भारत एक ऐसा देश है जहां त्योहारों की झड़ी लगी रहती हैं। शायद ही कोई महीना ऐसा होता होगा जब भारत में कोई त्योहार न हो। होली, दीवाली, ईद और क्रिसमस जैसे सभी बड़े त्योहार भारत में धूमधाम से मनाए जाते हैं। इन त्योहारों को खास बनाने में जहां एक तरफ जायकेदार पकवानों की वैरायटी होती है वहीं दूसरी तरहफ फेस्टिवल को ग्लैमरस टच देने के लिए फैशन की चकाचौंध भी होती है। सबसे मजेदार बात यह है कि फेस्टिवल कोई भी हो बॉलीवुड फैशनपरस्त महिलाओं को हमेशा ही कुछ नया, एथनिक और ट्रेंडी देने के लिए तैयार रहता है। फिर चाहे बैकलेस ब्लाउज हो या सीक्वेंस्ड ब्लाउज, जॉ ड्रॉपिंग लेहंगा हो या फिर बारीक एंब्रॉयड्री वाला दुपट्टा बॉलीवुड फैशन में हमेशा कुछ नया मौजूद होता है, जो फेस्टिवल के चार्म को और भी बढ़ा देता है।
इन्ही त्योहारों में एक त्योहार बैसाखी है। भारत में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार को नई फसल उगने की खुशी में मानाया जाता है। लाउड म्यूजिक और मसालेदार व्यंजनों के साथ ही इस त्योहार में ब्राइट कलर्स के एथनिक आउटफिट पहने जाते हैं जिससे भारत की संस्कृति झलकती है। इस बार लोगों के बीच इस त्योहार को धूमधाम से मानाने की तैयारी चल रही है और वहीं दूसरी तरफ टिंसल टाउन फैशन कलेक्शन में भी इस बार बैसाखी पार्टी को ग्लैमरस टच देने के लिए काफी कुछ मौजूद है। वैसे तो इस त्योहार में पीले रंग का अलग ही महत्व है मगर हम आपको आज बताएंगे कि इस त्योहार पर अपने लुक्स को यलो कलर को दूसरे ट्रेंडी कलर्स के साथ कल्ब करके और स्टाइलिश एथनिक अटायर्स के साथ कैसे डिफ्रेंट बना सकते हैं।
स्टार लुक के लिए पहने करीना जैसी साड़ी
करीना कपूर के स्टाइल स्टेटमेंट पर सवाल उठाना बेवकूफी ही कहलाएगा। करीना को एथनिक लुक में कम ही देखा जाता है मगर वह जब भी कुछ एथनिक पहनती हैं तो वह अपने आप ही एक फैशन मोमेंट में बन जाता है। बॉलीवुड की इस बेगम ने हाल ही में भी कुछ ऐसा ही किया। एक ईवेंट में जब करीना फैशन डिजाइन मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई ब्राइट यलो कलर विद पिंक बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर गईं तो लोग उन्हें देखते ही रख गए। इस ईवेंट सबसे ज्यादा उनके ब्लाउज को नोटिस किया गया। करीना ने साड़ी के साथ पिंक कलर का स्टाइलिश ब्लाउज पहन रखा था, जो उनके लुक स्टाइलिश एथनिक बना रहा था। करीना का यह एथनिक अवतार आप भी इस बैसाखी पर ट्राए कर सकती हैं। वैसे आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को डिफ्रेंट ब्लाउजेस के साथ कल्ब करके साल भर अलग अलग ईवेंट में यूनीक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image Courtesy:herzindagi
आलिया का देशी अवतार
आलिया भट्ट को डेनिम जैकट, लैदर स्कर्ट और लगभग सारे ही वैस्टर्न आउटफिट्स में देख जा चुका है। यह बात भी सच है कि आलिया वैस्टर्न आउटफिट्स में काफी जचती हैं। मगर आप उनके एथनिक लुक को भी ओवरलुक नहीं कर सकतीं। कुछ महीने पहले ही आलिया ने अपने एथनिक अवतार से सभी को हैरान कर दिया था। राजस्थान में अपनी दोस्त के वेडिंग फंक्शन में आलिया ने फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ यलो कलर का फ्लोर लेंथ लेहंगा पहना था। आप चाहें तो इस बैसाखी अलिया के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। यह न केवल आपको एथनिक लुक देखा बल्कि आपको लोगों की भीड़ में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने का मौका भी देगा। वैसे यह न केवल बैसाखी की नाटइ पार्टी बल्कि फैमिली लंच के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है।
Read More:अगर दिखना है आलिया की तरह पटाका तो फॉलो कीजिये ये मेकअप टिप्स
Image Courtesy:herzindagi
उवर्शी का यलो लहंगा
आजकल बॉलीवुड में एक नाम छाया हुआ है और वह एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला का । उवर्शी जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी अच्छी फैशनिस्ता भी हैं। किसी ओकेजन में क्या पहनना है यह उन्हें अच्छी तरह से पता है। एक ईवेंट के दौराना उवर्शी द्वारा पहना गया फैशन डिजाइनर सिकंदर नवाजा का डिजाइन किया हुआ गोल्डेन और यलो कॉम्बीनेशन का लहंगा भी आप इस बार बैसाखी पर अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ी भी एक्सपेरीमेंटल हैं तो इस लहंगे को आप ब्रीजी पिंक या बेरी ह्यू कलर के ब्लाउज के साथ क्लब करके पहन सकती हैं। यह लहंगा आपकी बैसाखी की रौनक को तो बढ़ाएगा ही साथ ही अगर आने वाले समय में आपको कोई महंदी फंक्शन अटेंड करना है तो उस में भी आपको डिफ्रेंट लुक देगा।
Image Courtesy:herzindagi
अदिती का एलीगेंट लुक
अदिती राव हैदरी, यह नाम बॉलीवुड में कई वजहों से जाना जाता है। हैदराबाद की नवाब फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली अदिती फैशन के मामले में एक अलग ही रुतबा रखती हैं। बीच वेयर हो या एथनिक वेयर आदिती के उपर सारे स्टाइल जचते हैं। अपनी इसी खूबी के कारण आदिती अब तक कई फैशन रनवे में हिस्सा ले चुकी हैं। बात जब एथनिक लुक की आती है तो आदिती पर यह लुक भी काफी जचता है और उन्हें राजकुमारी की तरह दर्शाता है। अगर आप भी अदिती के लुक को अडॉप्ट करना चाहती हैं तो हालही में फैशन डिजाइनर वासावी शाह के डिजाइन किए गए फ्लोर लेंथ इस आउटफिट में आदिती के इस एलिगेंट लुक को बैसाखी पार्टी के लिए ट्राय करें। इस आउटफिट को हैवी एंब्रॉयड्री वाले दुपट्टे के साथ पेयर अप किया गया हैस, जो आपको पर्फेक्ट फैस्टिवल लुक देगा।
Image Courtesy:herzindagi
शिल्पा की नेयो एथनिक साड़ी
जब भी फिटनेस का नाम आता है शिल्पा शेट्टी ही याद आती हैं मगर केवल फिटनेस के लिए ही नहीं शिल्पा को बॉलीवुड में फैशनेबल एक्ट्रेस के तौर पर भी जाना जाता है। इंस्टाग्राम पर हर वक्त एक्टिव रहने वाली शिल्पा ने शायद ही ऐसा कोई डिजाइनर होगा जिसके आउटफिट्स ट्राय नहीं किए होंगे। स्पेशली साडि़यों का तो शिल्पा के पास अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है। वैसे शिल्पा के पास केवल साडि़यों का अच्छा कलेक्शन ही मौजूद नहीं है उनके पास साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल्स का भी भंडार है। अगर कहा जाए की नेओ एथनिक साड़ी ड्रैपिंग की क्रिएटर शिल्पा हैं तो यह गलत नहीं होगा। जी हां, तस्वीर में आप देख सकती हैं कि शिल्पा ने ब्राइट यलो कलर की साड़ी को कितनी खूबसूरती के साथ ड्रैप कर रखा है। आप भी इस बैसाखी अपने को शिल्पा का यह लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो स्किनी जींस पर साड़ी को ड्रैप कर के एक वाइड बेल्ट के साथ कल्ब कर सकती हैं और इसके साथ हाई हील्स पहन सकती हैं।
Image Courtesy:herzindagi
मीरा राजपूत का एथनिक चार्म
मीरा राजपूत भले ही एक्ट्रेस न हों मगर उनका स्टाइल किसी फैशनेबल एक्ट्रेस से कम नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीरा अलग ही रुतबा रखती हैं और हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं। कभी अपने कमेंट्स तो कभी अपने स्टाइल की वजह से मीरा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। बीते दिनों लंदन में हुए फंक्शन के दौरान मीरा ने यलो एथनिकल लुक को बेहद अलग अंदाज में आजमाया। अगर आप भी इस बैसाखी यलो कलर पर ही स्टिक रहना चाहती हैं और हेड टू टो यलो कलर का एथनिक वेयर ट्राय करना चाहती हैं तो आप केवल यलो कलर का दुपट्टा अपनी ड्रेस के साथ क्लब करें। यह आपको परफेक्ट बैसाखी लुक देगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों