साथ ही, आपको किसी तरह की हील्स या डिजाइनर फुटवियर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके पैर अच्छे लगेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों