Gold Hyderabadi Bangles Designs: हाथों में पहनें हैदराबादी गोल्ड बैंगल्स, देखें डिजाइंस

 आप अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए गोल्ड हैदराबादी बैंगल्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें डिजाइन आपको कई सारे मिल जाएंगे। साथ ही, किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
image

खूबसूरत दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले आउटफिट को वियर करते हैं। लेकिन हाथों की सुंदरता को बढ़ाना भी जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक अच्छा दिखाई देता है। इस बार इसे सुंदर दिखाने के लिए हैदराबादी बैंगल्स को स्टाइल करें। इस तरह के बैंगल्स में आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन के बैंगल्स के डिजाइन मिल जाएंगे जो हाथों में पहनने के बाद अच्छे लगेंगे।

व्हाइट कलर के साथ गोल्ड बैंगल्स

Golden bangles

आप अगर गोल्ड के कंगन को पहनेंगी तो आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे। लेकिन अगर आप इसी वर्क को किसी कलर के साथ खरीदेंगी, तो इससे हाथ पहले से ज्यादा अच्छे लगेंगे। इस तस्वीर में नजर आने वाले बैंगल्स में आपको व्हाइट कलर का बेस और गोल्ड का वर्क मिल रहा है। वहीं इसके ऊपर पर्पल और ग्रीन कलर का काम हुआ है। ऐसे में ये बैंगल्स अच्छे लग रहे हैं। आप इसे सूट या साड़ी हर किसी के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएगा।

मल्टी कलर के साथ गोल्ड बैंगल्स

Gold bangles

आप इस तरह के कंगन को मल्टी कलर के साथ खरीद सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स में आपको कलर कई सारे मिलेंगे। इससे आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे। साथ ही इसमें जो वर्क मिलेगा, इससे गोल्ड वाला मिलेगा। इससे कंगन रॉयल नजर आएगा। इस तरह के कंगन में आप चाहें तो एक कलर के साथ भी ले सकती हैं या सिंपल डिजाइन में ले सकती हैं। इससे आपके कंगन अलग नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Kangan Designs:कांच की सस्‍ती और सिंपल चूड़ियों को कंगन के इन डिजाइंस के साथ करें क्‍लब, पाएं महंगे चूड़ी सेट से भी ज्‍यादा अच्‍छा लुक

हैवी वर्क वाले गोल्ड बैंगल्स

Bangles designs (2)

आप पूरे गोल्ड कंगन की जगह इसमें नजर आने वाले डिजाइन के बैंगल्स को खरीद सकती हैं। इसमें आपको पूरे में गोल्ड का वर्क मिलेगा। इससे ये कंगन अच्छा नजर आएगा। साथ ही, इसे पहनने के बाद आपको अलग से चूड़ियां पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी। ये आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Conch Shell Bangles Designs: नवरात्रि और दुर्गा पूजा के लिए खास हैं शंख के डिजाइन वाली ये चूड़ियां

इस बार हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इन बैंगल्स को खरीदें। इससे आपके हाथों की सुंदरता दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, आपको ज्यादा चूड़ियां पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP