herzindagi
bandana hair styling tips m

समर्स में हेयरस्टाइल को देना है चिक लुक तो नेहा धूपिया की तरह पहनें Bandana

अगर आप समर्स में अपने आउटफिट के अलावा हेयरस्टाइल से भी एक कूल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप नेहा धूपिया की तरह Bandana को एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करें।
Editorial
Updated:- 2021-03-23, 11:32 IST

जब समर्स का मौसम आता है तो हर लड़की अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयरस्टाइल से भी एक चिक लुक पाना चाहती है। लेकिन हर किसी के लिए तरह-तरह के हेयरस्टाइल करना संभव नहीं होता। ऐसे में अगर आप चाहें तो एक स्टाइलिश और कूल लुक पाने के लिए बंडाना को भी हेयर्स में स्टाइल कर सकती हैं। बंडाना एकदम से आपके लुक को स्पाइसअप करेगा, साथ ही साथ अगर आप चाहें तो बंडाना को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।

इससे आप एक ही बंडाना से कई डिफरेंट लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। हो सकता है कि आपको भी हेयर्स में बंडाना पहनना पसंद हो, लेकिन आपको इसे अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना ना आता हो। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

एमटीवी रोडीज में बतौर गैंग लीडर नजर आने वाली नेहा अक्सर बंडाना पहने हुए नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक बेहद खास होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नेहा धूपिया की तरह बंडाना को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करने के कुछ आईडियाज दे रहे हैं-

फुल हेड रैप लुक

bandana hair styling tips full head

इस लुक में नेहा धूपिया ने बंडाना को फुल हेड रैप लुक में कैरी किया है। यह बंडाना को कैरी करने का एक क्लासी और स्टाइलिश लुक है। अगर आप नेहा धूपिया की फुल हेड रैप लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्कार्फ को तिरछे से आधा मोड़ें और सिर के चारों ओर लपेटें।

इसे जरूर पढ़ें:चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो अपनाएं यह आसान हैक्स

इस समय आप अपने हेयर क्राउन को कवर करें। अब इसे नॉट की मदद से सिक्योर करें और फिर इस नॉट को आप स्कार्फ के अंदर टक करें, ताकि वह बाहर से नजर ना आएं। अगर आप ओपन हेयर लुक रख रही हैं तो फुल हेड रैप लुक में बंडाना पहनना एक अच्छा तरीका है।

बंडाना विद हाफ बन लुक

bandana hair styling tips with half bun

बंडाना की खासियत यह है कि आप इसे ओपन हेयर से लेकर पोनीटेल व बन आदि के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी बंडाना को फ्रंट नॉटेड लुक में हाफ बन लुक के साथ स्टाइल किया है, जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। आप भी अगर चाहें तो हाई पोनीटेल बनाकर या फिर हाई बन या टॉप नॉट बनाकर उसके साथ बंडाना पेयर कर सकती हैं। यह एकदम से आपके हेयरस्टाइल को स्पाइसअप करेगा।

फ्रंट नॉट लुक

bandana hair styling tips frontknot look

अगर आप बंडाना पहनते समय थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप नेहा धूपिया की तरह फ्रंट नॉट लुक से बंडाना स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बंडाना को तिरछा मोड़ें और फिर उसे फ्रंट की जगह पीछे से आगे की तरफ लेकर आएं।

इस दौरान आपको अपने क्राउन एरिया को कवर नहीं करना है। इसके बाद आप फ्रंट से नॉट बांधकर इसे सिक्योर करें। ध्यान रखें कि इस बार आपको नॉट को अंदर से टक नहीं करना है। यह आपको एक बो लुक देगा।

दे हेडबैंड लुक

bandana hair styling tips headband

अगर आप बंडाना से एक चिक या कूल लुक पाने की जगह एक फेमिनिन लुक चाहती हैं तो नेहा धूपिया के इस लुक की तरह बंडाना को स्टाइल करें। इसके लिए आप पहले बंडाना को सिर्फ एक बार फोल्ड करने की जगह पहले दोनों साइड से फोल्ड करें।

इसे जरूर पढ़ें:साड़ी के साथ ट्राई करें यह हेयरस्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

इसके बाद आप तिकोने हिस्से को एक बार फोल्ड करने के बाद दोबारा फोल्ड करें। इसके बाद आप बंडाना को अपने सिर पर पीछे से आगे की तरफ लाएं और फिर फ्रंट से नॉटेड लुक दें। इस तरह आपको एक क्यूट बो लुक हेडबैंड स्टाइल मिलेगा। आप हॉलिडे से लेकर केजुअल डे आउट में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

तो अब आप बंडाना को सबसे पहले किस तरह से स्टाइल करना पसंद करेंगी, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।