herzindagi
Indian actress fashion

यंग गर्ल्स Avneet Kaur के इन 3 ऑउटफिट से लें पार्टी लुक का आइडिया, दिखेंगी ग्लैमरस

Avneet Kaur party dresses: यंग गर्ल्स यदि अपने पार्टी लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो अवनीत के कौर की इन ड्रेसेस से आइडिया ले सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपके ऊपर सबकी निगाहें टिक जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-05-05, 16:30 IST

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। अवनीत आज कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बन गई हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने लुक्स से आए दिन फैंस को इंटरनेट पर इंप्रेस करती नजर आती हैं। उनका हर लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। अवनीत कौर इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं। यंग गर्ल्स अवनीत के लुक्स को काफी रिक्रिएट करती नजर आती हैं।

दरअसल, अभिनेत्री के ड्रेसेस को स्टाइल करने का तरीका काफी यूनिक होता है। इसके अलावा वो अपने हर ऑउटफिट में परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट सेट करती नजर आती हैं। अवनीत के वेस्टर्न लुक्स को बेहद कमाल के होते हैं। यदि आपको भी डीवा का ड्रेसिंग सेंस पसंद आता है तो और आप अपने ऑउटफिट से बोर हो चुकी हैं और कुछ न्यू और ट्रेंडी लुक स्टाइल करने का सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए अवनीत कौर के वार्डरोब से उनकी ग्लैमरस ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं अवनीत कौर की पार्टी परफेक्ट ड्रेसेस लुक्स पर।

अवनीत कौर की पार्टी परफेक्ट ड्रेसेस

बॉडीकॉन गाउन

अवनीत कौर पर्पल कलर के बॉडीकॉन गाउन में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस गाउन के फ्रंट में स्लिट डिजाइन है। ऐसे में यह और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। आप इस गाउन के संग कोई भी गोल्डन कलर के इयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को कर्ल करके ओपन रखा जा सकता है। जबकि मेकअप को आप ग्लॉसी टच दें। ऐसे में आपका लुक नाइट पार्टीज के लिए तैयार है।

avneet kaur gown

मिनी स्कर्ट-टॉप

इस तरह की मिनी स्कर्ट-टॉप पार्टी के लिए बेस्ट रहता है। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक पार्टी में सबसे बोल्ड नजर आएगा। यंग गर्ल्स के लिए अवनीत का ये लुक बेस्ट है। ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट के संग रेड कलर का डीपनैक ट्रांसपेरेंट टॉप शानदार लग रहा है। इसके संग आप स्ट्रेट हेयर, बोल्ड मेकअप रखें। साथ में ब्लैक कलर की हाई हील्स आपको पार्टी परफेक्ट लुक देगी।

ये भी पढ़ें: यंग गर्ल्स को वेडिंग सीजन में दिखना है फैबुलस, अवनीत कौर के एथनिक लुक्स हैं बेस्ट चॉइस

avneet kaur hot looks

रेड शार्ट ड्रेस

अगर आपको पार्टी में बस आपका ही जलवा दिखाना है तो उसके लिए आप अवनीत कौर की रेड शार्ट ड्रेस को कैरी करने बिल्कुल नहीं भूलें। इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ग्लैमरस दिखेगा। इस ड्रेस के संग आप पोनी हेयर स्टाइल पेयर करें। मेकअप को आप ग्लिटरी रख सकती हैं। साथ में, मैचिंग हील्स आपको काफी इंप्रेसिव लुक देगी। एक्ट्रेस की इस ड्रेस को आप डे और नाइट दोनों पार्टीज में पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ऑफिस के लिए बेस्ट हैं अवनीत कौर के ये कुर्ती डिजाइन

avneet kaur red dresses

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/avneet kaur

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।