मार्केट में कई तरह के डिजाइन या सिंपल ब्रा देखने को मिल जाएगी। ब्रा चुनने के लिए वैसे तो हम कई बातों का खासतौर से ध्यान रखते हैं। किसी भी आउटफिट को सही तरीके की फिटिंग देने के लिए हम तरह-तरह की ब्रा चुनना पसंद करते हैं।
रात को सोने से पहले अक्सर हम ब्रा पहनना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी हम ब्रा पहनकर सो जाते हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह की ब्रा हमें रात को पहनना ही नहीं चाहिए। साथ ही, बताएंगे ब्रा से जुड़े कुछ अन्य हैक्स।
फीटिंग वाली ब्रा क्यों नहीं पहननी चाहिए?
ऐसा नहीं है कि फिटिंग वाली ब्रा पहननी ही नहीं चाहिए, बल्कि हमेशा ब्रा चुनते समय आपको परफेक्ट फिटिंग वाली ही ब्रा पहननी चाहिए। ऐसा सिर्फ दिन के लिए सही रहता है, लेकिन अगर आप सोने जा रही हैं तो ब्रा को पहनना अवॉयड ही करें। वहीं अगर आप ब्रा पहन के सोना चाहते हैं तो फिटिंग की जगह थोड़ा लूज ब्रा पहनें।
इसे भी पढ़ें: Bra Tips: क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?
किस तरह की ब्रा रात को नहीं पहननी चाहिए?
वैसे तो हम फिटिंग वाली ब्रा पहनते हैं, लेकिन रात को सोने के लिए टाइट ब्रा बिल्कुल भी नहीं पहननी चाहिए। इसके लिए आप पैडेड ब्रा, वायर्ड ब्रा या फैंसी डिजाइन की ब्रा नहीं पहननी चाहिए। इसकी जगह आप लॉन्ग ब्रा पहन सकते हैं। इसके अलावा कई बार सोते समय स्ट्रैप भी टाइट होने के कारण चुभने लगते हैं। इससे आपकी त्वचा को कई तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कर्वी बॉडी के लिए ब्रा खरीदते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
फैंसी ब्रा कब नहीं पहननी चाहिए?
अक्सर हम लेस वाली या नेट के डिजाइन वाली ब्रा खरीद लेते हैं, लेकिन बता दें कि रात को सोने के लिए इस तरह की ब्रा बिल्कुल भी सही नहीं होती है। यह न तो कम्फ़र्टेबल होती हैं और न ही स्किन फ्रेंडली। त्वचा को नुकसान पहुंचाने के अलावा यह आपकी बॉडी शेप पर भी बुरा प्रभाव लेकर आ सकती है। रात के लिए आप लूज कॉटन की या स्ट्रेच वाले फैब्रिक की ब्रा पहनें।
अगर आपको ब्रा से जुड़े ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों