Conch Shell Bangles Designs: नवरात्रि और दुर्गा पूजा के लिए खास हैं शंख के डिजाइन वाली ये चूड़ियां

Bangles Designs: हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए आप प्लेन चूड़ियों के साथ में शंख के डिजाइन वाले कंगन हथेली में पहन सकती हैं। इसमें आपको कई फैंसी डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे।
image

हम सभी अपने ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल शंख के डिजाइन वाली चूड़ियों और कंगन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। देखने में यह काफी फैंसी और बोहो लुक देने में मदद करते हैं।

bangle set designs

तीज-त्योहार की बात करें तो नवरात्रि और दुर्गा पूजा आने वाली है। इस मौके पर आप हथेली में कई तरह की शंख के डिजाइन वाली चूड़ियां और कंगन को पहन सकते हैं। तो आइए देखते हैं शंख की डिजाइन वाली चूड़ियां और मैचिंग कंगन के कुछ सेट। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

लटकन वाली शंख डिजाइन चूड़ियां

latkan shell bangles

लटकन के साथ में चूड़ियां आपको कई डिजाइन में देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी ही पुरानी झुमकी या केवल शंख की मदद से चेन बनाकर लटकन की तरह किसी भी पसंदीदा चूड़ी पर लगा सकती हैं। वहीं आपको मार्केट में कई अन्य हैवी डिजाइंस और देखने को मिल जाएंगे।

latkan shell bangle set

इसे भी पढ़ें:Navratri 2024 Kangan Designs: नवरात्रि के मौके पर पतले हाथों पर बेस्ट दिखेंगे चूड़ी के साथ ये खूबसूरत कंगन, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

गोटा-पट्टी के साथ शंख डिजाइन चूड़ियां

gota patti fancy bangles

चूड़ियों में फैंसी डिजाइंस ढूंढ रही हैं तो इस तरह की गोटा-पट्टी लेस वाले डिजाइंस की शंख वाली चूड़ियां हथेली पर सजा सकती हैं। देखने में इस तरह की चूड़ियां काफी खूबसूरत नजर आती हैं। आप चाहें तो गोटा-पट्टी के साथ में ऊन और रिबन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

gota patti fancy bangle set

पर्ल के साथ शंख डिजाइन चूड़ियां

pearl kangan bangles

मोतियों के साथ में शंख डिजाइन की चूड़ियां आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करेगी। इस तरह की चूड़ियों में आपको कंगन और ब्रेसलेट स्टाइल में कई मॉडर्न डिजाइंस की चूड़ियां और हाथफूल देखने को मिल जाएंगे। अगर आप नवरात्रि में इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी कर रही हैं तो केवल एक हाथ में भी इस तरह के हाथफूल ट्राई कर सकती हैं।

pearl kangan bangle set

मिरर वर्क शंख डिजाइन चूड़ियां

mirror work bangles (2)

आजकल मिरर वर्क ज्वेलरी ट्रेंड में है। इस तरह की ज्वेलरी के साथ में आप खुद ही से शंख के अलग-अलग डिजाइंस और कलर्स को चूड़ियों के सेट में लगाकर तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा आपको मार्केट में भी चौड़े डिजाइन के बारीकी से मिरर वर्क और शंख के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

stylish bangles

इसे भी पढ़ें:Red Choori Set Designs: नवरात्रि के त्‍योहार पर सोलह श्रृंगार करते वक्‍त जरूर पहनें लाल चूडि़यों के ये सेट डिजाइंस

bangles

अगर आपको चूड़ियों की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: everstylish, phuljhadi, meesho, kraftedwithhappiness

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP