Ahoi Ashtami Suit Designs: अहोई अष्टमी दिखेंगी स्पेशल लुक के लिए वियर करें ये अनारकली सूट, देखें डिजाइंस

Ahoi Ashtami Suit Designs: अहोई अष्टमी के मौके पर स्पेशल लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइन वाली अनारकली सूट का चुनाव कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
image
Ahoi Ashtami Suit Designs: कई सारे खास त्यौहारों पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अहोई अष्टमी आने वाली है और इस मौके पर भी महिलाएं साड़ी वियर करना पसंद करती हैं। लेकिन, इस खास मौके पर अगर आप स्पेशल लुक चाहती हैं तो आप अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। अनारकली सूट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले अनारकली सूट दिखा रहे हैं जो आप अहोई अष्टमी के वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

प्रिंटेड अनारकली सूट

anarkali suit designs

स्पेशल लुक के लिए आप इस तरह का प्रिंटेड अनारकली सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस अनारकली सूट में बेहद ही खूबसूरत प्रिंट करके डिजाइन बनाया हुआ है। जो आपको इस सूट के बॉर्डर पर देखने को मिलेगा। इस तरह का सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

गोटा अनारकली सूट

gota work anarkali suit designs

यह गोटा वर्क अनारकली सूट भी आप इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस अनारकली सूट में बेहद ही खूबसुरत गोटा वर्क और ये रेड कलर में है। इस सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और ये सूट अहोई अष्टमी पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

Anarkali Suit designs (2)

अगर आप रेड में कुछ न्यू पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले अनारकली सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

bandhani print suis deisgns

इस तरह का बंधनी प्रिंट सूट भी आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में भी आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट

Sequence Work Anarkali Suit

यह सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट भी आप अहोई अष्टमी पर वियर कर सकती हैं। इस सूट में सीक्वेंस वर्क किया हुआ है साथ ही ये ब्लैक कलर में है। वहीं इस तरह के सूट को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। यह सूट आप आसानी से बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप चोकर या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Navratri 2024 Dupatta Fashion: नवरात्रि में प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे मल्टी-कलर के ये खूबसूरत दुपट्टे

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra, ethnicrace, aza fashions, tatacliq, queensuits, basic crafts

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP