herzindagi
ram mandir inspired fashion

Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्रीराम को समर्पित हुआ फैशन कलेक्शन, देखें अयोध्या राम मंदिर से इंस्पायर हुए ये अद्भुत गहने

सजा है घर गुलशन-सा, क्योंकि आज राम पधार चुके हैं। पूरा भारत 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के साथ भगवान श्री की अयोध्या वापसी का जश्न मना रहा है। ऐसे में फैशन की दुनिया कैसे पीछे रह सकती है। कुछ ब्रैंड्स और बड़े डिजाइनर्स ने इस मौके पर श्रीराम से प्रेरित कपड़े और गहने लॉन्च किए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 18:39 IST

सजा दो कुटिया को दुल्हन-सा, हमारे श्रीराम आएंगे... यह बोल लंबे समय से हर देशवासी के दिल में बसे थे। आज भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह बड़ी धूमधाम से अयोध्या नगरी में संपन्न हुआ। इस समारोह का जश्न हर बच्चे और हर बूढ़े ने मनाया। यह हर हिंदू के लिए एक गर्व की बात है।

इस मौके पर लोगों ने अपनी तरह से भगवान राम का स्वागत किया। अब ऐसे में फैशन की दुनिया कैसे पीछे रह जाती? कई ब्रैंड्स और डिजाइनर नए लॉन्च के साथ आए, जिनके कपड़े और गहने भगवान श्रीराम को समर्पित है। कई ब्रैंड्स की थीम भी अयोध्या मंदिर पर ही आधारित है।

देश भर के कलाकार, डिजाइनर और ब्रैंड्स ने हाथ से पेंट किए गए डिजाइन, 'कलमकारी रूपांकनों', डिजिटल प्रिंट और काफी कुछ इस अवसर पर लॉन्च किया है।  आइए अब हम आपको बताते हैं कि कुछ प्रमुख फैशन और आभूषण ब्रैंड्स के पास अयोध्या राम मंदिर से प्रेरित संग्रहों रे बारे में-

पीपी ज्वैलर्स के पवन गुप्ता ने राम मंदिर से प्रेरित आभूषण लॉन्च किए:

ayodhya ram mandir inspired jewellery

भगवान श्री राम को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पवन गुप्ता के ज्वेलरी ब्रैंड पीपी ज्वैलर्स ने अपना नया अयोध्या कलेक्शन लॉन्च किया है। इसमें राम मंदिर से प्रेरित आभूषण शामिल हैं जो 22 कैरेट सोने, माणिक, पन्ना और कीमती मोतियों जैसे कीमती पत्थरों से बने हैं। इस संग्रह में हार, झुमके, कंगन, अंगूठियां और अन्य कई ज्वेलरी पीसेस शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: सदियों पुराना है इस साड़ी का इतिहास, आप भी जानें बेहद रोचक बातें

अजय भोज ने रामावली संग्रह लॉन्च किया:

पुराने वस्त्रों को पुनर्जीवित करने और उनमें नई जान फूंकने का प्रयास करते हुए, दिल्ली के हैंडलूम रिवाइवलिस्ट अजय भोज ने एक रामावली शॉल डिजाइन किया है जो एक ऐतिहासिक डिजाइन से प्रेरित है। भोज ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमने मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के 180 साल पुराने शॉल के डिजाइन से प्रेरणा ली और इसे असली सोने और चांदी की बनारसी ज़री के काम में बनाया। इसमें श्री राम, जय राम, जय जय राम 1,000 से अधिक बार लिखा गया है।

ज्वेलरी डिजाइनर अंबर परिद्दी सहाय ने सीता राम की नक्काशी वाले स्टड किए लॉन्च:

आभूषण डिजाइनर अंबर परिद्दी सहाय ने एक थीम कलेक्शन पेश किया, जिसमें सीता राम की नक्काशी वाले स्टड, सूर्यवंशी ईयर कफ और धनुष के आकार की बालियां शामिल हैं। उन्होंने अपने कलेक्शन के बारे में बताया, "मैं श्री राम-थीम वाले आभूषणों को कस्टमाइज कर रहा हूं। यह नई पीढ़ी के लिए पारंपरिक आकर्षण को आधुनिक सौंदर्य के साथ मिश्रित करने का एक प्रयास है"।

इसे भी पढ़ें: 6 यार्ड का कपड़ा नहीं, बल्कि भारत के सदियों पुराने इतिहास की कहानी है 'पैठणी साड़ी'

प्रभु भक्ति, एक ऑनलाइन स्टोर ने राम मंदिर संग्रह लॉन्च किया:

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Prabhu Bhakti (@prabhubhakti_official_)

शैली के साथ आध्यात्मिकता के मिश्रण ने Gen Z प्रेमियों के साथ सही तालमेल बिठाया, क्योंकि स्ट्रीट वियर और एक्सेसरीज ब्रैंड्स ने भगवान श्री राम को अपना संग्रह समर्पित किया। प्रभु भक्ति जो कि एक ऑनलाइन स्टोर है, ने हाल ही में राम मंदिर नामक एक नया संग्रह लॉन्च किया, जिसमें भगवान श्री राम के चित्रों के साथ टी-शर्ट, हुडी और स्वेटशर्ट शामिल हैं। ब्रैंड के संस्थापक समस्त अहलावत ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हम युवा पीढ़ी के लिए फैशन को भक्ति से जोड़ना चाहते हैं, यही वजह है कि इस संग्रह को शानदार प्रतिक्रिया मिली है।"

डिजाइनर गौतम गुप्ता ने 'कलमकारी मोटिफ्स' से लदी साड़ियां लॉन्च कीं:

डिजाइनर गौतम गुप्ता बताते हैं, "हमारी पैठणी साड़ी के पल्लू पर राम दरबार की कलमकारी आकृति है। शैली और आध्यात्मिकता का इंटर कनेक्शन Gen Z और मिलेनियल्स दोनों को आकर्षित करता है। इन साड़ियों को उत्सव के अवसरों पर समान रूप से पहना जा सकता है।

भारतीय डिजाइनर नेहा वढेरा ने हाथ से पेंट की गई भगवान श्री राम से प्रेरित साड़ियां लॉन्च कीं:

ayodhya fashion

डिजाइनर नेहा वढेरा ने भगवान श्री राम से प्रेरित हाथ से पेंट की गई साड़ियों का संग्रह लॉन्च किया है जिन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है। डिजाइनर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने इन साड़ियों के माध्यम से श्री राम के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।"

काशी के बुनकरों ने लॉन्च की राम मंदिर के पैटर्न में चंद्रकला साड़ी

काशी के बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव के लिए, राम मंदिर का निर्माण चंद्रकला पैटर्न साड़ी बनाने के पीछे प्रेरणा रहा है। वह कहते हैं, "साड़ी चंद्रकला पैटर्न से बनी है- यह रामजी के समय (बंधानी पैटर्न) की कला है। यह भारतीय रेशम और जरी के मिश्रण से तैयार हुआ है। एक साड़ी बनाने में लगभग तीन महीने लगते हैं क्योंकि चंद्रकला थोड़ी कठिन होती है क्योंकि इसमें किसी मशीन का उपयोग नहीं किया जाता है और इसके हर धागे को सुई उठाकर बनाया जाता है।

 

भगवान श्री राम के इंस्पायर्ड इन कलेक्शन को आप भी देख सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।