Bangles Design: भाई की शादी में बिखेरना है खूबसूरती का जलवा, तो लहंगे के साथ पेयर करें ये बैंगल्स डिजाइन

अगर आपके घर पर भी भाई की शादी है और आप इस शादी में भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं, तो अपने आउटफिट को खूबसूरत बनाने के लिए आप यह स्टाइलिश बैंगल्स डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
image

घर में होने वाली शादी को लेकर अधिकतर महिलाएं पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देती है। ऐसे में बात जब अपने भाई की शादी की हो, तब तो महिलाएं कई महीनों पहले से ही शादी की तैयारी में जुट जाती है। ऐसे में अगर आपके भाई की शादी है और आप अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने आउटफिट के साथ यह खूबसूरत बैंगल डिजाइन शामिल कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

1. खूबसूरत बैंगल डिजाइन

3 (97)

अपने भाई की शादी में पहनने के लिए आउटफिट के साथ यह खूबसूरत बैंगल डिजाइन भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह बैंगल्स डिजाइन आप अपने ट्रेडीशनल आउटफिट या फिर साड़ी के साथ पहन कर बला की खूबसूरत दिख सकती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से इस बैंगल डिजाइन का कलर चुन सकती हैं।

2. ब्रास प्लेटेड स्टोन बीडेड बैंगल्स सेट

1 - 2025-04-07T120413.814

सभी मेहमानों के बीच अगर आप सबसे हटके दिखाना चाहती हैं और भाई की शादी में घर वालों को खुश करना चाहती हैं, तो यह खूबसूरत ब्रास प्लेटेड स्टोन बीडेड बैंगल सेट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे पहन कर न सिर्फ स्टाइलिश लुक क्रिएट करेंगी, बल्कि यह आपके हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देगा। यह सेट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Pacheli Bangles: हाथों में पहनें राजस्थान के फेमस पचेली बैंगल्स, देखें डिजाइन की तस्वीरें

3. मल्टीकलर ब्रास प्लेटेड स्टोन बैंगल्स सेट

2 - 2025-04-07T120415.894

अगर आप मल्टी कलर बैंगल सेट देख रही हैं, तो आपके लिए यह मल्टीकलर ब्रास प्लेटेड स्टोन बैंगल्स सेटबेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इस सेट को अपने पसंदीदा किसी भी आउटफिट या साड़ी के साथ शामिल कर सकती हैं। यह दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ आपके हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देंगी। आप अपने आउटफिट के साथ इन बैंगल्स को मैच कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

4. ब्रास प्लेटेड रेड कलर स्टोनबैंगल सेट

4 (87)

अगर आपको भी बैंगल्स पहनने का बहुत शौक है और आप अपने भाई की शादी में सबसे हटकर दिखाना चाहती हैं, तो आप यह खूबसूरत ब्रास प्लेटेड रेड कलर स्टोन बैंगल सेट भी ट्राई कर सकती हैं। इसे आप अपने आउटफिट के साथ शामिल कर किसी हसीना से कम नहीं दिखेगी। इस खूबसूरत बैंगल सेट को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से इस सेट को खरीद सकती है।

यह भी पढ़ें:Multilayer Gold plated bangles bracelet: अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स ब्रेसलेट, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit:Myntra/leshya/NMII

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP